Cyber Crime Law

ऑनलाइन साइबर क्राइम की रिपोर्ट कैसे करे ? Check Cyber Crime Complaint Status | Online Cyber Crime Complaint Kaise Kre

Online Cyber Crime Complaint Kaise Kre :- देश में Cyber crime बहुत बाद गया है । जिसके करना बहुत से लोग इस के शिकार होते है । पर यह लोग समाज में अपनी बदनामी के कारण पुलिस के पास कोई Cyber Crime report भी नहीं करते । पर अगर हम आपको कहे कि आप अपनी पहचान बताए बिना online cyber crime report दर्ज करा सकते है । हाँ जी , आप अपनी पहचान गुपत रख के Cyber Crime shakayat kar सकते है । तो आइए जानते है , Cyber crime report file kaise kre ? Online Cyber Crime Complaint Kaise Kre की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े ।

कब कर सकते है Cyber Complaint

यह पर क्राइम ऑनलाइन , इंटरनेट, Fake call , Spam mail से होता है इसको ही Cyber Crime कहा जाता है ।इसके तहत इंटरनेट की मदद से क्रेडिट कार्ड चोरी, जबरन वसूली, पीछा करना और पोर्नोग्राफी जैसे अपराध किए जाते हैं।किसी की वेबसाइट हैक करना या सिस्टम से डेटा चोरी करना, ये सभी तरीके साइबर क्राइम की श्रेणी में आते हैं।

और इलावा किसी की निजी तस्वीरों , वीडियो कोई शेयर करना , ब्लैक मेल करना , Social प्लेटफॉर्म पर गलत मैसेज , अफवाह फैलाना अदि को भी Cyber crime कहा जाता है । आप इन सभी मामलो में Cyber cell ko complaint कर सकते है ।

साइबर क्राइम क्या होता है , किस किस प्रकार से साइबर क्राइम होता है । साइबर क्राइम किस भारतीय कानून के अंतर्गत आता है । इसकी पूरी जानकारी अहम अपने पिछले आर्टिकल में दे चुके है । पूरी जानकारी के लिए पिछले आर्टिकल जरूर पढ़े । लिंक निचे है ।

Cyber Crime Kya hai ?

Cyber Crime Report करने से पहले क्या करे ( Remember these Register Cyber Crime Report )

हाँ , आपके लिए यह जान लेना बहुत जरूरी है के अगर आप किसी की Cyber cell me complaint करना चाहते है तो आपको क्या तैयारी करना है । Cyber crime की रिपोर्ट बहुत बार पहचान छुपा के गुपत तरिके से की जाती है । कोई भी ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर समाज में अपनी बदनामी के दर से कंप्लेंट नहीं करता । इसी के लिए ही National Cyber Crime Reporting Portal की शुरुआत की गयी है । अगर आप भी साइबर क्राइम रिपोर्ट करना चाहते है तो पहले निचे दिए बाटे धयान में रखे :-

Fake Call, SMS, Mail आने पर

अगर कोई Fake या फर्जी Bank Call करता है तो पहले उसका नंबर नोट करे । इसके इलावा हो सके तो फ़ोन में Call recording भी चालू कर ले । इसको आप प्रूफ के तौर में Cyber Crime complaint attachment में add कर सकते है ।

और Fake SMS या Spam Mail के मामले में मैसेज या मेल को सेव कर ले । इसका प्रिंट आउट निकल ले । नाम , नंबर , लोकेशन , वेबसाइट लिंक अध्कि को नोट कर ले । डेट और टाइम भी नोट करे ।

अश्लील वीडियो या फोटो शेयर करने पर

अश्लील वीडियो या फोटो शेयर करने पर यह स इशारे किया है , जैसे मेल , SMS , MMS , सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म , यूजर अकाउंट नंबर , डेट , टाइम अदि को नोट करे । बहुत बार ऐसा होता है के बाद में कंटेंट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से रिमूव कर दिया जाता है । इसके लिए सेफ्टी और Cyber crime proof के लिए इसका स्क्रीन शॉट अपने पास सेव कर ले । जो के बाद में Cyber cell के पास as a proof पेश किया जा सकता है ।

सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट

अगर कोई Social media पर आपके निजी तस्वीरों , वीडियो को आपकी अनुमति के बिना शेयर करता है । या कोई आपके लिए सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट , रिपोर्ट करता है तो उसका अकाउंट नंबर , पोस्ट लिंक अदि सेव करे और स्क्रीन शॉट भी सेव कर ले । अगर कोई चैट में धमकी या गलत कमेंट , वीडियो शेयर करता हो तो भी इसको सेव करके रखे । जल्दबाजी या बदनामी के डर से अपना अकाउंट कभी भी डिलीट न करे ।

