क्या है इस पोस्ट में ?
Ovulation kya hota hai hindi mein- हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में Ovulation kya hota hai और ovulation calculator kab hota hai के ब्नारे में जानगे ! ये तो आप सभी को पता ही है की महिलाओं कोकई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है और उसमे से सबसे ज्यादा तब समस्या का सामना करना पड़ता है, जब वो प्रेग्ननेट होना चाहती है ! जिससे की वे भी प्रेग्नेंट होने का सुख अनुभव कर सके !
ऐसे में प्रेग्नेंट होने के लिए उनको Ovulation की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है ! ऐसे में हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की बहुत से लोगो को इस Ovulation के बारे में कोई भी जानकारी नही होती है ! जोकि एक महिला के लिए प्रेग्नेंच्य के दौरान बहुत ही महत्वपूर्ण है !
ऐसे में यदि आप भी एक महिला है और ऐसे में आपको ovulation kya hota hai hindi mein नही पता है जिसके चलते आप गूगल पर ovulation kab hota hai kaise pata kare व् ovulation na hone ke symptoms in hindi आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है ! जहाँ पर हम आपको ovulation kab aata hai के साथ ही साथ आपको ovulation ke lakshan के बारे में भी बारीकी से बतायेगे ! जिससे की आपके दिल में ovulation kab hota h in hindi से जुड़े किसी प्रकार के कोई भी सवाल न हो !

Ovulation kya hota hai ?
Ovulation kya hai – जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं की मां बनने के लिए महिला के शरीर में अंडे जरूर होते हैं, जो कि पुरुष के शुक्राणु से मिलकर बच्चा पैदा करने में मदद करते हैं ! जिसको हम मेडिकल भाषा में महिला के अंडाशय से अंडा रिलीज होने की प्रक्रिया को ही ओवुलेशन के नाम से जाना जाता है !
इस ओवुलेशन प्रोसेस के दौरान अंडा महिला के अंदर से से बाहर निकलकर फेलोपियन ट्यूब में चला जाता है और यहां पर पुरुष का शुक्राणु यानी sperm महिला के अंडे के साथ मिलकर फर्टिलाइजेशन की प्रक्रिया को पूरा करते हैं और इससे बच्चे की पैदाइश होती है तब कहा जाता है कि महिला प्रेग्नेंट है !
एक महिला का शरीर ओवुलेशन के दौरान पूर्ण रूप से फर्टाइल रहता है ! यदि इस दौरान असुरक्षित सेक्स कर लिया जाए तो गर्भ ठहरने की सबसे ज्यादा अधिक संभावनाएं होती है। यदि किसी महिला को गर्भ धारण नहीं करना है तो उसे इस दौरान सेक्स से परहेज करना चाहिए या फिर प्रोटेक्शन लेना चाहिए !
Irregular Ovulation kya hota hai? (अनियमित ओवुलेशन)
महिलाओं को यदि पीरियड्स अनियमित रूप से होते ही रहते हैं जिसकी वजह से ओवुलेशन में भी दिक्कत आ जाती है जिसके कारण ओवुलेशन भी नियमित रूप से नहीं होता है ! इसके इलावा महिलाओं को पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम, मोटापा होना, वजन कम हो जाना और थायराइड जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है ! जिसकी वजह से और ओवुलेशन में अनियमितता आ सकती है। इन्हीं सब समस्याओं को दूर करने के लिए डॉक्टर द्वारा भी आमतौर पर जीवन शैली एवं खानपान को खास तौर पर बदलने की आवश्यकता बताते हैं, उसी के साथ साथ सकारात्मक बदलाव लाने का सुझाव देते हैं !
Ovulation kya hota hai और यह कब होता है?
यदि आप ovulation kab hota h के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको ovulation kab hota hai hindi के बारे में नही पता है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जिससे की हम आपको आसानी से ovulation hone ka time kya hai के बारे में अच्छे से पता लग सके !
- ओवुलेशन 28 दिनों के मासिक चक्र में आमतौर पर 14वे दिन के आस पास होता है ! हालांकि हर महिला का मासिक धर्म चक्र अलग तरीके का होता है जो पूरे 28 दिन का नहीं होता है ! इसलिए ओवुलेशन का एक सटीक समय बताना संभव नहीं है !
- जिस भी महिला का मासिक धर्म 28 दिन का होता है केवल वही महिलाओं को 14 दिन ओवुलेशन होता है और वह ओवुलेट कर पाते हैं !
- जिन महिलाओं का मासिक धर्म चक्र 21 दिन का होता है वह सातवें दिन ओवुलेट कर पाते हैं !
- जिन महिलाओं का मासिक चक्र 35 या फिर 36 दिनों का होता है उनके शरीर के अनुसार 21वे दिन ओवुलेट करती हैं !
Ovulation Calculator kya hota hai | ओवुलेट कैलकुलेट कैसे करे ?
