क्या है इस पोस्ट में ?
हेलो दोस्तों , जैसे के आप जानते ही है के रूस और यूक्रेन में युद्ध लगातार जारी है । जिसके चलते हजारो भर्ती स्टूडेंट और अन्य लोग वह पर फास गए है । जिसके लिए भारत सर्कार की उनको वापिस लेकर आने की कोशिश लगातार जारी है । जिसके चलते Operation Ganga Ukraine-Russia War rescue mission जारी किया है । तो यह Operation Ganga kya hai ? Operation Ganga Helpline number क्या है ? ऑपरेशन गंगा के लिए फलीते कब कब है ? इसकी सब की जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने जा रहे है । Operation Ganga details in hindi में जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े ।
ऑपरेशन गंगा क्या है – Operation Ganga kya hai Hindi me
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच सबसे बड़ी चिंता भारतीयों को वहां से भारत वापिस लेन की है । भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को एयरलिफ्ट करने के लिए मिशन लॉन्च किया है। इसे ‘ऑपरेशन गंगा’ नाम दिया गया है। विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला के अनुसार, बचाव अभियान पर जो भी खर्च आएगा, वह भारत सरकार करेगी। चूंकि यूक्रेन का एयरस्पेस बंद है इसलिए पड़ोसी पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाकिया से फ्लाइट्स चलाई जा रही हैं। यूक्रेन के साथ लगते इन देशों के बॉर्डर्स पर कैम्प लगाए गए हैं। विदेश मंत्रालय ने 24×7 हेल्पलाइन भी लॉन्च की है।
operation ganga kya hai in hindi wikipedia, ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) क्या है? Operation Ganga In Hindi, Operation Ganga kya hai I ऑपरेशन गंगा मिशन क्या है, Operation Ganga Wiki
यूक्रेन और रूस में युद्ध क्यों हो रहा है । Russia Ukraine War Reason in hindi wiki
‘ऑपरेशन गंगा’ नाम क्यों दिया है – Why Ukraine Evacuate name Operation Ganga
2015 में जब यमन के अंदर संघर्ष शुरू हुआ, तो ऑपरेशन राहत ने उड़ान भरी। 2015 के नेपाल भूकंप के बाद, भारत ने मदद के लिए “ऑपरेशन मैत्रे” शुरू किया। ‘मिशन वंदे भारत’ ने कोविड महामारी की शुरुआत में विदेशों में फंसे नागरिकों को लाना शुरू किया। अब, यूक्रेनी संकट के समय, Operation Ganga evacuate mission शुरू की गई है। सरकार ने यह नाम क्यों चुना?
रेल मंत्री पीयूष गोयल के एक ट्वीट से इस बात का संकेत मिलता है: जब यूक्रेन से भारतीय छात्रों को लेकर पहली फ्लाइट दिल्ली पहुंची तो उसे लेने के लिए गोयल खुद मौजूद थे. उन्होंने तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा: “मां अपने बच्चों को मुसीबत में नहीं छोड़तीं।”
Operation Ganga Piyush Goyal (Cabinet minister)
यूक्रेन में फंसे ज्यादातर भारतीय वहां पढ़ने गए थे। गंगा को भारत में मां का दर्जा प्राप्त है। इसे ऑपरेशन गंगा कहकर सरकार यह दिखाना चाहती है कि जहां भी भारतीय फंसे हैं, उनकी मातृभूमि उन्हें अकेला नहीं छोड़ेगी।

ऑपरेशन गंगा हेल्पलाइन नंबर क्या है – Operation Ganga Helpline numbers
यूक्रेन में सभी हवाई सेवाए बंद है । जिसके चलते यूक्रेन के साथ लगते देशो के बॉर्डर पर भारतीयों को लेन और वह से हवाई जहाजों के दुवारा भारत लाया जा रहा है । यूक्रेन से जिस सीमा से आएंगे उनके हेल्पलाइप नंबर इस तरह हैं:-
पोलैंड – Operation Ganga Poland Helpline Numbers
+48225400000
+48795850877
+48792712511
controlroominwarsaw@gmail.com
Email: situationroom@mea.gov.in
रोमानिया – Operation Ganga Romania Helpline Numbers
+40 732 124 309
+40 771 632 567
+40 745 161 631
+40 741 528 123
controlroombucharest@gmail.com
हंगरी – Operation Ganga Hungry Helpline Numbers
+36 308517373
+36 13257742
+36 13257743
वॉट्सऐप +36 308517373
स्लोवाकिया – Operation Ganga Slovakia Helpline Numbers
+421 252631377
+421 252962916
+421 951697560
hoc.bratislava@mea.gov.in
Operation Ganga Other Helpline Humbers
ऑपरेशन गंगा के बारे में कोई भी अपडेट या जानकारी के लिए एक अलग से टि्वटर अकाउंट खोला गया है- @opganga
Operation Ganga Toll Free Helpline Number- Delhi
1800118797 (Toll free)
+91 1123012113
+91 1123014104
+91 1123017905
+91 11 23088124 फैक्स
ईमेल- situationroom@mea.gov.in

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सरकार की सलाह
मौजूदा आपात स्थिति के बीच भारत सरकार निकासी का खर्च वहन कर रही है। ऑपरेशन गंगा के तहत करीब 15,000 फंसे भारतीयों को यूक्रेन से निकाला जाएगा। सरकार ने भारतीय नागरिकों को सलाह दी कि वे पश्चिमी यूक्रेन में उज़होरोड, स्लोवाकिया की सीमा पर और हंगरी के साथ सीमा के पास जाएँ, और वहाँ से वे राजधानी बुखारेस्ट के लिए एक ट्रेन ले सकते हैं। रोमानिया से, और वहाँ से वे हवाई के माधियम से भारत लाया जाएगा ।
Khalsa Aid kya hai,कैसे काम करती है ? Khalsa aid india donation Bank, UPI
स्पेशल ग्रीन कॉरिडोर – Special Green Corridor Operation Ganga
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को हवाई अड्डों से निकालने के लिए “विशेष ग्रीन कॉरिडोर” की व्यवस्था की गई है। मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट पर ऐसी व्यवस्था है। आव्रजन और छात्र व्यक्तिगत जांच के लिए एक अलग प्रणाली भी स्थापित की गई है। यूक्रेन के छात्रों की निकासी आव्रजन क्षेत्र में विभिन्न काउंटरों पर की जाती है। सीमा शुल्क निरीक्षण पर भी, उन्हें आसानी से ग्रीन चैनल से बाहर जाने दिया जाता है। इस बात का ध्यान रखा जाता है कि इन छात्रों की आड़ में कोई भी तस्कर ग्रीन कस्टम कॉरिडोर को पार न कर सके।
सवाल जवाब (FAQ)
ऑपरेशन गंगा – Operation Ganga
इसमें 15000 भारतीयों को निकालने की योजना बनाई गई है।
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया एक्सप्रेस ‘ऑपरेशन गंगा’ में शामिल की गई है।
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Ganga Operation के बारे में हिंदी में डिटेल में जानकारी मिला होगा । यह पर हमने आपको यूक्रेन में फसे भारतीयों को निकालने के लिए Operation Ganga कैसे काम करेगा । Operation Ganga Whats app Number क्या है ? आदि के बारे में पूरी जानकारी मिल गया होगा । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यावाद।
यह भी पढ़े :-
- लड़का वर्जिन है टेस्ट कैसे करे ? Boy Vergin Hai ya Nhi Kaise Pata Kare
- हिंदी शोभा क्या है ? Hindi Shobha in Hindi |Finance , Share Market , Government Scheme , Law Knowldge in Hindi
- [Case Study] मुकेश अंबानी ने क्यों ख़रीदा पुराना फेमस ब्रांड Campa Cola ? Campa Cola History in Hindi
- A Story on Corruption Twin Tower Noida | Supertech Twin Tower Case History in Hindi | Noida Twin Tower After Demolition in Hindi
- Miss Universe के लिए हाल में चेंज हुए रूल | Miss Universe New Rules क्या क्या है
- नोएडा टविन टावर बनने से लेकर केस और गिराने तक की कहानी | Noida Twin Tower Demolition kaise hoga

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us