क्या है इस पोस्ट में ?
हेल्लो दोस्तों, आज हम इस post में जानगे की What is PE Ratio in Hindi और PE Ratio Meaning in Hindi, यदि आप Share Market में निवेश करते है या निवेश करना चाहते है लेकिन आपको नही पता की best शेयर को कैसे चुने तो ये post खास आपके लिए ही है, जहाँ पर हम P/E Ratio in Hindi के बारे में जानगे ! जोकि आपको शेयर मार्किट में किसी भी trading व् इन्वेस्टिंग में ही क्यों न काम कर रहे हो ये आपको सभी इन्वेस्टमेंट industry में काम करेगा ! यदि आप PE Ratio Hindi का उपयोग करके कंपनी को चुनेगे !
ऐसे में यदि आपको नही पता की What is PE Ratio in Hindi तो आप इस post के शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की P/E Ratio क्या है और PE Meaning in Hindi का मतलब क्या है ! जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से किसी भी कंपनी के शेयर को आसानी से चुन सकोगे !
What is PE Ratio in Hindi ?
P/E Ratio सबसे प्रचलित फाइनेंसियल रेश्यो है ! जिसका मतलब होता है price to earning होता है ! जिसके चलते हम P/E Ratio का उपयोग करते हुए उस कंपनी के शेयर की मदद से हम कंपनी के पिछले शेयर की कमाई के बारे में जानते है ! यानि की हम P/E Ratio की मदद से कंपनी के पिछले व् अगले साल कंपनी की क्या performance थी !
चलो हम इसको एक exmaple के साथ समझते है मान लो – एक कंपनी xyz है जिसके एक शेयर का दाम 2 हज़ार रूपये है और इसने पछले 1 साल में 200 का लाभ दिया है तो ऐसे में हमको इसका P/E Ratio निकलना है जिसके लिए हमको कंपनी के शेयर की कीमत को कंपनी के लाभ के भाग कर दे !
2000 / 200 = 10
जैसा की अभी हमने उपर देखा की हमारा कंपनी के शेयर की कीमत के साथ कंपनी के लाभ को भाग देने पर कुल 200 आया है ! यानि की यदि हमे 200 रूपये कमाने हेई तो इसके लिए हमने उससे कही ज्यादा 2000 रूपये निवेश करने होगे ! यानि की इस xyz कंपनी का P/E Ratio 200 है !
PE Ratio Meaning in Hindi ?
P/E Ratio किस कंपनी के शेयर की मदद से कंपनी के पिछले व् अगले कमाई के बारे में जानते है ! जिसका उपयोग करके निवेह्सक आसानी से उस कंपनी की पिछली performance के बारे में जान लेते है ! जिससे की उनको पता लग जात है की पहले कंपनी की performance कैसी थी ! जिसे हम P/E Ratio Hindi के नाम से जानते है !
PE Full Form क्या है ?
PE ka Full Form price to earning होता है !
Read More: [Paper Trading] What is Paper Trading Meaning in Hindi | Paper Trading Kaise Kare
P/E Ratio kaam kaise karta hai ?
P/E Ratio investors कंपनी की कमाई की तुलना में शेयर के मार्किट वैल्यू का आंकलन करने में मदद करता है ! यानि की pe ratio in hindi की मदद से हमें यह पता चलता है की कंपनी की पिछली और अगले साल की कमाई के आधार पर लोग इस कंपनी में उसके शेयर को खरीदने के लिए तैयार है या नही !
यानि की जब कोई निवेशक किसी कंपनी में निवेश करता है तो ऐसे में वो कुछ विशेष खास बातों का ध्यान रखता है ! जिसके आधार पर ही वो किसी कंपनी में निवेशा करने के लिए तैयार होता है उसी में से एक P/E Ratio भी है जिसका आंकलन करने के पश्चात् निवेशक ये निर्णय लेता है की उसको उस कंपनी में निवेश करना चाहिये या नही ! जिसके लिए वो P/E Ratio का सहारा लेते हुए कंपनी की कमाई यानि की कंपनी की performance को चेक करेगा की ये पिछले साल कितने की कमाई की है उर उसके अगले साल कितने की कमाई हुई है ! जिसके चलते उसको पता लग जाता है की वो जिस कंपनी में निवेश करने जा रहा है उस कंपनी की मार्किट में क्या वैल्यू है !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को P/E Ratio kya hai और PE Ratio Meaning in Hindi का मतलब क्या है अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।