क्या आपने भी कभी ओवुलेशन कैलकुलेटर के बारे में सुना है ! यदि नहीं तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए जानते हैं कि आपके मन में यही सवाल आ रहा होगा कि अब यह Ovulation Calculator kya hai और ओवुलेट कैलकुलेट कैसे करे? इस Ovulation Calculator की मदद से आप फर्टिलिटी का समय एवं मासिक धर्म चक्र का अनुमान लगा सकते हैं ! आने वाले महीने के सबसे फर्टाइल दिनों का पता आप इसकी मदद से लगाकर उसके आधार पर गर्भधारण के लिए भी पहले से योजना बना सकती हैं ! Ovulation Calculator की मत्स्य महिला अपने ओवुलेशन की अवधि के समय के साथ-साथ फटल विंडो निर्धारित भी कर सकती है !
यह अनुमान आमतौर पर लगाया जाता है कि 5 दिन पहले से लेकर ओवुलेशन के दिन तक संबंध बनाने पर महिला जल्दी प्रेग्नेंट हो जाती है यानी गर्भधारण करने की संभावनाएं बढ़ जाती है, क्योंकि महिलाओं के अंडे का जीवनकाल 24 घंटों का होता है और पुरुषों के स्पर्म का जीवनकाल 5 दिनों का ही होता है ! इसीलिए बताई जा रही अवधि के दौरान संबंध बनाने से महिलाओं को गर्भवती होने के लिए शुभ संकेत मिलते हैं और संभावनाएं भी अधिक बढ़ जाती हैं !
ओवुलेशन के लक्षण क्या है | Symptoms of Ovulation in Hindi ?
यदि आप symptoms of ovulation के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको ovulation na hone ke symptoms in hindi के बारे में नही पता है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जिससे की आपको ovulation ke lakshan के बारे में आसानी से पता लग सके !
- योनि में सूजन आना !
- शरीर में दर्द होना !
- जी का कभी-कभी मचलना !
- सर्वाइकल म्यूकस का पतला, चिकना, सफेद और साफ होना !
- सर्विक्स का कोमल होकर खुल जाना !
- स्तनों में संवेदनशीलता आना !
- शरीर का तापमान कम होकर बढ़ जाना !
- सेक्स करने की इच्छा का बढ़ जाना !
- पेट के नीचे वाले हिस्से में हल्का सा दर्द रहना या ऐंठन होना !
Read More: Pregnancy Tips for Healthy Baby in Hindi | Pregnancy KE Liye Best Tips ?
Read More: Condom Kya Hai | Condom Ka Upyog Kaise Kare?
Ovulation Period kya hota hai | Ovulation Period in Hindi ?
ओवुलेशन पीरियड 12 से लेकर 28 घंटों के बीच तक का होता है ! यदि आप गर्भधारण करने की योजना बना रहे हैं तो ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आप किस समय ओवुलेट करेंगे क्योंकि इससे आपको काफी ज्यादा मदद मिलेगी ! हालांकि प्रजनन मार्ग में 72 घंटों से अधिक समय तक स्पर्म जीवित नहीं रह सकते आप ओवुलेट करने से 5 दिन पूर्व एवं ओवुलेट करने के 5 दिन पश्चात प्रेग्नेंट हो सकती हैं ! जब महिला के गर्भ धारण करने की संभावनाएं सबसे ज्यादा अधिक हो जाती है उसे फर्टिलिटी विंडो कहा जाता है !
किन बातों का ध्यान ओवुलेशन के बाद रखना चाहिए ?
ओवुलेशन के पश्चात आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ज्यादा आवश्यक है, क्योंकि वह ओवुलेशन के पश्चात अंडा फर्टिलाइजेशन यानी कि निषेचन के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो जाता है परंतु इसके लिए काफी कम समय होता है ! इसीलिए गर्भावस्था की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए अपने ओवुलेशन पीरियड से पहले शारीरिक संबंध बनाना शुरु कर देना चाहिए !
ओवुलेशन से पूर्व शारीरिक संबंध बनाते रहने से महिलाओं के गर्भाशय में पहले से मौजूद स्पर्म अंडे कि बाहर निकलते ही उसे फर्टिलाइज कर देता है ! ओव्यूलेशन का सटीक समय जानने के लिए आपको ओव्यूलेशन स्ट्रिप्स का उपयोग करने के लिए भी सुविधा उपलब्ध है, और इसकी मदद से आपको पहले ही पता चल जाएगा कि आप आप कब ओवुलेट करने वाली है ! उसी के साथ-साथ फिर आप अपनी प्रेगनेंसी को आसानी से प्लान भी कर सकती है !
F&Q in Hindi
जी हां, ओवुलेशन के समय कमर दर्द होता है ! उसी के साथ साथ और भी कई सारे लक्षण है जो दिखाई पड़ते हैं !
अगर आपको रिलेशन को कैलकुलेट करना चाहते हैं तो इसके लिए हर महिला का अलग-अलग ओवुलेशन पीरियड होता है, परंतु 28 दिनों के मासिक धर्म के चक्र में 14वे दिन के आस-पास ही ओवुलेशन होता है !
यह महीने में एक ही बार होता है परंतु लगभग 24 घंटे तक रहता है। यदि 12 से 24 घंटों के भीतर ही निश्चित नहीं किया गया तब ऐसे में अंडा मर जाएगा ! उसके बाद ही ओवुलेशन से पूर्व व् पश्चात के दिनों में आप गर्भवती होने के लिए सबसे अधिक संभावनाएं मिल जाती है !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को ovulation kya hota hai hindi mein व् ovulation na hone ke symptoms in hindi के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।