Corona

15-18 वर्ष के बच्चे के लिए Child Vaccination Register kaise kre

प्रधान मंत्री के 25 दिसंबर को ऐलान किया था के 3 जनवरी 2022 से 15-18 वर्ष के बच्चो के लिए वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया जाएगा । अब यह समय आ गया है तो आप आज ही आपने Child Covid vaccine Slot Book कर सकते है । Child Vaccination Register kaise करे इसकी पूरी जानकारी आपको देना जा रहे है । हेलो दोस्तों , यह आपके लिए बहुत ही खुशी की बात है के नए साल की शुरुआत पर बच्चो की Corona Vaccine लगाना शुरी हो गया है । तो अगर आप बच्चो की Child Corona vaccine लगाना चाहते है तो आपको पहले Child Covid Vaccine slot book करना होगा । तो यह Child Vaccination ke lie register kaise kre के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े ।

Child Corona Vaccine in Hindi

देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना फैल चूका है । ऐसे में और कोरोना महामारी (कोविड-19) की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार ने 3 जनवरी से 15-18 साल के बीच के युवाओं के लिए टीकाकरण प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। सरकार के निर्देश के मुताबिक अब से वैक्सीन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। CoWIN ऐप के माध्यम से स्लॉट आरक्षण किया जा सकता है।

बच्चो की कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • 10 कक्षा का सर्टिफिकेट ( यह तब चाहिए होगा अगर आधार कार्ड नहीं है )
Online Child Vaccination Register Process In Hindi

वैक्सीन के लिए बुकिंग कैसे करे – Child Corona Vaccine Online Registration

Child Vaccination Register kaise kre यह बहुत आसान है बस इसके लिए निचे बताए आसान स्टेप फॉलो करे :-

  • 15 से 18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण के लिए जगह आरक्षित करना बहुत आसान है, इसलिए सबसे पहले आपको CoWIN आवेदन पर जाना होगा।
  • वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले https://www.cowin.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं
  • यहां बच्चों के माता-पिता को मोबाइल फोन नंबर दर्ज करना होगा जिसके बाद एक ओटीपी जनरेट होगा।
  • मोबाइल नंबर और ओटीपी से आपको Cowin App लॉगिन करना है
  • जब आप नया पेज खोलते हैं, तो आपको बच्चे के बारे में जानकारी देनी होगी, जैसे: नाम और उम्र।
  • आधार कार्ड या फिर 10 वीं class का आई कार्ड देना होगा
  • इन ऑपरेशनों के बाद पूरी प्रक्रिया पूरी की जाएगी और रिकॉर्डिंग की जाएगी।
  • आप ऐप में विकल्प 15+ पर जाकर स्लॉट आरक्षित कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको नजदीकी वैक्सीन सेंटर सेलेक्ट करना है और अपनी सुविधा के अनुसार डेट / टाइम सेलेक्ट करना है .
  • इसके बाद आप अपने सिलेक्टेड समय पर जाकर बच्चे का वैक्सीन टिका लगवा सकते है
यह जरूरी नहीं के आपको Online Child vaccine register करना ही है । आप अपने नजदीकी Corona Vaccine centre पर डायरेक्ट भी जाकर Child Vaccine dose ले सकते है । हाँ पर साथ में अपने ऊपर बताए अनुसार documents अवशय लेकर जाए ।
Child Vaccine Registration Offline Process

15-18 साल के बच्चों को कौन सी वैक्सीन मिलेगी?

वर्तमान में, भारत बायोटेक का कोवैक्सिन भारत में एकमात्र टीका है जो 15-18 वर्ष की आयु के बच्चों को दिया जाएगा। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘भारत बायोटेक का कोवाक्सिन एकमात्र कोविड-19 वैक्सीन है, जो फिलहाल 15-18 साल के बच्चों को दिया जाएगा, जिन्हें 3 जनवरी से टीका लगाया जाएगा।

इसके इलावा Covaxin vaccine dose भी दी जा सकती है ।

सवाल-जवाब (FAQ)

क्या मैं Co-WIN पोर्टल के माध्यम से COVID-19 टीकाकरण के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकता हूँ?

हाँ, आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से को-विन पोर्टल में लॉग-इन करने के बाद को-विन पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

क्या Child Corona vaccine registration हो गया है ?

1 जनवरी से baccho ki covid vaccine ki Booking शुरू हो गया है ।

Child covid vaccine online booking कैसे कर सकते है ?

आप डायरेक्ट https://www.cowin.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं। किसी मोबाइल से रजिस्टर करे और अपने आधार कार्ड का नंबर दर्ज करे । अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप 10 कक्षा की मार्क शीट भी अपलोड कर सकते है । इसके बाद 15+ का age Group select करके Covid vaccine booking करे ।

निष्कर्ष

तो अब आपको Baccho ke lie corona vaccine dose booking की जनकती मिल गया होगा । अब भी आज ही अपने बच्चो के लिए Child vaccine Slot book कर सकते है । Child covid vaccine booking पुरे देश में शुरू हो चूका है । आप online child corona vaccine booking कर सकते है । साथ ही आप डायरेक्ट नजदीकी corona vaccine centre पर जा के भी Child covid vaccine ले सकते है । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यवाद ।

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago