Voter card apply kaise kare:- हेलो , दोस्तों आज हम बात करेंगे के Votar Card kaise बनवाए ? हमारे से बहुत से दोस्त ऐसे है , जिनके पास अभी वोटर कार्ड नहीं है । और आप जानते है के Votar card 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद ही बनता है । दूसरा जब कोई election पास होता है तभी गांव में या शहर में Election Commission votar card registration camp लगता है । यह पर new votar card application ली जाती है और दूसरे कार्य जैसे votar card correction , Duplicate Votar card issue आदि की अप्लीकेशन भी ली जाती है ।
लेकिन अगर इलेक्शन से पहले कभी भी ऑनलाइन वोटर कार्ड अप्लाई कैसे करे इसकी जानकारी हम इस आर्टिकल में देने जा रहे है ।new voter card kaise apply karen है तो क्या करे ? आज हम इसी बात की पूरी जानकरी देने के लिए यह पर आए है । दोस्तों अगर आपको आपने वोटर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करना है या कोई चेंज करना है, तो कृपया इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े । तो आइए शुरू करते है के Votar card online apply kaise करे । voter id card kaise banaye mobile se कैसे होता है ।
वोटर कार्ड को हिंदी में मतदाता पहचान पत्र कहा जाता है । जो के आपको देश में बालिग होने पर वोट करने का अधिकार देता है ।
8दोस्तों , देश में वोट देने का अधिकार 18 वर्ष से ऊपर के नाबालिग को ही है । इसलिए देश में नाबालिग होने पर Voter card बनाया जाता है । जिससे के उसको vote देने के आदिकार मिल जाता है और Voter बालिग की श्रेणी में आ जाता है ।
Voter id card देश भर में सभी वोट मतदाता के लिए लागु होता है । सभी के votar id card का नंबर यूनिक होता है । जिससे के देश में होने वाले चुनाव में एक मतदाता इस vote card के जरिए अपनी पहचान दिखा कर वोट डालते है । इस Voter card के बिना आप vote nhi दाल सकते ।
वोटर आईडी card आपके पहचान पात्र के रूप में भी जाना जाता है । जो के आपके सभी जगह सरकारी दस्तावेज के रुपए में accept किया जाता है । इसके साथ साथ यह आपके बालिग होने का भी प्रमाण पत्र माना जाता है । voter card apply kaise kare इसके लिए हम आपको निचे बताने जा रहे है ।
वोटर कार्ड बनाने के लिए आपको अपना कोई भी एक प्रूफ देना होता है । आप निचे बताते गए documents में से कोई भी proof voter card apply करने के लिए दे सकते है :-
इसके साथ ही आपकी 2 फोटो भी लगती है ।
कोई भी भारत देशवाशी , जिसकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है वो इस Voter id card के लिए apply कर सकते है । पर है इसके ले कुछ शर्ते है :-
दस्तावेज नाम | वोटर आईडी कार्ड |
Launched by | Government of India |
किसके लिए | सभी 18 वर्ष से ऊपर के भारतीय नागरिक |
Category | Government Documents |
डिपार्टमेंट | Election Commission of India |
Official website | Click here |
आप दो तरीके से वोटर कार्ड अप्लाई कर सकते है । आपको जो भी आसान लगे आप उसी तरिके से voter card apply kar सकते है ।
Offline Voter ID Card Apply का यह तरीका थोड़ा धीमा है । इसके लिए आपको लम्बा इंतजार करना पड़ सकता है । Voter card apply offline process के लिए आपको निचे दिए स्टेप फॉलो करने पड़ते है :-
यह Election commission दुवारा आयोजत voter registration camp के जरिये होता है । पर यह Voter registration camp ज्यादातर election time आने पर ही लगाए जाते है । आपको इसके लिए तब तक का wait करना पड़ता है ।
यह पर आपको अपने नजदीकी Voter id card registration camp में जाना पड़ता है और साथ में आपने डॉक्यूमेंट लेकर जाना पड़ता है । यह पर बैठे आदिकारी आपका Voter id card application form फिल करते है । और आपको इसके बदले एक रसीद देते है । बता दे यह Voter id card registration application का कोई पैसा नहीं लिया जाता ।
एक महीने के भीतर आपका new voter id card आपके दिए हुए पते पर post दुवारा आ जाता है । या फिर कहि पर कैंप लगा के सभी voter card आवेदन करने वालो को Voter id card distribute कर दिए जाते है ।
हाँ जी , इलेक्शन कमिशन ने ग्रामीण और शहरी इलाको में खोले गए Suvidha centre जिसको हम CSC Digital Seva Centre भी बोलते है । वहा पर जाकर भी आप आपने Voter id card registration करा सकते है । Apply Voter Card at Common Service Centre से करना बहुत आसान है । csc se voter card kaise apply kare
आपने साथ आपने ऊपर बताए गए दतावेज carry करे और आपने नजदीकी CSC Suvidha kendar पर जाए । आपने डॉक्यूमेंट जमा करे, CSC VLE आपको Voter id card registration form आपके दुवारा बताई गयी जानकारी के अनुसार फिल क्र देता है । जिसको वो बाद में आपने computer से ऑनलाइन सबमिट कर देता है ।
CSC Digital Seva Centre इसके बदले आपसे कुछ fees charge करता है । जो के सरकारी निर्धारित किये हुए रेट के मुताबिक होती है ।
यह सबसे आसान और तेज तरीका है Voter card apply करने का । इसकी मदद से अब कभी भी , अपने घर पर बैठे ही Voter card apply कर सकते हो । voter card apply kaise kare तो आइए जानते है online voter id card registration करने के क्या क्या steps है :-
अगर आपने आपने Voter card apply किया है , और आप अपने voter id card application status track करना कहते है तो आप इसको ऑनलाइन आपने मोबाइल या लैपटॉप से कर सकते है । Voter card application Status check लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
वोटर आईडी कार्ड को हिंदी में मतदाता पहचान पत्र कहा जाता है । जो के देश में होने वाले सभी प्रकार के इलेक्शन ने वोट डालने के लिए अनिवार्या है ।
EPIC का फुल फॉर्म Electoral Photo ID Card होता है। जो के वोटर कार्ड का unique नंबर होता है ।
हाँ जी , आप बालिग होने पर आपने Voter id card apply कर सकते है ।
हाँ जी , आप www.nvsp.in पर जाए आपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करके online voter card apply कर सकते है ।
एक से ज्यादा वोटर कार्ड अप्लाई करना गैर – क़ानूनी है । इसके लिए आपको जेल भी हो सकती है ।
नहीं जी , अगर आप किसी दूसरे राजय में move होते है तो आपको नया वोटर कार्ड बनाने की जरूरत नहीं है , आपको अपना voter address change करने के लिए आपली करना पड़ता है ।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको वोटर कार्ड कैसे अप्लाई करते है ? voter card apply kaise kare ? वोटर कार्ड अप्लाई करने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ? voter card eligibility क्या है ? Voter card online / offline apply kaise kre hindi में ? वोटर कार्ड क्या और कैसे काम करता है ? अदि की पूरी जानकारी मिल गयी है । हम इसी प्रकार की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे।
आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । ज्यादा जानकर और हमारे साथ उपदरे रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।
धन्यवाद ।
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…