क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Online-registration-for-child-Adoption

बच्चा गोद लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण | Online registration for child Adoption @www.cara.nic.in hindi

Online registration for child Adoption :- हेलो दोस्तों जाए के आप जानते है के हमने अपने पिछले आर्टिकल में आपको india में बच्चा गोद लेने के legal process क्या है ? baccha god lene के लिए legal प्रोसेस क्या है? कौन , कहा, कैसे बच्चा गोद ले सकता है । आज हम इस आर्टिकल में आपको बच्चा गोद लेने के लिए Online registration for child adoption कैसे करे की पूरी जानकरी देने जा रहे है ।

बच्चा गोद लेने के लिए कौन अप्लाई कर सकता है ?

बच्चा गोद लेने के कोई भी अप्लाई कर सकता है । इसके लिए आप Online registration for child adoption भी फाइल कर सकते हो ।पर निचे बताई शर्ते पूरी होती हो :-

  • कोई भी भारतीय या NRI या विदेश में रहने वाला बच्चा गॉड लेने के लिए अप्लाई कर सकता है ।
  • शादी के २ वर्ष पुरे होने के बाद शादीशुदा जोड़ा भी बच्चा गॉड लेने के लिए अप्लाई कर सकता है ।
  • सिंगल आदमी या औरत भी बच्चा गॉड लेने के लिए अप्लाई कर सकता है ।
  • भारतीय नागरिक और विदेशी नागरिक के लिए बच्चा गोद लेने के लिए अलग अलग नियम है ।
  • कोई गे भी बच्चा गॉड लेने के लिए अप्लाई कर सकता है ।

इसके बारे में डिटेल जानकरी के लिए हमारे पिछले आर्टिकल पर जाए । वह आपको बच्चा गोद लेने का तरीका क्या है ? कौन , कैसे , किस्से बच्चा गोद ले सकता है । Child adoption types क्या है । पूरी जानकरी के लिए निचे क्लिक करे :-

Baccha god कहाँ से ले ( Child Adopt )

अगर आप किसी बच्चा को गोद लेना चाहते हो तो आप तो तरिके से गोद ले सकते है :-

  • Central Adoption Resource Authority (CARA) से
  • State Adoption Resource Agency (SARA) से

CARA जो के बच्चा गोद देने को सेंट्रल एजेंसी है । वही पर SARA राजय लेवल पे baccha god dene की एजेंसी है । आप दोनों में से किसी के पास भी आपने Child adoption application submit कर सकते है । दोनों ही संस्था छोड़े हुए , अनाथ , परिवारिक सहमति से बच्चा गोद लेने – देने दे आपकी मदद करती है । दोनों ही सरकारी संस्था है तो काम भी लीगल होता है । इस तरह से आपको किसी भी baccha god lene ke legal process में भी दिकत नहीं आती । CARA की वेबसाइट पर जा के आप child adoption application Online register कर सकते हो ।

बच्चे को गोद लेने के कानून ( Child Adoption Act and Rules )

हल में तो india में baccha god लेने के लिए 2 अधिनियम हैं। जिसके बारे में हम निचे बता रहे है :-

हिंदू एडॉप्शन मेंटेनेंस, 1956 (HAMA)

जैसे के नाम से ही ज्ञात होता है यह Hindu Adoption and Maintenance Act, 1956 (HAMA) केवल हिन्दू परिवारों के लिए ही है । HAMA Act 1956 के तहत कोई भी हिन्दू फैमली किसी दूसरे हिन्दू फैमली को Baccha god de सकती है । पर इसके लिए कुछ शर्ते है :-

HAMA Act के तहत अदालत की अनुमति तब देती है जब बच्चे की मां- पिता की मृत्यु हो जाती है या वे संन्यासी हो जाते हैं। इसके अलावा, अगर माता-पिता बच्चे को छोड़ देते हैं या अदालत बच्चे के माता-पिता दोनों को मानसिक बीमार घोषित कर दिया जाता है , तो अदालत को बच्चे को गोद लेने के लिए अनुमति देता है । इस कानून के तहत 15 वर्ष की आयु तक ही बच्चे को गोद लिया जा सकता है।

जुवेनाइल जस्टिस (केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन) एक्ट, 2015

यह latest child adoption Act है । इस Juvenile Justice (Care & Protection of Children) Act, 2015 धर्मनिरपेक्ष अधिनियम के रूप में भी जाना जाता है जो के Care & Protection of Children rules के अंडर आता है। इसके तहत कोई भी , किसी धर्म का विवाहित जोड़ा या कोई अकेला व्यक्ति baccha god le सकता है।

हाँ ,अगर कोई विदेशी , NRI या बाहर का कोई बच्चा गोद लेना चाहता है तो उसको भी इसी JJ Child adoption Act 2015 के तहत ही लीगल पृकिर्या पूरी करना होता है ।

यह भी पढ़े :- जाने नए किराएदार Rent Agreement एक्ट की मुख्य बातें । Model Tenancy Act 2021

Child Adoption Agency कैसे ढूंढे ?

अब आप भी baccha god lene में interested है तो सबसे पहले आपको आपने नजदीकी Baccha god देने वाली संस्था को ढूंढना होगा। आपने nearest child adoption agency find करना बहुत आसान है । इसके लिए आपको कहि जाने की जरूरत नहीं है ।Search Adoption Agency online ही find करने के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-

  • सबसे पहले @cara.nic.in पर जाए ।
  • आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार India map दिखेगा ।
  • आपने स्टेट में नजदीकी किसी भी Child adoption Agency के बिंदु पर क्लिक करे ।
  • आपके सामने आपके स्टेट के सभी CARA registered agencies की लिस्ट ओपन होगी ।
  • यह आपको सभी चाइल्ड एडॉप्शन देने वाली संस्था के मोबाइल , ईमेल एड्रेस आदि की सुचना मिल जाएगी ।
  • आप अपने हिसाब से अपने नजदीकी Child Adoption Centre के साथ संपर्क कर सकते है ।

Online registration for child Adoption (बच्चा गोद लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन)

बच्चा गोद लेने के लिए आप ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते है । यहां पर हम आपको baccha god registration online application कैसे फिल करे के बारे में बताने जा रहे है । Baccha god lene online registration के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-

  • सबसे पहले आपको Cara official website पर जाना है ।वहां पर आपको Online Register का लिंक दिखाई देगा । इस पर क्लिक करे ।
  • नहीं तो आप डायरेक्ट Online Application for Baccha God पर क्लिक करके जा सकते है ।
  • अगले पेज पर आपको Parents : Online Registration Form दिखाई देगा।
  • यह पर आपको अपनी कम्पलीट डिटेल दर्ज करनी है ।
  • सबसे पहले आपको अपना Marital Status फिल करना है ।इसके बाद आपको सेलेक्ट करना है Applicant केटेगरी
  • आगे आपको पर्सनल इनफार्मेशन के साथ अपनी एड्रेस डिटेल , कांटेक्ट डिटेल फिल करनी है ।
  • इसके बाद आपको अपने नजदीकी चाइल्ड एडॉप्शन केयर एजेंसी की डिटेल दर्ज करना है , क्योके वह आपके घर पर होम टूर करते है ।
  • आगे आपको अपनी मर्जी से बच्चा का लिंग , केटेगरी , आयु अदि चुनना होता है । इसके साथ ही आपको ३ राजय चुनने के लिए मिलते है । यहां से आप बच्चा लेना चाहते है.
  • कैप्चा code दर्ज करे और Online registration for child Adoption form सबमिट करे ।
  • इसके बाद आपको Child Adoption एजेंसी से कॉल आता है । इसके बाद आप डायरेक्ट Baccha God देने वाली संस्था के अधिकारी से बातचीत कर सकते हो ।
Online registration for child Adoption
Application form Online registration for child Adoption

यह भी पढ़े :- घर शिफ्ट किया है तो ऐसे करे Gas connection address update | Download Application Form

बच्चा गोद लेने में कितना समय लगता है ?

वैसे तो Adoption regulation 2017 की अनुसूची षिव में सभी कामो के लिए समय निर्धारित किया गया है । पर यह आपके बच्चा चुनने , लेने वाले और देने वाले बच्चो की availability के ऊपर depend होता है । प् रफिर भी निचे दिए अनुसार समय सीमा है :-

