Passport Renew kaise kre :- हेलो दोस्तों , क्या आपके पास पासपोर्ट है ? अगर है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है । क्योके Passport validity ज्यादा से ज्यादा 10 वर्ष के लिए होती है । अगर आपका passport expire हो जाए तो क्या ? Passport Renew kaise kre करेंगे इसकी पूरी जानकरी हम इस आर्टिकल में देने जा रहे है । passport renew kaise kare की जानकारी के लिए आपको क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए और Passport Renewal Fees kitna है ? इसके बारे में पूरी जानकरी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े ।
अगर आप देश-विदेश की यात्रा कर रहे हैं तो आपके पास पासपोर्ट होना बहुत जरूरी है। आपको पासपोर्ट के बिना किसी भी देश में जाने की अनुमति नहीं है, आपको पता होना चाहिए कि कुछ समय बाद पासपोर्ट की अवधि समाप्त हो जाती है और फिर आपको अपना पासपोर्ट रेनू करने की आवश्यकता होती है।
इसके लिए आपको पासपोर्ट ऑफिस या किसी एजेंट के पास जाना पड़ता है। इस Passport Renew krne के लिए पैसे और टाइम बहुत लगता है ।लेकिन अगर मैं आपको बता दूं कि पासपोर्ट नवीनीकरण की पूरी प्रक्रिया आपके काम आती है । अगर आप इसे इंटरनेट की मदद से घर बैठे कर सकते हैं तो इसमें कोई नई बात नहीं है, शायद आप नहीं जानते होंगे।Passport Renew kaise kre इसकी जानकारी आगे डिटेल में दी गयी है ।
आपके पासपोर्ट को नवीनीकृत करने के कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं, अब हमें उन कारणों के बारे में भी बताएं कि आपको अपना पासपोर्ट क्यों नवीनीकृत करना चाहिए।
अगर आपके पास पहले से पासपोर्ट है और आप इसमें कोई पर्सनल , एड्रेस या कोई अन्य चेंज चाहते हो तो आपको passport update application apply करना पड़ता है । यदि आपके पासपोर्ट में प्रदान की गई कुछ जानकारी को बदलना आवश्यक है, तो आप अपने पासपोर्ट के नवीनीकरण का अनुरोध कर सकते हैं। इसके लिए भी आपको Passport Renewal Application apply करना पड़ता है ।
यदि किसी कारण से आपका पासपोर्ट क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो आप अपना पासपोर्ट नवीनीकृत कर सकते हैं। आप पासपोर्ट सेवा सेण्टर में जाकर passport renewal application submit क्र सकते है ।
यदि आप बहुत अधिक यात्रा करते हैं, तो आपके पासपोर्ट के पन्ने ख़तम हो सकते हैं, फिर आपको अपना पासपोर्ट नवीनीकृत करना होगा। इसलिए आपको अपना पासपोर्ट भी नवीनीकृत करने की आवश्यकता हो सकती है।
पासपोर्ट इंटरनेशनल पर आपको पहचान देता है । पर बहुत बार आपका पासपोर्ट किसी जगह Passport lost हो जाता है । पर आप आपने Duplicate Passport के लिए Passport Renewal Request डाल सकते है ।
Passport Expire होने पर भी आप Passport Renewal के लिए अप्लाई कर सकते है । जब भी आपको passport issue होता है तन इसके पर Passport Expire Date भी लिखा होता है । आप भी international travel करने से पहले आपने passport ki validity check कर ले ।
आप पासपोर्ट रिन्यूअल दो तरिके से कर सकते है । ऑनलाइन एंड ऑनलाइन पासपोर्ट रिन्यूअल । हम यह पर दोनों तरिके से Passport Renewal krne की जानकरी दे रहे है । आप अपनी मर्जी से कोई एक तरिके से passport renew kra सकते है :-
पासपोर्ट रिन्यूअल करने से पहले आपको Passport user login करना होगा । पर उससे भी पहले आपको Passport User Registration करना होगा । इसके बारे में पूरी जानकारी हम पिछले आर्टिकल में दे चुके है । Passport Renewal application apply करने के लिए पहले user लॉगिन करने के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
पासपोर्ट सेवा केन्डर में आपकी आइडेंटिटी होने के बाद आपके पासपोर्ट एप्लीकेशन को police वारीफिकेशन के लिए भेजा जाता है । इसके बाद पुलिस वारीफिकेशन होने के बाद आपका पासपोर्ट डाक के दुवारा 10-15 दिनों के भीतर आपके घर पहुंच जाता है ।
Passport Type | Passport Pages | Passport Issue Time | Passport Fees (रुपए) |
---|---|---|---|
Less Than 15 Years | 36 | Normal Emergency | 1000.00 3000.00 |
Between 15-18 Years | 36 | Normal Emergency | 1500.00 3500.00 |
Above 18 Years | 36 | Normal Emergency | 1500.00 3500.00 |
Above 18 Years | 60 | Normal Emergency | 2000.00 4000.00 |
वैसे यह Passport Renewal fees हमने सितम्बर 2021 के हिसाब से लिखा है . आप डिरेकट भी Passport Fees calculator पर जा के Passport Renewal Fees check कर सकते है ।passport renew kaise kare
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Passport renewal के लिए अप्लाई कैसे करना है ? पासपोर्ट Renewal या passport re issue application kaise apply kre hindi में के बारे में पूरी जानकारी दी है ।passport renew kaise kare जी जानकरी के साथ यहां पर हमने passport renewal required documents और passport renewal Fees के बारे में डिटेल जानकारी दी है । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हम इसी परकारि की किसी और जानकरी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।
धन्यवाद ।
कोर्ट मैरिज शर्ते, कहा,कैसे करे ? कितने दिन में शादी रजिस्टर होता है ? Apply Court Marriage in Hindi
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…