क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

couple park law in hindi

कपल का पार्क में बैठने का क़ानूनी अधिकार | Park me Couple ka bathne ka Law

Couples ka Park Mein Bethna Legal Or Illegal ? | Can Police Arrest Couples in Park /Public Place ? Park me Couple ka bathne ka Law | Park Couple Law |

हेलो दोस्तों, आपने बहुत बार देखा या सुना होगा के पुलिस ने पार्क में बैठे Couple को भगाया , गिरफ्तार किया किया या परेशान किया। क्या आपको पता है के कोई कपल पार्क में बैठ सकता है या नहीं ? कितना एक लड़का लड़की का साथ में पार्क बैठना गलत है और कितना सही ? क्या कपल का पार्क में बैठना अपराध है ? पार्क में बैठने का क़ानूनी अधिकार क्या है ? आपके इन सभी सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल से मिल जाएगा। Couple legal rights to Sit in Park के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस स्टीक्ले को शुरू से अंत तक पढ़े।

आप 18 + हो या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आप पार्क में खुले बैठे जा छुप के कोई फर्क नहीं पड़ता। पर हाँ अगर आपकी हरकतों से किसी अन्य कोई वह पर असहज महसूस हो रहा तो आपके खिलाफ अश्लील हरकते करने के जुर्म में सेक्शन 294 के तहत करवाई की जा सकती है। जैसे के अगर किसी छोटे शहर अथवा गांव में कपल बांहों में बांहें डालकर चलते हैं या फिर एक दूसरे को गले लगाते हैं तो लोगों को इससे आपत्ति हो सकती है लेकिन वहीं मेट्रो सीटी या गोवा आदि इलाके में अगर कपल एक दूसरे को हग करते हैं तो वह अश्लीलता के दायरे से बाहर है।

Couple Park Sitting Law
Couples in Park
Couples in Park | Source: Google

क्या प्रेमी जोड़ो का पार्क में बैठना अपराध है – Park me Couple ka bathne ka Law

कानून एक Couple यानि के लड़का लड़की को साथ में बगीचे में बैठने से मना नहीं करता है। भारत के प्रत्येक नागरिक को संविधान के तहत लाइफ एंड लिबर्टी का अधिकार है। इसके तहत 18 साल या उससे अधिक उम्र के जोड़े अपनी मर्जी से कहीं भी जा सकते हैं, रह सकते हैं और शादी कर सकते हैं। ऐसे में पुलिस को उन्हें परेशान करने का कोई अधिकार नहीं है।

अब सवाल यह उठता है कि क्या कपल का बगीचे में बैठना अपराध है? क्या इसके लिए कोई कानून है? दरअसल बगीचे में एक साथ बैठना कोई अपराध नहीं है। लेकिन कुछ स्थितियों में पुलिस आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। पार्क में कोई भी अश्लील हरकत करने पर आपके खिलाफ क्या कार्रवाई हो सकती है। आप जितनी देर मर्जी अपने पार्टनर के साथ पार्क में बैठे कोई दिक्कत नहीं पर चुंबन, अश्लील हरकत करने से बचे, नहीं तो आप पर police करवाई हो सकती है।

क्या लड़की Live in Relationship में रहते या छोड़ने के बाद Rape Case file कर सकती है ? Live in Relationship False Rape case

पार्क में बैठे कपल पर पुलिस की कार्यवाही के अधिकार – Police Action against Couple Sitting in Park

आईपीसी के Section 294 के अनुसार, यदि कोई कपल कानून द्वारा परिभाषित सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करता है और यह कृत्य किसी भी व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है और शिकायत दर्ज करता है, तो पुलिस अधिनियम के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। अगर एक्ट अश्लीलता के दायरे में आता है तो पुलिस दंपत्ति को आईपीसी की धारा 294 के तहत गिरफ्तार भी कर सकती है। इसमें तीन महीने की जेल और जुर्माना है।

Police Arrest Couple in Park
Police Arrest Couple in Park | Source: Google

IPC Section 294 क्या है ?

अनुच्छेद 294 किसी भी व्यक्ति द्वारा किए गए अश्लील घटनाओं को निर्दिष्ट करता है जिसके लिए पुलिस कार्रवाई कर सकती है। यदि कोई व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थान पर अश्लील कृत्य करता है, गाता है, पढ़ता है या किसी स्थान के आस-पास अश्लील गीत बोलता है, या ऐसे शब्द बोलता है जो दूसरों को दिक्कत होता है या उनकी भावनाओं को ठेस पहुँचाता है, तो उसे तीन माह तक जेल व जुर्माना या दोनों हो सकता है।

1 दिन में कोर्ट मैरिज | कोर्ट मैरिज शर्ते, कहा,कैसे करे ? Apply Court Marriage in Hindi

कोर्ट का आदेश- Court Statement for Couple Sitting Park Law

जब पुलिस ने इस अधिकार का फायदा उठाया और पतियों से रंगदारी वसूलने लगी। नतीजा यह हुआ कि आम लोग भी पार्क में जाने से डरते थे, फिर कुछ मामलों को अदालत में ले जाया गया। फिर दिल्ली उच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय, और बाद में कई अन्य राज्यों के उच्च न्यायालयों ने फैसला किया कि धारा-294 द्वारा, पुलिस Couple के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद ही किसी भी तरह की कार्रवाई करेगी, अन्यथा नहीं करेगी। यदि कोई जोड़ा पार्क में गले लगा रहा है और किसी और को कोई शिकायत नहीं है, तो पुलिस को कार्रवाई करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा अगर कोई कपल किसी भी तरह की शिकायत करता है तो पुलिस को संज्ञान लेना चाहिए।

वैसे कोर्ट ने यह आदेश इसलिए जारी किया ताकि पुलिस जनता को लूटे या परेशान न करे। लेकिन नतीजा यह हुआ कि लोग बगीचों में अश्लीलता फैलाने लगे और किसी ने शिकायत की तो लड़की ने धारा 354 का दुरुपयोग करने का आरोप लगाने की धमकी देने लगी है।

कपल को पार्क में बैठने पर पुलिस परेशान करे तो क्या करें – Couple action for police disturbance in park

अगर कोई जोड़ा बगीचे में बैठा है और उसने कुछ भी गलत नहीं किया है, लेकिन पुलिस उन्हें परेशान कर रही है, तो वे उसी समय 100 पर कॉल कर सकते हैं। इसकी शिकायत आप किसी अन्य अधिकारी से कर सकते हैं। आप मामले को अदालत में ले जाकर और पुलिस अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके मुआवजे का दावा कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि उस दौरान आपने कोई अभद्रता नहीं की और किसी ने आपकी शिकायत नहीं की।

Marriage loan kaise le ? विवाह के लिए लोन लेने की पूरी जानकारी

पार्क में कोई अश्लील हरकत करता मिले तो कंप्लेंट कहाँ करे – complaint if you find someone doing obscene acts in the park

यदि आप अपने परिवार के साथ किसी पार्क में गए हैं और किसी जोड़े को कुछ गलत करते हुए पाते हैं और आप और आपका परिवार इसके बारे में सहज महसूस नहीं करते हैं, तो आप आईपीसी की धारा-294 के तहत इसकी रिपोर्ट 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस से संपर्क कर सकते हैं। ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा-294 के तहत कार्रवाई हो सकती है। इस मामले में दोषी पाए जाने पर 3 महीने तक कैद की सजा का प्रावधान है। Complete Couple

Young Couple in Park
Young Couple in Park

सवाल जवाब (FAQ)

क्या पार्क में प्रेमी जोड़ा का बैठना गैर क़ानूनी है ?

नहीं आप बैठ सकते है । पर अगर कोई पार्क में बैठ के अश्लील हरकत करता है तो यह सेक्शन 294 के तहत अपराध है।

क्या पुलिस पार्क में बैठे जोड़ो को पकड़ सकती है ?

नहीं , कोर्ट के नए आदेश के मुताबिक।जब तक किस की इससे परेशानी न हो और कोई कंप्लेंट न करे तो पुलिस प्रेमी जोड़े को नहीं पकड़ सकती है ।

अगर कोई लड़का और लड़की किसी सार्वजनिक पार्क में बैठकर बात करते हैं, तो क्या इससे भारत में कोई सार्वजनिक उपद्रव होता है?

नहीं ।वे केवल पार्क में बैठकर बात करके कोई सार्वजनिक उपद्रव नहीं कर रहे हैं।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको जोड़ो की पार्क में बैठने की अनुमति है या नहीं ? अगर है तो कितनी, Couple right for sitting in park? Police action against couple in Park ? IPC Section 294 क्या है ? Park me Couple ka bathne ka Law ? Couple action for police disturbance in park? अदि के बारे में डिटेल में पता चल गया होगा। अगर इसके इलावा आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।

यह भी पढ़े:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच