हेल्लो दोस्तों, आज हम इस post में जानगे की हम अपने अपने Body Organ Donate कैसे करे, ये तो आपको पता ही है की हमारे देश में आधी से ज्यादा population तो सिर्फ बिमारियों के बिच में जकड़ी हुई पड़ी है। जिसके चलते hospitals और Clinics हमेशा भरे ही रहते है। जिसमे से कुछ लोगो के तो Body parts व् Blood आदि ही ख़राब हो जाता है। जिसके चलते ऐसे में एक मरीज को बहुत ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है जिस कारन डॉक्टर Blood या फिर Body Organ Change करने को कहता है लेकिन समस्या तो तब होती है जब हमे सही समय पर कोई ऑर्गन ड़ोंनर (Organ Donor) व्यक्ति मिलता है जोकि मरीज के लिए रक्त या फिर अंग दान (Organ Donate) कर सके। जिस कारन बहुत से मरीजो की मौत भी हो जाती है। अगर आप अपना मरने के बाद Body donate करते है तो बहुत सी जाने बच्च सकती है । आज हम यहां पर body donate kaise kare के बारे में डिटेल में चर्चा करेंगे। Body Donation Process after Death एंड Body Donation Registration Process in hindi में पूरी डिटेल में जानेगे। अंगदान महा दान है आप अपने जीते जी या मरने के बाद आपने शारीर दान कर सकते है । जिसके लिए आपको Organ Donation Application Form सबमिट करना होगा । अगर नहीं किया है तो आपकी Family की सहमति से भी मृत्यु के बाद Body Donate किया जा सकता है ।
जिसके लिए आपको Organ Donation Application Form सबमिट करना होगा । अगर नहीं किया है तो आपकी Family की सहमति से भी मृत्यु के बाद Body Donate किया जा सकता है ।
Angdaan Kaise Kare
इसी समस्या को देखते हुए गवर्नमेंट ने Blood bank, Organ donation bank आदि जैसी सुविधा शुरू कर दी है। जिससे की blood, organ Donate करने वाले मरीज इस समस्या से छुटकारा पा सके। ऐसे में यदि आप भी Aang Daan krna चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की organ Donate Kaise Kare तो आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे। जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की Organ Donate कैसे किया जा सकता है। मरने के बाद अपना Body Kaise Donate करे ? Body Donate Application form कहा से मिलेगा अदि के बारे में डिटेल जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े ।
राजनीतिक पार्टी फंड देने और लेने के नियम क्या क्या है ? Political party donation rules
Organ Donation एक ऐसी प्रक्रिया है यानि की एक ऐसी मदद से है जिससे की हम दुसरे व्यक्ति की जान बचा सकते है। जिसमे मृत व्यक्ति के सही body parts को निकाल कर दुसरे मरीज व्यक्ति के body में plant कर सकते है। जिसे हम Organ Donation ने नाम से जानते है। जिसके लिए हॉस्पिटल को उसकी Family se permission लेनी होती है। कोई भी हॉस्पिटल बिना permission के किसी भी व्यक्ति के body parts को नही निकाल सकता है। ऐसे में यदि आप भी चाहते हो की आपके मरने के पश्चात आपके body parts की मदद से किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सके। तो ऐसे में आप इस Organ Donation में हिस्सा ले सकते है। जिसके चलते जब आपकी मृतु होगी, तब आपकी फैमली व् फ्रेंड्स को इस Organ Donation वाली संसथान को इन्फॉर्म करना होगा। जिससे की मृत व्यक्ति के ओर्गरण की सही समय पर Body Donate किया जा सके। आइए आगे जानते है body donate kaise kare हिंदी में पूरी डिटेल में।
अपने body Organ Donate करने के लिए कोई भी शख्स कर सकता है। Body Donate after Death के लिए कोई age limit नहीं है। नवजात बच्चों से लेकर 90 साल के बुजुर्गों के अंगदान अभी तक सफल साबित हुए है। हाँ एक बात है अगर कोई 18 वर्ष से पहले आपने अंग दान करना चाहता है तो उसके माता पिता की मंजूरी होना जरूरी है । नहीं तो यह Organ Donation illegal माना जाएगा।
यदि आप भी अंग दान करना चाहते हो या फिर Body Donate करना चाहते हो तो ऐसे में आपको सबसे पहले जरुरी Documents के बारे में जान लेना जरुरी है। जिसके बिना आप Organ Donate नही कर सकते हो। यदि आप भी Organ Donate Krne के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स के बारे में जानना चाहते हो तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को पढ़ सकते हो। जहाँ पर हमने आपको Organ Donate के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स के बारे में बताया है।
PFI kya hai ? PFI ko ban करने की तैयारी| @popularfrontindia.org
हम किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्था या हॉस्पिटल , Medical Collage को आपने Body Donate कर सकते है । हम जिस किसी भी संस्था या Medical Collage को body donate करना चाहते है उसके ले आपको मरने से पहले Organ donation Pledge Form फिल करके जमा करना होता है के आप अपनी मर्जी से Mrne ke Bad Body Donate करना चाहते है। इसके ले आप उस संस्था को official website जाकर Organ donate application Form सबमिट कर सकते है या फिर Offline वह जाकर अपना Body Donate Application Form दर्ज कर सकते है । यह हमने निचे Charitable Trust www.organindia.org में आपने Body Donate करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कैसे दर्ज करे के लिए पूरी जानकारी दी है। Almost सभी संस्थानों को Body Donation Process लगभग Same ही होता है। आइए जानते है Body Donate Kaise kre application Form कैसे सबमिट करे।