  • सबसे पहले आपको online child adoption registration करना होता है ।
  • फिर 30 दिनों के भीतर अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होते है ।
  • इसके बाद चाइल्ड एडॉप्शन सोसाइटी मेंबर आपके गरहर आता है और होम स्टडी रिपोर्ट 30 दिन के भीतर जमा करनी होती है ।
  • इसके बाद, दत्तक माता-पिता को रेफरल के 48 घंटों के भीतर एक बच्चे को बुक करना होगा।
  • एजेंसी बच्चे के बुक होने के 20 दिनों के भीतर चाइल्ड मैचिंग की प्रक्रिया को पूरा करती है।
  • इसके बाद दत्तक ग्रहण एजेंसी को 10 दिनों के भीतर गोद लेने के आदेश की तारीख के लिए अदालत में एक आवेदन दाखिल करना होता है।
  • याचिका दायर करने के बाद अदालत 2 महीने के भीतर आदेश जारी करती है।
  • कोर्ट फैसले की एक कॉपी चाइल्ड एडॉप्शन एजेंसी लेती है और अदालत के आदेश के 10 दिनों के भीतर संभावित दत्तक माता-पिता बच्चा गोद देना होता है ।

यह भी पढ़े :- एटीएम में पैसे अटक गए है तो यहा करे शिकायत । ATM Transaction fail complaint kaise kre

कुल खर्चा बच्चा गोद लेने के लिए

दत्तक ग्रहण विनियम 2017 के अनुसार आपको बच्चा गोद लेने के लिए निचे दिए अनुसार चार्ज देना होता है :-

  • गृह अध्ययन रिपोर्ट के लिए शुल्क यानी 6000/- रुपये। ( child adoption Home Study Charges )
  • द्वितीय चाइल्ड केयर कॉर्पस फीस यानी 40,000 रुपये। जो के आपको बच्चा गोद देने वाली संस्था को देने होते है।
  • आपको प्रत्येक अनुवर्ती मुलाकात के लिए 2000 रुपए देने होते है। बच्चा गॉड लेने के बाद बाद आपके घर पर दो वर्ष तक फ़ॉलोअप लेने के लिए संस्था से आते है । यह साल में ४ बार होता है हर चार महीने में एक बार ।

सवाल / जवाब (FAQ)

मुझे सड़क के किनारे एक बच्चा मिला है; क्या मैं उस बच्चे को गोद ले सकता हूँ ?

नहीं, आप सीधे बच्चे को गोद नहीं ले सकते।
द्वितीय यदि आप किसी परित्यक्त बच्चे को देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता में पाते हैं, तो आप निम्न में से किसी से भी संपर्क कर सकते हैं
(ए) चाइल्ड लाइन (टोल फ्री नंबर-1098)
(बी) स्थानीय पुलिस
(सी) कोई विशेष दत्तक ग्रहण एजेंसी (एसएए)
(डी) बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी)
(ई) जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू)।
नोट: ऐसा करने में विफल रहने पर 6 महीने की कैद या 10,000 रुपये का जुर्माना या के दंड का प्रावधान हो सकता है।JJ Act, 2015 की धारा 32, 33, 34 के अनुसार।

क्या हमें गोद लिए गए बच्चे की जाति, जन्म की तारीख और समय जैसे विवरण मिल सकते हैं?

नहीं, जाति, जन्म की तारीख और समय आदि जैसे विवरण आमतौर पर अनाथ या परित्यक्त के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं।

क्या मुझे अपने रंग और विशेषताओं से मेल खाने वाला बच्चा मिल सकता है?

नहीं, रंग और विशेषताओं के आधार पर मिलान नहीं किया जाता है।आपको बच्चा आपने Online child adoption application में दिए गए डिटेल रेफरल पसंदीदा उम्र, लिंग, पीएपी द्वारा चुने गए राज्य के आधार पर दिखाया जाएगा।

मैं एक ईसाई पुरुष हूं जिसकी शादी एक बौद्ध महिला से हुई है। हम बच्चे को कैसे गोद ले सकते हैं?

हां, किशोर न्याय अधिनियम (सी एंड पीसी), 2015 के तहत किसी भी धर्म के पीएपी बच्चे को गोद लेने के पात्र हैं।

क्या दत्तक माता-पिता के लिए दत्तक बच्चे को संपत्ति हस्तांतरित करना अनिवार्य है?

1) दत्तक ग्रहण की परिभाषा के अनुसार, गोद लिया हुआ बच्चा दत्तक माता-पिता की वैध संतान है, जिसके पास एक जैविक बच्चे के समान अधिकार, विशेषाधिकार और जिम्मेदारियां है।
2)जैसा कि न्यायालय द्वारा गोद लेने का आदेश जारी किया जाता है, दत्तक माता-पिता बच्चे के माता-पिता बन जाते हैं।
3) जैविक बच्चे पर लागू होने वाले विरासत कानून गोद लिए गए बच्चे पर लागू होंगे।

मैं एक अकेला पुरुष हूँ। मैं 40 साल का हूं और एक बच्ची को गोद लेना चाहता हूं। क्या मैं गोद लेने के योग्य हूँ?