Blackmail Call, SMS

ब्लैकमेल या धमकी वाले मैसेज , कॉल , चैट , मेल अदि के रिकॉर्ड पूरी तरह से सेव रखे और कभी भी panic न हो । और न ही किसी के झांसे में आने को कोशिश करे । अगर कॉल, मैसेज पर फिरौती की बात करता है तो भी इसको रिकॉर्ड कर ले ।

Website , Account Hack होने पर

वेबसाइट, अकाउंट हैक करना या डाटा चोरी करना भी Cyber crime category में आता है । ऐसा होने पर वेबसाइट लिंक , डोमेन नाम , होस्टिंग अदि के बारे में पूरी डिटेल नोट क्र ले । इसे आपको cyber crime complaint report file करते समय प्रूफ के तौर पर साथ में अटैच करना होगा ।

ऑनलाइन शॉपिंग या Payment Fraud

ऑनलाइन शॉपिंग या पैसे की ठग्गी होने पर भी आप Cyber cell me complaint कर सकते है । इसके लिए पहले आपको जो भी ऑनलाइन पेमेंट या शॉपिंग के लिए वेबसाइट लिंक था उसको सेव कर ले । जो भी आपको ऑनलाइन पेमेंट लिंक मिला था या Fake Fraud payment receipt generate हुआ है इसको भी आप Cyber crime report register करते समय साथ में attach कर सकते है ।

Categories of Cyber Crime Complaint Report

National Cyber cell ने Cyber क्राइम रिपोर्ट्स को दो भागो में बांटा है । यह औरतो / बच्चो के लिए और बाकि अन्य Cyber crime के लिए ।

महिलाओं या बच्चों से संबंधित अपराध ( Woman / Child Cyber Crime Complaint )

  • बाल अश्लीलता (सीपी)
  • बाल यौन शोषण सामग्री (सीएसएएम) – दुर्व्यवहार या शोषण वाले बच्चे की यौन स्पष्ट छवियों (किसी भी रूप में) वाली सामग्री
  • मुखर यौन सामग्री (जैसे बलात्कार/सामूहिक बलात्कार)

अन्य साइबर अपराध ( other cyber Crimes )

  • अन्य साइबर अपराधों की रिपोर्ट करें
  • मोबाइल अपराध
  • सोशल मीडिया अपराध
  • ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी
  • साइबर तस्करी
  • रैंसमवेयर
  • हैकिंग

Online Cyber Crime Complaint Kaise Kre

File Cyber Crime Complaint Step 1
Choose Cyber Crime Complaint Category (Step 2)

Choose Cyber Crime Report Category

  • अगले पेज पर आपको Report Cyber Crime Related to Women/Child या Report Other Cyber Crime में से सेलेक्ट करना है ।
  • यहां वोमन या बच्चो के रिलेटेड साइबर क्राइम रिपोर्ट आप डायरेक्ट Without Account कर सकते है ।
Cyber Crime Complaint Online Without Login (Report Anonymously) Step 3
  • किसी अन्य साइबर क्राइम रिपोर्ट करने के लिए आपको अकाउंट बनाने और लॉगिन करने की जरूरत होता है ।
Cyber Portal Citizen Login

Write and Upload Cyber Crime Details

  • इसके बाद आपको साइबर क्राइम कंप्लेंट फॉर्म पर टाइप , डेट , टाइम , स्टेट , पुलिस स्टेशन , प्लेटफॉर्म नाम अदि के बाद Next बटन पर क्लीक करना है ।
  • अगले फोम पर आपको साइबर क्राइम दोषी की डिटेल जिसमे आपको नाम , अकाउंट नंबर , ईमेल , मोबाइल अदि जो भी जानकारी आपके पास है।
  • इसके इलावा यहां पर आपको प्रूफ के रूप में आप ऑडियो वीडियो , तस्वीरें , स्क्रीन शॉट अदि अपलोड कर सकते है।
  • अगले पेज पर आपकी दर्ज की डिटेल पर Cyber Crime Complaint Preview दिखाई देता है ।
  • Submit Cyber Crime Complaint पर क्लीक करे ।
  • आपको आपका Cyber Crime Complaint number नंबर दिखाई देगा। इसको कहि पर नोट कर ले ।
  • यह कंप्लेंट नंबर बाद में आपको साइबर क्राइम Cyber Crime Complaint Status Track करने के काम आएगा ।

शिकायत स्टेटस कैसे चेक करे ? Check Cyber Crime Complaint Status Online

  • आप जब कोई Cyber complaint करते है तो आपको Cyber Crime Complaint report number मिलता है ।
  • इसको यूज़ करके आप अपना Cyber Complaint Status check कर सकते है ।
  • सबसे पहले @cybercrime.gov.in पर जाए और लॉगिन करे ।
  • यह पर आपको “Check Status” टैब दिखाई देगा । इस पर क्लिक करे ।
  • Cyber Complaint ID नंबर या रिक्वेस्ट डेट से सर्च करे।
  • अब आप अपनी शिकायत की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक कर सकेंगे

सवाल / जवाब ( FAQ )

यदि मैं एक भारतीय नागरिक हूं लेकिन किसी विदेशी नागरिक या कंपनी द्वारा ऑनलाइन/साइबर स्पेस में पीड़ित हूं तो क्या मैं शिकायत दर्ज कर सकता हूं?

हाँ, आप पोर्टल पर सभी प्रकार के साइबर अपराध से संबंधित शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

मेरे द्वारा शिकायत की रिपोर्ट करने के बाद क्या होता है?

पोर्टल पर रिपोर्ट की गई शिकायतों को शिकायत की रिपोर्ट करते समय आपके राज्य/संघ राज्य क्षेत्र के चयन के आधार पर संबंधित राज्य/संघ राज्य क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों द्वारा नियंत्रित किया जाएगा।

क्या मुझे सूचित किया जाएगा कि मेरी शिकायत सफलतापूर्वक सबमिट कर दी गई है?

हां, एक बार आपकी शिकायत दर्ज हो जाने के बाद, आपको पोर्टल में ही एक पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा। यदि आपने पोर्टल पर उपलब्ध “रिपोर्ट एंड ट्रैक” विकल्प या “रिपोर्ट अदर साइबर क्राइम” सेक्शन के माध्यम से शिकायत दर्ज की है, तो आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई- पर एक शिकायत संदर्भ संख्या के साथ एक एसएमएस और एक ई-मेल प्राप्त होगा।

क्या मैं अपनी शिकायत की स्थिति की जांच कर सकता हूं?

यदि आपने पोर्टल पर उपलब्ध “रिपोर्ट एंड ट्रैक” विकल्प या “रिपोर्ट अदर साइबर क्राइम” सेक्शन का उपयोग करके शिकायत की रिपोर्ट की है तो आप अपनी शिकायत की स्थिति की जांच करने में सक्षम होंगे। शिकायतकर्ता को एक पावती संख्या प्राप्त होगी जिसका उपयोग पोर्टल पर लॉग इन करके और “स्थिति जांचें” विकल्प पर क्लिक करके शिकायत की प्रगति को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है।

क्या मैं पोर्टल से अपनी शिकायत वापस ले सकता हूँ?

रिपोर्ट महिला/बाल संबंधित अपराध अनुभाग के तहत दर्ज की गई शिकायत को वापस नहीं लिया जा सकता है। रिपोर्ट अन्य साइबर अपराध अनुभाग के तहत दर्ज की गई शिकायत को एफआईआर में बदलने से पहले वापस लिया जा सकता है।

अगर साइबर क्राइम दूसरे राजय में हुआ है तो क्या शिकायत अन्य राज्य में हो सकती है ?

आप ऑनलाइन कहि से भी कहि के लिए Cyber crime Complaint report कर साकेत है । प्रदेश के हर थाने पर आप साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।आप जिले के साइबर सेल प्रभारी या पुलिस अ‍धीक्षक से भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

गुप्त शिकायत कैसे करें?

कोई भी पुलिस मोबाइल नंबर 99775-63904 पर संदेश भेजकर अपनी शिकायत या जानकारी दे सकता है। इसकी निगरानी स्वयं सेवा प्रदाता द्वारा की जाएगी। यह नंबर आम जनता के लिए जारी किया गया है। इस नंबर पर कोई भी शिकायत कर सकता है।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल में आपको online cyber crime complaint kaise kre के बारे में पता लग गया है ? Cyber crime complaint types ? Status check of Cyber crime complaint online ? अदि के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी । इसी पर की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । ज्यादा जानकारी के लिए हमारे साथ सोशल मीडिया पर जुड़े ।

धन्यवाद ।

यह भी पढ़े :- 2021 Indane Gas Connection transfer कैसे करे ? [Indane gas transfer in Lockdown]

2021 में New Bharat gas Connection apply कैसे करे ? [Online/offline gas apply]

HP Gas connection online apply कैसे अप्लाई करे ?

e-rupi kya hai ? अब सर्कार पैसे की जगह आपको eRupi Digital Voucher देगी

कोर्ट मैरिज शर्ते, कहा,कैसे करे ? कितने दिन में शादी रजिस्टर होता है ? Apply Court Marriage in Hindi

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago