क्या है इस पोस्ट में ?
Paid Up Value Meaning In Hindi :- हेलो दोस्तों, जैसे के आप जानते है के जब कभी भी आप Insurance लेते है तो आपको ढेरो डॉक्यूमेंट वाला Insurance brochure दिया जाता है । जिसमे सीधा न बता के Insurance Technical Keywords में लिखा होता है । उसके बारे में आम लोगो को पता नहीं चलता के आखिर इसका मतलब क्या है । तो इसके लिए ही हमने यह insurance technical terms keywords की जानकारी के लिए Insurance Gyan Series शुरू की है। तो आइए जानते है Paid Up Value Meaning In हिंदी एंड Paid up Value Calculator Formula कैसे काम करता है।
What is Paid Up Value Meaning In Hindi
अगर आप किसी प्रकार का भी Beema Policy Buy करते हैं तो वहां पर आपको Paid-up Value नाम का Technical शब्द लिखा हुआ दिखाई पड़ेगा। paid up value means आपको जानने की आवश्यकता है क्योंकि अगर आप paid up value अर्थ नहीं जानेंगे तो आपको समझ में नहीं आएगा कि आपके बीमा में इसका इस्तेमाल क्यों किया गया है और आप इसका फायदा कैसे ले सकते हैं।
यदि Policy Holder एक निर्दिष्ट अवधि के बाद Insurance premium pay करना बंद कर देता है, तो बीमा कंपनियां पॉलिसीधारक को अपनी Insurance Policy को Low Premium Policy में बदलने का विकल्प प्रदान करेंगी। इस विकल्प के तहत भुगतान की गई Insurance Premium की संख्या के अनुपात में Insurance राशि घटा दी जाती है। यदि बीमित राशि से संबंधित अन्य लाभ देय हैं, तो ये लाभ अब घटी हुई बीमा राशि से संबंधित होंगे, Paid-up Value कहलाते हैं ।
Mpro max life insurance office Find | Mpro.max life insurance.co.in
Paid Up Value Calculator
बीमा का Paid-up Value Premium Pay के समानुपाती होता है Paid Up Value Calculate करने के लिए हमें paid up value calculation formula का इस्तेमाल करना होगा इसका paid up value calculation Formula कुछ इस प्रकार है-
Paid Up Value calculation formula = (No.of Premiums Paid / No.of Premiums Payable) * (Sum Assured)
Paid Up Value Calculation With Example
(10/20) X (100000) = 50000/-। इसका मतलब यह है कि पॉलिसी पहले की तरह प्रभावी है, सिवाय इसके कि जिस तारीख से 11वां प्रीमियम देय था, उस तारीख से मूल 1,00,000/- के बजाय बीमा राशि 50,000/- है।
Policy कब Paid-up Value हो जाता है
बीमा पॉलिसी को Paid-up Value Policy तब माना जाता है जब आप एक निर्दिष्ट अवधि के बाद प्रीमियम का भुगतान करना बंद कर देते हैं। और पॉलिसी कम बीमित राशि के साथ जारी रहती है जिसे Paid-up Value के रूप में जाना जाता है। आमतौर पर, पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान कम से कम तीन साल के लिए करना पड़ता है, जब आप इसे खरीदते हैं तभी आप को इसका लाभ मिल पाएगा
Policy Paid-up Value करवाता हूं तो क्या मेरा बीमा कवर वही रहता है?
यदि आपकी Policy Paid-up Value तक पहुंच जाती है और आप पॉलिसी पर भविष्य में कोई प्रीमियम भुगतान करना बंद कर देते हैं, तो Policy Plan काम करना जारी रखता है और पॉलिसी अवधि के अंत तक आपको जीवन बीमा प्रदान करता है। हालांकि, पॉलिसी से जुड़ी बीमा राशि भुगतान किए गए प्रीमियम राशि के मुकाबले आपको कम मिल पाता है I
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Policy Paid-up Value meaning in Hindi और Policy Paid up Value calculator formula कैसे काम करता हे के बारे में पूरा पता लगा होगा। अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने और Insurance Technical Keywords jankari के लिए हमे सोशल मीडिया पर फलो करे। धन्यावाद
यह भी पढ़े:-
- [Life Assured] What is Life Assured meaning in hindi | Life Assured Kya Hota hai
- [Nominee] What is Nominee meaning in Hindi | Nominee kya Hota hai
- [Death Benefit] What is Death Benefit meaning in Hindi? Death Benefit kya hota hai
- [Rider] What is Rider meaning in Insurance in Hindi | Riders kya hai
- [Claim Process] Insurance Claim Process kya hai? Insurance Claim Process in Hindi
- [Exclusions] What is Insurance Exclusions Meaning in Hindi? Exclusions kya hai

Insurance Gyan जी काफी समय से Insurance Industry में काम क्र रहे है। जिसके चलते वह Insurance , Life Insurance अदि के बारे में अच्छी जानकारी रखते है। पार्ट टाइम में Knowledge शेयर करने के लिए Insurance Blogs भी लिखते ह। इस लिए यह पर वह Insurance Technical Information से लेकर insurance के बारे में पूरी जानकारी देते रहते है।