Pan card – Aadhar card link 2021 me kaise kre hindi me । Pan-Aadhar link
दोनों ही पैन कार्ड और आधार कार्ड देश के हर नागरिक के लिए जरुरी दस्तावेज है । इस को आपस में लिंक करना बहुत ही आसान है । Pan card ko aadhar card link कैसे करे । इसकी पूरी जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल में देने जा रहे है ।
अगर आपने पैन व आधार (AADHAAR)लिंक कर लिया है और आप यह जानना चाहते हैं कि Income Tax विभाग के आंकड़ों में ये लिंक हैं या नहीं, तो हम आपको बताते हैं कि आप कैसे इसकी जांच कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :- जानिए आपने पैन कार्ड के बारे में। Pan Card facts
How to online link Pan card with Aadhar Card ?
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना बेहद आसान है । इस के लिए आप निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
यह भी पढ़े :- पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ? Online Apply Pan card
यह भी पढ़े :- बाल आधार कार्ड कैसे अप्लाई करे,क्यों ? Baal aadhar card 0-5 yrs baby
यह भी पढ़े :- आधार कार्ड कैसे अप्लाई करे । Aadhar Card Apply
Link Aadhar carrd with Pan card through SMS
आप अपने रजिस्टर मोबाइल से भी Aadhar card को Pan कार्ड से लिंक कर सकते है । इस के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
यह भी पढ़े :- अपने आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे ? Check Aadhar card status online
अगर आप aadhar card link with pan card online नही कर सकते हो तो offline pan card addhar card Link भी कर सकते है । इसके लिए निचे दिए स्टेप follow करे :-
Check Pan card , Aadhar card Link Status | check if my Aadhaar and PAN are linked
Why need to Link Pan and Aadhar?
Aadhar card link with pan card is mandatory ?
CBDT के पूर्व चेयरमैन सुशील चंद्र ने कहा था कि पैन रखने वाले सिर्फ 23 करोड़ लोगों ने अब तक आधार कार्ड को लिंक किया है.। जो के पैन कार्ड रखने वाले लोगों की कुल संख्या का आधा है।
उन्होंने कहा था कि आईटी विभाग ने अब तक 42 करोड़ पैन जारी किए हैं. उन्होंने कहा था कि पैन से आधार (AADHAAR) लिंक होने और बैंक अकाउंट से पैन लिंक होने से आयकर (Income Tax) विभाग व्यक्ति के खर्च करने के पैटर्न और उससे जुड़ी दूसरी जानकारियां हासिल कर सकता है।
आयकर विभाग ने पैन card link aadhar card से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। पहले इसके लिए आखिरी दिन 31 मार्च 2021 तय किया गया था। लेकिन अब Carona के बढ़ते मामलों को देकते पैन कार्ड link to aadhar card last date 30 जून 2021 कर दी है ।
अगर अपने भी अभी तक अपने Adhar card link with Pan card नहीं किया है तो आज ही करे । Pan card link with आधार कार्ड करने के लिए आपको किसी Agent के पास जाने की जरूरत नहीं है । आप अपने खुद से पैन कार्ड link to आधार card using mobile से कर सकते है ।
आप अपने mobile se online aadhar card link with pan card कर सकते है । इसके लिए आप ऑनलाइन / ऑफलाइन दोनों तरिके से कर सकते है । आप ऊपर बताए गए किसी भी तरिके से Pan card ko aadhar card se link कर सकते है ।
Telephone Number: +91 33 40802999, 033 4080299
(From 9:00 AM to 8.00 PM; 7 days a week)
Email ID: utiitsl.gsd@utiitsl.com
www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाकर Quick links विकल्प के Link Aadhaar पर क्लिक करें। उसके बाद ऊपर बताते अनुसार step follow करे ।
आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक आप SMS से भी कर सकते है । इसके लिए आप UIDPAN 12-digit Aadhaar 10-digit PAN टाइप करके 567678 या 561561 से किसी एक नंबर पर मैसेज भेज सकते है । जल्द ही आपको Pan card link aadhar card notification message आ जाता है ।
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…