क्या है इस पोस्ट में ?
क्या अपने corona vaccine लगवा लिया है । क्या आपको hospital या camp में corona vaccine certificate issue नहीं किया है ? आप अपना Corona vaccination certificate online download कर सकते है । अगर आपने डायरेक्ट किसी हॉस्पिटल या अयोयित corona vaccination camp में टीकाकरण कराया है और वहां पर आपको कोरोना वैक्सीन certificate नहीं दिया है । तो कोई बात नहीं अब आप अपने mobile से भी online covid vaccine certificate download कर सकते है । आइए तो जानते है क्या है process डाउनलोड करने का ।
बहुत से लोकल और रूलर एरिया के लोग डायरेक्ट किस सरकारी हॉस्पिटल या किसी corona vaccination camp जे जाकर टीकाकरण कराते है । बहुत से बार ऐसा होता है के Corona vaccine तो लगा दिया जाता है , पर इस वक्सीनेशन का covid वक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं दिया जाता । जिसके कारन बहुत से लोगो को अपना 1st कोरोना vaccine certificate नहीं मिल पाता।
यह भी पढ़े :- Corona vaccination अपॉइंटमेंट बुकिंग करे अपने मोबाइल से
Corona टीकाकरण प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करे ?
How to download corona vaccination certificate online ?
अगर आपको अपने टीकाकरण करना का vaccination certificate issue नहीं हुआ है तो आप online corona vaccination certificate download कर सकते है । आप दो तरीक़े से covid online vaccination certificate print कर सकते है :-
1 मोबाइल नंबर से कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करे
Download corona vaccination certificate using Mobile number
आप अपने मोबाइल नंबर से निचे बताए Apps से डाउनलोड कर सकते है :-
- CoWin App
- उमंग ऐप
- आरोग्य ऐप
- Digi-Locker App
2 बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर के डाउनलोड करे
Download corona vaccination certificate without Mobile number
अगर आपको अपने register mobile number का पता नहीं है तो आप अपने Corona vaccination Beneficiary आईडी से भी डाउनलोड कर सकते है ।
- Umang App
- Co-Win App/website
यह भी पढ़े :- 2021 में सैनिटाइजर बेचने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता है या नहीं ? sanitizer licence apply
Co-Win app से Corona vaccination certificate डाउनलोड करे
Download Corona vaccine certificate using Co-win App
आप अपना Corona vaccine certificate download using Cowin app से भी कर सकते है । इसके लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
- सबसे पहले Co-Win Website link पर क्लिक करे ।
- यह आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है । जो अपने corona vaccine लगाने पर हॉस्पिटल या कैंप में दिया था ।
- मोबाइल नंबर फिल करके Get OTP पर क्लिक करे ।
- अपना मोबाइल पर आया OTP फिल करे ।
- अब आपको Co-win अप्प का डैशबोर्ड दिखाई देगा ।
- यह आपको आपके हुए कोरोना वक्सीनेशन का रिकॉर्ड दिखाई देगा ।
- आपको पहले और दूसरे वक्सीनेशन के लिए अलग अलग कॉलम दिखाई देंगे ।
- इन्ही कॉलम के अंत पर Download का ऑप्शन दिखाई देगा ।
- यह पर क्लिक करके आप अपना Corona vaccination certificate download कर सकते है ।
- यह corona vaccine certificate PDF format में होता है । आप ऐसे अपने मोबाइल में सेव कर सकते है नहीं तो प्रिंट करा भी अपने पास रख सकते है ।

आरोग्य सेतु ऐप से Corona vaccination certificate डाउनलोड करे
Download Covid vaccination certificate using Arogya Setu App
आप चाहो तो Corona vaccination certificate download using Arogya setu app से भी कर सकते हो । आरोग्य सेतु ऐप से कोरोना वक्सीनेशन सर्टिफिकेट download करने का तरीका थोड़ा अलग है । इसके लिए आपके पास Corona vaccination beneficiary ID होना लाजमी है । यह आपको आपके वक्सीनेशन डोज लगने के बाद को मोबाइल पर SMS आता है । वहाँ से मिल जाएगी । Arogya setu app se corona vaccine certificate download करने लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
- अपने मोबाइल पर latest Arogya Setu App डाउनलोड करे ।
- ऐप में दायीं तरफ CoWIN का ऑप्शन दिखाई देगा । इस पर क्लिक करे ।
- निचे 4 ऑप्शन दिखाई देंगे । यह से Vaccination Certificate ऑप्शन सेलेक्ट करे ।
- अगले स्टेप में आपसे Beneficiary आईडी पूछी जाएगी । अपनी Corona vaccination beneficiary ID फिल करे ।
- GET CERTIFICATE पर क्लिक करें।
- आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड होकर आपके मोबाइल में सेव हो जाएगा ।

डिजिटल लाकर से डाउनलोड करे ?
Download Carona vaccination certificate with Digi-locker
- सबसे पहले Digi-Locker app इनस्टॉल करे ।
- इसके बाद नाम, जन्मतिथि, लिंग, सुरक्षा पिन, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और ईमेल आईडी अदि डिटेल दर्ज करके रजिस्टर करे ।
- अगर अपने पास पहले से Digi-locker आप इनस्टॉल है और रजिस्टर है तो डायरेक्ट लॉगिन करे ।
- ऐप के डैशबोर्ड पर Central Government tab पर क्लिक करे।
- अब Ministry of Health and Family Welfare (MoHFW) ऑप्शन पर क्लिक करे ।
- यह आपको Vaccine Certificate link दिखाई देगा । इस पर क्लिक करे ।
- फॉर्म में अपनी 13 अंक की Beneficiary ID दर्ज करे और Download Vaccination certificate पर क्लिक करे ।
- आपका Corona vaccine certificate आपके मोबाइल में PDF file के रूप में सेव हो जाएगा ।
यह भी पढ़े :- [2021] अब आपका राशन कार्ड आपके मोबाइल पे। Mera Ration App download
उमंग ऐप से डाउनलोड करे
Download Covid vaccine certificate from Umang App
- अपने मोबाइल पर Umang App download करे और लॉगिन करे ।
- ऊपर आपको search bar में “What’s New” सेक्शन दिखाई देगा । इस पर क्लिक करे ।
- इसके अंदर आपको CoWIN tab दिखाई देगी । यहाँ पर Download Vaccination Certificate ऑप्शन पर क्लिक करे ।
- अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। आपके मोबाइल पर OTP आता है । इसे भी दर्ज करे ।
- लाभार्थी के नाम से Covid vaccination certificate की पुष्टि करें और Vaccine certificate download करे ।
2nd कोरोना डोज़ सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे ?
Download 2nd Corona vaccination certificate online
अगर आपने अपना second corona vaccination injection भी ले लिया हो तो आप यह 2nd corona vaccination certificate download भी ऑनलाइन ही कर सकते है ।
Second covid certification डाउनलोड करने लिए भी वही first डोज़ certificate download करने वाला ही process है । आप आपने मोबाइल नंबर या beneficiary ID से किसी एक से डाउनलोड कर सकते है ।
आप ऊपर बताए किसी भी तरीक़े से अपना final corona vaccination certificate download कर सकते है ।
निष्कर्ष
हम आशा करते है कि इस आर्टिकल से आप को Corona वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे ? Download Corona vaccination सर्टिफिकेट without mobile number . Download covid-19 vaccination certificate with mobile App . अदि की पूरी जानकारी मिल गयी है । इसी प्रकार की किसी और जनकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।
आप अपने सुझाव और सवाल निचे कमेंट कर सकते है । ज्यादा जानकारी के लिए हमारे साथ सोशल मीडिया पर जुड़े।
धन्यवाद ।

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us