क्या है इस पोस्ट में ?
हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की Option Trading kya hai जैसा की आपको भी पता है की आज के समय Option Trading in Hindi में जानेगे के इस Option Trading का स्कोप कितना तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते लोग Best Option Trading apps का उपयोग कर ट्रेडिंग करके अपने लिए प्रॉफिट कमा रहे है। ऐसे में यदि आप भी Option Trading करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की Option Trading kaise krte hai तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे। जैसे के देखा जाता है के Option Trading के लिए Best Telegram channel for Option Trading join कर लेते है । जिससे के बहुत बार वह Option Trading tips in Hindi me प्रपात करते है जिसको बिना जाने परखे Option Trading invest करते है। जिसे बहुत बार Loss खा लेते है। तो stop loss in Option Trading ke लिए पहले इस Option Trading meaning kya hai ? Option Trading kise kehte hai के बारे में जानना होगा। जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की Option Trading kaise kre Hindi में।
जैसे के Option Trading के नाम से ही पता लग रहा है की Option का चुनाव, इसके लिए आपको अपनी पसंद के अनुसार Call या Put आदि में से किसी एक को चुनना होता है और फिर उसको Profit के साथ बेच कर अपने लिए मुनाफा कमाना होता है।
Option Trading kya hai
Share Option Trading in Hindi
Stock Option Trading एक ऐसी Trading है जो आपको खास तारीख तक खास कीमत पर Securities को खरीदने का अधिकार देती है लेकिन कोई दायित्व का अधिकार नही प्रदान करती है। जिसमे आपको अपने Stocks या index समय के अंदर ही Week से लेकर कुछ माह के बिच में बेचना होता है। जिसके चलते आपको Stocks sell करने पर Profit प्रदान होता है। option trading in hindi
जैसा की आपको Option Trading के नाम से ही पता लग रहा है की Option का चुनाव, इसके लिए आपको अपनी पसंद के अनुसार Call या Put आदि में से किसी एक को चुनना होता है और फिर उसको Profit के साथ बेच कर अपने लिए मुनाफा कमाना होता है। जिसे हम Option Trading के नाम से जानते है। यह जरूरी नहीं है के हर वर Option Trading me profit ही हो , अगर अपेक सिलेक्टेड समय में आपकी Option Trade call या Option Trade Put Option में अपने मुताबिक नहीं जाता है तो आपको Loss भी हो सकता है । क्योके Option Trading closing time पहले से निर्धारित होता है , आपको उस समय पर ही Option Trade Close करना होता है, फिर चाहे Option Trade Profit में हो या Loss में।
What is Trading in Hindi | Stock Trade meaning in Hindi | Types of Trading in Stock Market
What is Option Trading Meaning in Hindi
आसान भाषा में बात करे तो Option Trading meaning शेयर व् index को कम दाम पर book करना होता है, जिसको आपको शेयर के दाम बढ़ जाने पर उसको प्रॉफिट के साथ book करना होता है। जिसे हम Option Trading के नाम से जानते है।
Option Trading Types In Hindi me
यदि आपको Option Trading me invest करना है लेकिन आपको नही पता की Option Trading main typs कितने प्रकार के होते है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को पढ़ सकते हो। जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की Option Trading कितने प्रकार के होते है।
Call Option in Hindi
Call Option आपको Share को निश्चित समय के लिए निश्चित कीमत पर Shares Buys की अनुमति प्रदान करता है, जिसमे आपको Option Trading me Call Option Buy करने के लिए भुगतान करना होता है, जिसके बाद आपको Call Option के जरिये ख़रीदे हुए Shares प्राप्त हो जाते है। और अंत Option Trading Cut time में आपको इसको सेल करना होता है। इसको Call Option कहलाता है।
Put Option in Hindi
Put Option में आपको call Option का उल्टा होता है, इस Put Option में आपको Shares Buy की बजाये बिना ख़रीदे Share Sell की अनुमति प्रदान की जाती है। ऐसे में आपके Share Current Price आपके शेयर को बेचने पर अगर आपके Share का Price आपके Put Option लेते समय से ज्यादा है तो उस में आपको Put Option Loss को आपके account में काट लिया जाता है और उसी प्रकार अगर Share price और निचे गया तो आपको Profit होता है । इसे हम Option Trading में Put Option के नाम से जानते है।
कैसे करे Transfer Shares from One Demat Account to Another | CDSL Share Transfer Online
Option Trading me invest kaise kre
यदि आप निवेश करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की Option Trading ne nivesh kaise kre तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को follow कर सकते हो। जिससे की आपको आसानी से पता लग जायेगा की Option Trading में कैसे निवेश किया जाता है।
- सबसे पहले आपको किसी Stock broker के साथ जुड़ जाना है जिसके लिए best Option Trading app है। आपको register करके अपना Demat Account बना लेना है।
- इसके बाद आपको अपने Demat Account में पैसे जमा करने है और उसके बाद आपको जिस भी company के Shares खरीदने है आपको उस शेयर पर click करके call Option पर click करके अपना Share book कर सकते हो।
- ऐसे में जब आपके शेयर के दाम बढ़ जाये तब आप उस शेयर को बेचने के लिए simple put Option पर click कर सकते हो। जिससे की आपके ख़रीदे हुए शेयर बिक जायेगे।
IPO kya hai | What is IPO in Share Market in Hindi | Share IPO Means
Option Trading books in Hindi
Options Trading Book Name | Option Trading book Buy Link |
---|---|
Option Trading Se Paison Ka Ped Kaise Lagayen | Buy Now |
Technical Analysis Aur Candlestick Ki Pehchan | Buy Now |
Stock Market Mein Maine Zero Se 10 Crore Rupaye Kaise Kamaye | Buy Now |
Options Trading Handbook / How to Make Money Trading Options | Buy Now |
- Olymp Trade क्या है हिंदी में ? Olymp Trade Email Address , Support Connect
- How to Delete Olymp Trade Account in Hindi | Olymp Trade Account delete kaise kare?
- [Derivative Trading] What is Derivative Trading Meaning in Hindi
- [Commodity Trading] What is Commodity Trading Meaning in Hindi | Commodity Trade Market, Time | Equity vs Commodity Trading
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Option Trading kya hai , Option Trading meaning in Hindi क्या है, Option Trading tips in Hindi and Option Trading books in Hindi के बारे में अच्छे से समझ आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है। हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है। हमारे साथ जुड़े रहने और Share Market gyan और इसी प्रकार के अगले InTraday Trading , forex Option Trading ,Option Trading strategies in Hindi , benefits of Option Trading Hindi अदि की जानकरी Latest Updates के लिए हमे Social Media पर फॉलो करे। धन्यावाद।
यह भी पढ़े :-
- How to Delete Olymp Trade Account in Hindi | Olymp Trade Account delete kaise kare?
- Merchant Account kya hota hai | Meaning of Merchant in Hindi
- हिंदी शोभा क्या है ? Hindi Shobha in Hindi |Finance , Share Market , Government Scheme , Law Knowldge in Hindi
- Market Cap kya hai | Market Cap Meaning in Hindi
- Promoter kya hai | Promoter Meaning in Hindi
- Share holder kya hai | Share holder Meaning in Hindi

Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।