हां, एकल माता-पिता गोद ले सकते हैं। एक अकेला पुरुष एक लड़के को गोद ले सकता है लेकिन एक लड़की को नहीं.

क्या किसी धर्म या जाति का व्यक्ति गोद ले सकता है?

हां, JJ(सी एंड पीसी) अधिनियम 2015 के तहत जाति या धर्म के आधार पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

हम एक रिश्तेदार के बच्चे को गोद लेना चाहते हैं। क्या हम इसे कर सकते हैं?

हाँ, यदि आप बच्चे के चाचा या चाची, मामा या चाची, या दादा-दादी हैं या नाना-नानी तो आप दत्तक ग्रहण विनियमों की धारा 51 और 53 के अनुसार गोद ले सकते हैं।

मैं एक नवजात बच्चे को गोद ले सकता हूँ?

नहीं, नवजात शिशु को गोद नहीं लिया जा सकता। प्रत्येक बच्चे को गोद लेने के लिए उन्हें कानूनी रूप से मुक्त घोषित करने की आवश्यकता होती है।
किशोर न्याय (देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के तहत बाल कल्याण समिति के माध्यम से गोद लेने के लिए प्रक्रिया को पूरा होने में आमतौर पर कम से कम दो महीने लगते हैं। इसलिए किसी भी नवजात बच्चे को नहीं रखा जा सकता है।

मैं अपने पति या पत्नी के बच्चे को पहले की शादी से गोद लेना चाहता हूं। क्या इसे मै कर सकता हूँ?

हां, जैविक माता-पिता (माता-पिता) द्वारा पूर्व विवाह से अभ्यर्पित पति या पत्नी के बच्चे, हो सकते हैं सौतेले माता-पिता द्वारा अपनाया गया।
यदि बच्चे की कस्टडी पर मुकदमा चल रहा है, तो गोद लेने की प्रक्रिया उसके बाद ही शुरू की जाएगी। दत्तक ग्रहण विनियम 2017 के विनियम 52 का संदर्भ लें।

क्या जैविक बच्चों वाले माता-पिता गोद ले सकते हैं? यदि हाँ, तो वे कितने बच्चों को गोद ले सकते हैं?

हां, जैविक बच्चों वाले परिवार गोद ले सकते हैं। तीन या अधिक बच्चों वाले जोड़े नहीं होंगे

क्या जैविक माता-पिता अपने बच्चे को वापिस ले सकते है ?

नहीं, एक बार गोद लेने का आदेश दिए जाने के बाद, जैविक माता-पिता का बच्चे के साथ कोई कानूनी संबंध नहीं होता है।

मैं एक इतालवी नागरिक हूं और गोद लेने की मेरी प्रक्रिया भारतीय अदालत में pending है। क्या मुझे इटली में फिर से गोद लेने का कोर्ट का आदेश लेने आवश्यकता होगी?

नहीं, दत्तक ग्रहण Act के नियम 18 और अनुच्छेद 23 के अनुसार Article 2017, भारतीय न्यायालय के न्यायालय के आदेश के बाद CARA द्वारा जारी किया गया अनुरूपता प्रमाण पत्र सभी जगह मान्य होगा ।

What is the waiting period for Cara adoption?

प्रक्रिया को पूरा होने में आमतौर पर कम से कम दो महीने लगते हैं। इसलिए, प्रक्रिया पूरी होने से पहले किसी नवजात बच्चे को गोद लेने के लिए नहीं रखा जा सकता है।

निष्कर्ष

हम आशा करते हैके इस आर्टिकल से आपको Baccha god लेने का क़ानूनी रूल्स और Act क्या है ? यह पर हमने Hindu Adoptions and Maintenance एक्ट, 1956 (HAMA) और Juvenile Justice (Care and Protection of Children) Act, 2015 जिसको JJ Act भी खा जाता है बारे में विस्तार से चर्चा की है । इसके इलावा हमने आपने nearest Child Adoption society find कैसे करे के बारे में जाना है । आपको online file application for child adoption कैसे करते है के बारे में भी जानकरी मिल गयी होगी । इसी प्रकार की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते हो । ज्यादा जानकरी के लिए हमारे साथ सोशल मीडिया पर जुड़े ।धन्यवाद।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच