क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Periods Me Safe Sex Kaise Kare

Periods Me Safe Sex Kaise Kare | पीरियड्स में सेक्स करना सुरक्षित है क्या ?

Periods Me Safe Sex Kaise Kare: हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में periods me safe sex kaise kare इसके बारे में जानगे. ये तो आप सभी को पता ही है हर एक महिला पीरियड्स जैसी समस्या से गुज़रती है ! ऐसे में वो चाहे शादी शुदा हो या फिर शादी से पहले, हर एक महिला को मानसिक धर्म होता है. जिसे हम पीरियड्स के नामा से जानते है ! ऐसे में समस्या तक होती है जब आपकी शादी हो जाये और आप अपने पार्टनर के साथ संभोग करना चाहते हो लेकिन आपको आपका पार्टनर सम्भोग करने से मना कर देते है !

यदि आप पीरियड्स के दौरान सम्भोग करना चाहते हो ऐसे में आप और आपका पार्टनर को यही नही पता होता है की पीरियड्स में सेफ सेक्स कैसे करे जिसके चलते आप गूगल पर पीरियड्स में सेक्स कर सकते हैं व् पीरियड्स में सेक्स करने के फायदे और नुकसान क्या है इसके बारे में सर्च करते रहते हो तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है ! जहाँ पर हम आपको पीरियड्स में सेक्स करने से क्या होता है और पीरियड्स में सेक्स करने के नुकसान के साथ ही साथ इसके फायदे के बारे में भी जानेगे, जिससे की आप periods me safe sex कर सको !

Safe Sex During Periods
Periods Me Safe Sex Kaise Kare

पीरियड्स में सेक्स करना सुरक्षित है क्या ?

जी हाँ, बिलकुल पीरियड्स के दौरान सेक्स करना आपके शरीर पर कोई भी बुरा प्रभाव नही पड़ता है बल्कि इस समय सेक्स करना सबसे सेफ माना जाता है ! यदि आप पीरियड्स के समय सेक्स करते हो तो ये आपके लिए फायदेमंद साबित होता है क्युकी ऐसे में सेक्स करने से आपके प्रेग्नेंट होने का खतरा बहुत ही कम हो जाता है ! इसके अलावा अभी तक किसी भी रिसर्च में ऐसा साबित नही हुआ की पीरियड्स के दौरान सेक्स करने में किसी प्रकार की कोई समस्या होती है !

वही दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसी झूठी अफवाहे फैला देते है जैसी की पीरियड्स के समय सम्भोग करने से कई प्रकार की बिमारियों का सामना करना पड़ सकता है ! ऐसे में हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की बहुत से लोगों के दिलों में यानि की पार्टनर के दिल में पीरियड्स के दौरान महिलाओं के प्राइवेट पार्ट से खून निकलने से उनके दिल में इसकी गंदगी का अनुभव करवाता है, जिसके चलते बहुत से लोग ऐसे में सेक्स करना भी पसंद नही करते है या फिर हम यूँ कह सकते है की वो इस समय सेक्स करने से कतराते है !

पीरियड्स के समय सेक्स करते समय ध्यान रखने योग्य बाते क्या है ?

यदि आप पीरियड्स में सेक्स करना चाहते हो तो ऐसे में आपको अपने पार्टनर को राज़ी करना होगा ! यदि आपका पार्टनर राजजी नही होता है तो ऐसे में आप उसके साथ जबरदस्ती न करे. यदि आपका पार्टनर सेक्स के लिए राज़ी हो जाता है तो ऐसे में आप सबसे पहले कंडोम का इस्तेमाल करे, क्युकी कई बार आपके पार्टनर को कोई बीमारी होती है तो ऐसे हम उस बीमारी के चपेट में हम भी आ सकते है !

अपने पार्टनर को एक आरामदेय पोजीशन में सम्भोग करना चाहिये ! जिससे की आपको पार्टनर को सम्भोग के दौरान ज्यादा दर्द न महसूस हो ! पीरियड्स में सेक्स करने से पहले और बाद में अपने प्राइवेट पार्ट के अवश्य धो ले यदि हो सके तो नहा ले. जिससे की आपके और आपके पार्टनर के बिच में बार बार distraction न हो सके !

पीरियड्स में सेक्स करने के फायदे और नुक्सान क्या है ? Benifits and Loss of Sex During Periords

यदि आप पीरियड्स के समय सेक्स करते हो तो ऐसे में आपको सबसे पहले उससे जुड़े फायदे और नुक्सान के बारे में जरुर जान लेना चाहिये ! ऐसे में यदि आपको नही पता है की मानसिक धर्म के समय सेक्स करने के फायदे और नुक्सान क्या है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में बताया है !