अगर किसी के अपने मृत्यु होने पर अंगदान करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म दर्ज कर रखा है, तो उस प्राणी की मृत्यु होने पर उसके Family member को उस Organ Collection Trust को इन्फॉर्म करना होता है । ताकि आकर वह उसकी Body को Collect कर सके। प्राणी की मृत्यु होने के 6-72 घंटे के बिच Organ Donation Trust को सूचित कर देना चाहिए । जितना जल्दी आप सूचित करेंगे उतना ही उस mrne wale pernson के Organ ज्यादा काम आएगे।
ज्यादातर तो आज कल Body Donate After death application online Submit होता है । हाँ कुछ जगह यह Body Donate process मैन्युअल भी है । वह से आप FORM 7 FOR ORGAN OR TISSUE PLEDGING Form मांग सकते है । यह निचे हमने आपके लिए Body Donation Application Form PDF Download Link ऐड भी किया है । जिससे आप organ Donation Application Form Simple चेक कर सकते है । लेकिन Angdaan karne के लिए हमेसा उसी संस्था से Fresh Application फॉर्म ही ले।
Body Donation After Death Application Form PDF Download
इसके अलावा यदि आपने कोई भी ऑर्गन डोनेशन फॉर्म के लिए apply नही किया है और व्यक्ति की मृतु हो जाती है तो ऐसे में भी हस्पताल ऑर्गन डोनेशन सहमति के लिए सुविधा प्रदान करता है। जिसके लिए आपको अपने परिवार के कुछ लोगो से सहमति की मांग की जाती है और उसके बाद उस मृत व्यक्ति के आसानी से ऑर्गन डोनेशन संसथान द्वारा collect कर लिए जाते है।
अगर किस बे अपनी Body Donate करने के लिए अपने जीते जी Organ Donation Pledge Form नहीं दर्ज किया तो उसकी फॅमिली मेंबर अपनी आपसी सहमति से मृतक प्राणी को Body Dobate कर सकते है । इसके लिए थोड़ा अलग प्रोसेस है। चलो हम इसको एक example के साथ समझते है मान लो अपने अभी तक ऑर्गन डोनेशन के लिए apply नही किया और अचानक आपकी मृतु हो जाती है तो ऐसे में यदि आपके परिवार वाले चाहे तो वो हॉस्पिटल की तरफ से ऑर्गन डोनेशन के लिए आवेदन कर सकते है। जिसके लिए आपके कुछ फैमली मेम्बेर्स को ऑर्गन डोनेशन के सहमति पत्र पर signature करना होगा। जिसके बाद हॉस्पिटल को आपके फैमली में मृत व्यक्ति के body के parts को collect कर सकता है।
यदि आप भी अपने ऑर्गन डोनेट करने के बारे में सोच रहे हो लेकिन आपको नही पता है की कौन कौन से अंग डोनेट किये जा सकते है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को पढ़ सकते हो। जहाँ पर हम आपको कौन कौन से अंग डोनेट किये जा सकते है इसके बारे में points के जरिये बताया है।
ऐश्वर्या राय बच्चन | आंखें |
प्रियंका चोपड़ा | Full Body |
सलमान ख़ान | बोन मैरों |
अमिताभ बच्चन | आंखें |
आमिर ख़ान | किडनी, लिवर, दिल, आंखे, स्किन, हड्डी और बाकी जो भी अंग जो किसी के काम आ सकें, दान करने का वादा किया है। |
आर माधवन | Full Body |
रानी मुखर्जी | आंखें |
जी हाँ, अप मृतु के बाद अपना शरीर दान कर सकते है, जिसके लिए आपको सबसे पहले जीवित रहते ही अपने body के parts को डोनेट करने की अनुमति यानि की सहमति देनी होती है की मेरी मौत के पश्चात आप मेरे body के सभी parts को आप लोगो के भलाई के लिए मेरी body से निकाल कर उपयोग कर सकते है।
जी हाँ, आप मरने से पहले भी जीवित रहते हुए भी body के कुछ parts डोनेट कर सकते हो जैसे की स्किन और रक्त आदि।
मृतु के बाद कुल 8 अंग दान किये जा सकते है, जिसमे से मुख्य रूप से गुर्दा, दिल, आंत, फेफड़े, यकृत और अग्रशय आदि होता है।
जी नही, ये ऑर्गन डोनेट एक दान है जिसके लिए आपको न कोई पैसा दिया जाता है और न ही कोई आपसे पैसा लिया जाता है। इसके बावजूद कुछ लोग अपने किडनी, गुर्दे आदि डोनेट करके उसके बदले में पैसे लेते है जोकि ये काम सरकार की नज़र में गैर क़ानूनी है।
ऑर्गन डोनेट करने की अभी तक कोई सही उम्र निर्धारित नही की गयी है क्युकी मार्किट में छोटे बच्चो के साथ ही साथ बड़े लोगो के ऑर्गन की जरुरत होती है जिसके हलते ऑर्गन डोनेशन की कोई भी limits नही निर्धारित की गयी है लेकिन ये इस बात पर जरुर निर्भर करता है की उसका ऑर्गन कैसा है जो वो व्यक्ति ऑर्गन डोनेट कर रहा है और रही बात उम्र की तो इसकी कोई भी सीमा नही है।
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को ऑर्गन डोनेट कैसे करे अच्छे से समझ आया होगा।हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है। अंगदान करने का तरीका क्या है ? मरने के बाद body donate kaise kare ? Process of organ donation in Hindi , Body organ donation process क्या है ? how to donate body organ ? अंगदान के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया, Body Donation Application Form Download कैसे करे ? अदि के बारे में डिटेल में जानकारी मिला होगा । यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो अप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सॉइल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यावाद।
Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…