  • पीरियड्स के समय सभी महिलाओं को दर्द होता है लेकिन किसी को कम होता है तो किसी को बहुत ज्यादा, क्युकी ऐसे में महिलाओं के शरीर में हारमोंस का स्तर काफी बढ़ जाता है ! जिसके चलते उनके बॉडी में दर्द बना रहता है ! ऐसे में यदि आप सेक्स करते हो तो महिला को पीरियड्स के दर्द से काफी राहत मिलती है !
  • अक्सर महिलाओं के काफी चिडचिडापन देखने को मिलता है लेकिन ये पीरियड्स के दौरान काफी बढ़ जाता है ! जिसके चलते यदि आप ऐसे में सम्भोग प्रक्रिया को अंजाम देते हो तो ऐसे में महिला पार्टनर को इस चिडचिडापन से काफी राहत मिलती है और तनाव से भी चुकारा मिलता है !
  • यदि आपको लगता है की आपके पार्टनर को समय से पहले ही पीरियड्स का सामना करना पड़ता है और लम्बे समय तक रहता है तो ऐसे आप सम्भोग प्रक्रिया को अंजाम दे सकते हो ! ऐसा करने से अर्गासम के दौरान मसल कॉन्ट्रैक्शन होता है ! जिसके चलते गर्भाशय तेज़ी से भरने लगता है और ऐसे में पीरियड्स की भी समय अवधि पहले से बहुत ही कम हो जाती है !
  • पीरियड्स के दौरान महिलाओं में सेक्स इच्छा में बढ़ोतरी देखने को मिलती है क्युकी मानसिक धर्म के दौरान आपके लिबिडो साईकिल बदलती रहती है, जिसका मुख्य कारन हारमोंस फ्लक्चुएशन होता है ! जोकि महिलाओं में सेक्स की छमता को पहले से अधिक बढ़ाने में मदद करता है !
  • पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से एसटीआई (STI) व् एच आई वी एड्स (HIV Ads) का खतरा कई गुना बढ़ जाता है !
  • पीरियड्स में सेक्स करना आपके उपर बहुत ही बुरा इम्पैक्ट पड़ सकता है, क्युकी इस समय कई बार बहुत बदबू भी आ सकती है लेकिन  इसका मतलब ये नही की ऐसा हर बार हो सकता है ! जोकि एक बार करने से ही आपके व् आपके पार्टनर के मूड को बुरी तरह से ख़राब कर सकता है !

Read More: Mail Ko Recover kaise kare | Mail Chat ko Delete kaise kare ?

Read More: Health Insurance| मेडिकल बीमा क्या है? Medical Insurance kaun sa achcha hai

पीरियड्स में सेक्स करने के लिए टिप्स क्या है ?

यदि आप पीरियड्स के समय अपने पार्टनर के साथ अच्छे से सम्भोग करना चाहते हो जिसके चलते आप पीरियड्स में सेक्स करने के लिए कुछ खास टिप्स के बारे में जानना चाहते हो ! जिससे की आपको और आपके पार्टनर को किसी प्रकार की कोई भी unconftable sututation का सामना न करना पड़े तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जहाँ पर हम आपको पीरियड्स में सेक्स करने से पहले और करते समय किन किन बातो का ध्यान रखना है इसके बारे में बताया है !

  • यदि आप पीरियड्स में सेक्स करना चाहते हो तो ऐसे में आपको सबसे पहले अपने पार्टनर की रजामंदी होनी चाहिये, क्युकी यदि आप अपने पार्टनर की बिना रजामंदी के सम्भोग करते हो तो ऐसे में आप अपने पार्टनर के साथ सम्भोग का मज़ा अच्छे से नही ले सकते हो !
  • पीरियड्स में में सेक्स करने से पहले आपको अपने bed पर गहरे रंग की चादर जरुर बिछा ले ! जिससे की खून निकलने पर आपका और आपके पार्टनर के अंदर गन्दी fillings न पैदा हो !
  • सम्भोग करने के बाद तुरंत नहाना न भूले, क्युकी पीरियड्स में सेक्स करने के बाद वो बदबू आपके अंदर से भी आएगी ! इसलिए नहाना न भूले !
  • वैट वाइप्स और टिशु पेपर को अपने पास जरुर रखे, जिससे की जरुरत पड़ने पर आसानी से उपयोग कर सको !
  • पीरियड्स में सम्भोग करने के लिए अपने पार्टनर को आरामदेय पोजीशन अपनाने को कहे, जिससे की आपका पार्टनर भी अच्छे से सेक्स मज़ा ले सके !

क्या पीरियड्स में सेक्स करने से प्रेगनेंसी का खतरा होता है ?

जी बिलकुल नही, periods me sex करने से कोई भी समस्या नही हो सकती है, बल्कि ये लोगो के दिमाग की उपज है और लोगों में अफवाह उड़ा दी है की periods me safe sex नही कर सकते है ऐसे में आपके अंदर infaction हो सकता है. जोकि बिलकुल सच नही है. हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की periods में सेक्स लर्न बहुत ही सेफ माना जाता है क्युकी ऐसे में प्रेगनेंसी होने का खतरा बलकुल नही होता है. जिसके चलते आप भरपूर सेक्स का मज़ा ले सकते हो. लेकिन हाँ ऐसे में यदि आपके पार्टनर को किसी प्रकार की कोई बीमारी है तो ऐसे में वो बीमारी आपके अंदर आ सकती है. यदि हम बिलकुल आसान शब्दों में कहे तो periods के दौरान आपके पार्टनर के संक्रमण आपके अंदर आ जाता है.

मैं आशा करता हूँ, अप सभी को periods me safe sex kaise kare व्  पीरियड्स में सेक्स करने के फायदे और नुकसान के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच