क्या है इस पोस्ट में ?
Personal loan kya hota hai in hindi :- दोस्तों हम सभी लोग आज की तारीख में हम सभी लोग अधिक से अधिक पैसे कमाने के बारे में सोचते हैं और पैसे भी कमाते हैं लेकिन हमारे घर की दैनिक जरूरत इतनी अधिक है कि हमारे सारे पैसे जरूरत को पूरा करने के लिए खर्च जाते हैं I
ऐसे में अगर हमारे घर में निजी काम आ जाए जैसे शादी, घर की मरम्मत करना बच्चों की स्कूल फीस देना इत्यादि ऐसे अनेकों आपके निजी जरूरत है I उसको पूरा करने के लिए जब आपके पास पैसे नहीं होंगे तो आपको किसी से उधार लेने होंगे जहां पर आप को बैंक के मुकाबले अधिक ब्याज देना होगा I
इसलिए अगर आप भी अपने जीवन निजी जरूरत को पूरा करना चाहते हैं तो आप बैंक से आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं I अब आपके मन मे आएगा की Personal loan kya hota hai in hindi और कैसे ले कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी इसलिए मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े –
पर्सनल लोन क्या है ? Personal loan kya hota hai in hindi
पर्सनल लॉन्स एक प्रकार का अनसिक्योर्ड लोन होता है इस प्रकार के लोन को लेने के लिए आपको किसी प्रकार के डॉक्यूमेंट बैंक में गिरवी नहीं रखने पड़ते हैं बल्कि आपको आसानी शर्तों और नियमों पर बैंक की तरफ से पर्सनल लोन दे दिया जाता है जिसे आप अपने निजी जरूरत को पूरा कर सकते हैं I
एक प्रकार का छोटे अवधि वाला लोन होता है क्योंकि इसमें लोन चुकाने के जो अवधि होती है 12 से 60 महीने की होती है I लोन चुकाने के लिए अधिकांश बैंक कस्टमर को आकर्षक EMI ऑफर देते हैं I
जिससे वह अपनी सहूलियत के मुताबिक अपने लोन को चुका पाए I महत्वपूर्ण बात की अगर आप एमआई की अवधि ज्यादा चुनेंगे तो आपको महीने में कम EMI देना पड़ेगा और इसके विपरीत अगर छोटी अवधि तो आपको अधिक EMI देना पड़ सकता है I यह कुल मिलाकर आपके ऊपर निर्भर करता है I
Features of Personal Loan
पर्सनल लोन की प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित प्रकार की है जिनका विवरण में आपको नीचे बिंदुसार दूंगा-
बिना गारंटी का लोन मिल जाएगा ( Without Grantee Loan )
दूसरे लोन के मुकाबले पर्सनल लोन आपको आसानी शर्तों और नियमों पर मिल जाता है I इसके लिए आपको बैंक में किसी प्रकार की डॉक्यूमेंट गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है I यहां आपके सैलरी और क्रेडिट स्कोर के द्वारा बैंक आपको अपनी जरूरत के मुताबिक पर्सनल लोन से प्रदान करता है
पर्सनल लोन का उपयोग आप कहीं भी कर सकते हैं
होम लोन कार लोन की तुलना में पर्सनल लोन का उपयोग आप किसी प्रकार के लिए जरूरत को पूरा करने के लिए कर सकते हैं जैसे -आपके घर में शादी है बच्चों की स्कूल फीस है घर की मरम्मत किसी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी कहीं घूमने का आपका प्रोग्राम है तो आप इन सभी जगह पर पर्सनल लोन उपयोग कर सकते हैं I
चुकाने के समय अवधि बैंक की तरफ से अच्छी दी जाती
अगर आप बैंक से लेते हैं तो आपको बैंक की तरफ से लोन चुकाने की समय अवधि 12 से 60 महीने दी जाएगी जो कि काफी अच्छी मानी जाती है I जिससे आपको पर्सनल लोन चुकाने में किसी प्रकार की दिक्कत या परेशानी ना आए I
पर्सनल लोन देने में कम डॉक्यूमेंट देने पड़ते हैं (Less Documentation for Loan)
दूसरे लोन के मुकाबले पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया काफी आसान है क्योंकि हां बैंक की तरफ से आपको पहचान पत्र निवास प्रमाण पत्र और आपकी आए और सैलरी से जुड़ी डॉक्यूमेंट आप से मांगी जाएगी और आपको पर्सनल लोन आसानी से बैंक की तरफ से जगे जाएगा I
पैसे तुरंत आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते
जब आप बैंक से कार लोन या होम लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो वहां पर है पैसे आपको बहुत ही देरी से बैंक की तरफ से दिए जाते हैं क्योंकि इसकी जो प्रक्रिया है काफी कठिन होती है
इसके विपरीत पर्सनल loan में जैसे ही आप लोन के लिए आवेदन करते हैं तो बैंक कुछ प्रोसेस के बाद आपके पैसे को तुरंत आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है I इसलिए हम कह सकते हैं कि personal loan में पैसे आपके अकाउंट में आसानी से आ जाते हैं I
जरूरत के मुताबिक आपको पर्सनल loan मिल जाएगा
हम सभी लोग बैंक में पर्सनल लोन के लिए तभी आवेदन करते हैं जब हमें पैसे की जरूरत होती है ऐसे में अगर आप बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको अपनी जरूरत के मुताबिक लोन बैंक से आसानी से मिल जाएगा जो कि personal loan की सबसे बड़ी खासियत है I
पर्सनल लोन कितना मिल सकता है ? Personal Loan Limit
पर्सनल लोन आपको कितना मिलना है यह आपके बैंक ऊपर निर्भर करता है । पर बैंक भी आपके अकाउंट ट्रांसेक्शन के हिसाब से आके Personal loan kitna mil sakta hai तय करता है । अगर आपका sallary account है तो आपको Personal loan lene में और भी आसानी हो सकता है ।पर्सनल लोन से किसी भी बैंक या फाइनेंसर संस्था के द्वारा न्यूनतम 10000 अधिकतम 250000 का लोन आपको पर्सनल लोन के तौर पर आपको मिल सकता है ।

पर्सनल लोन से लेने की योग्यता क्या है? Eligibilites for Personal Loan Approve
- उम्र सीमा 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आय का स्रोत होना चाहिए।
- नौकरी करते हो तो आप की Per month Income 15000 Rs होनी चाहिए।
- किसी भी बैंक पर आप डिफॉल्टर घोषित न किया गया हो ।
- क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए ।
Required Documents For Personal Loan Apply
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- नौकरी करते हो तो सैलरी स्लिप बिजनेस करते हो तो बिजनेस का प्रमाण पत्र
- बैंक स्टेटमेंट recent 6 महीने की
- पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ
Personal loan कितने प्रकार के होते हैं ? Types of Personal Loan
पर्सनल लॉन्स तो ऐसे अनेकों प्रकार के होते हैं लेकिन मुख्य तौर पर तीन प्रकार के पर्सनल लोन से आज के तारीख में लोगों के द्वारा बैंक से अधिक किए जा रहे हैं उनका विवरण में आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा जो इस प्रकार है
मैरिज पर्सनल लोन ( Personal Loan for Marriage )
विवाह किसी भी मनुष्य के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है और ऐसे में अगर आप शादी करना चाहते हैं अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आपको इसके लिए बैंक के आसानी से मैरिज पर्सनल लोन मिल जाएगा इसके द्वारा आप आसानी से आलीशान शादी कर पाएंगे और सभी प्रकार के खर्चे भी इसी लोन के द्वारा आपके पूरे हो जाएंगे ।
Holiday Personal Loan
आज की तारीख में किस व्यक्ति को बाहर अपने परिवार के साथ घूमना पसंद नहीं है अगर आप भी कहीं घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं लेकिन आपके पास पैसे नहीं है तो इसके लिए आप हॉलीडे पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं जहां आपको बैंक की तरफ से हॉलीडे पर्सनल लोन आपकी जरूरत के मुताबिक प्रदान किया जाएगा ।
Top up Personal Loan
टॉप अप लोन का मतलब होता है कि अगर आपको पैसे तत्काल में जरूरत है तो आप इस प्रकार के लोन बैंक से आसानी से कुछ दिनों की अवधि के लिए ले सकते हैं । पगार के लोन बैंक के द्वारा तत्काल approved किए जाते हैं और पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाते हैं ।
पर्सनल लोन लेने के क्या फायदे हैं ? Personal Loan benefits
पर्सनल लोन लेने के निम्नलिखित प्रकार के फायदे होते हैं उनका विवरण में आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा-
- किसी प्रकार के इमरजेंसी में आपको तत्काल पर्सनल लोन बैंक की तरफ से मिल जाता है जो हमारे लिए एक तरह से फायदेमंद है ।
- बहुत ही कम डॉक्यूमेंट यहां पर आपको जमा करने पड़ते हैं ।
- हम अपने जीवन के किसी भी निजी जरूरत को पसंद है उसके द्वारा आसानी से पूरा कर सकते हैं
- जरूरत के मुताबिक हम बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं ।
- पर्सनल लोन का उपयोग हम किसी भी काम के लिए कर सकते हैं ।
- पर्सनल लोन मैं पैसे बैंक के द्वारा तत्काल में आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं जो कि पसंद उसकी सबसे बड़ी खासियत है ।
- पर्सनल लोन में किसी प्रकार का टैक्स नहीं लगता है ।
- क्रेडिट स्कोर को अच्छा होने पर बैंक खुदी आपको पर्सनल लोन के ऑफर प्रदान करेगा ।
पर्सनल लोन लेने के नुकसान क्या है ?
- ब्याज की दर दूसरे लोन के मुकाबले काफी अधिक होती है ।
- आप का क्रेडिट स्कोर अगर खराब रहता है तो आपको पर्सनल लोन नहीं मिल पाएगा ।
- आपके पास इनकम स्रोत होना चाहिए तभी आप पर्सनल लोन चले पाएंगे ।
- दूसरे लोन के मुकाबले इसमें प्रोसेसिंग फी और दूसरा चार्जेस भी लगते हैं ।
Personal Loan ke lie apply kaise kre ?
पर्सनल लोन लेना बहुत आसान है ।iske लिए आपको कोई ज्यादा documentaion नहीं करना होता । जिस बैंक में आपका कोई अकाउंट है । उस बैंक के Bank Customer care या helpline number पर कॉल करे । वहां पर बैठे बैंक अधिकारी से Personal loan के बारे में बात करे । अगर आप Personal loan के लिए एलिजिबल होते है तो तुरंत आपका Personal loan approve कर दिया जाता है । नहीं तो आपको कुछ documents के साथ नजदीकी बैंक में जाने के लिए बोल दिया जाता है । Personal loan kya hota hai in hindi
Personal Loan Interest rate all banks 2021
Bank Name | Personal Loan Interest Rate |
---|---|
ऐक्सिस बैंक | 11% start |
बजाज फिनसर्व | 11.49% start |
बैंक ऑफ बड़ौदा | 10.50 % start |
सिटीबैंक | 9.99% start |
Hdfc बैंक | 12%50 start |
आईसीसीआई बैंक | 10.50 start |
IDFC फर्स्ट बैंक | 11% start |
इंडियन बैंक | 9.05 % start |
इंडियन ओवरसीस बैंक | 10.30 % start |
इंडसइंड बैंक | 11% start |
कोटक महिंद्रा बैंक | 10.50 % start |
पंजाब नेशनल बैंक | 8.50% start |
स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक | 11% start |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया | 9.60 %start |
Yes bank | 12.49% start |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | 8.49 % start |
अगर Personal Loan का भुगतान नहीं किया गया तो क्या होगा?
इसलिए जब आप कोई ऋण लेते हैं और उसे चुकाने से इनकार करते हैं, तो बैंक आपके खिलाफ भारतीय अनुबंध अधिनियम 1872 के तहत कार्रवाई करता है।
आम तौर पर, जब आप एक ऋण प्राप्त करते हैं, तो 1 वर्ष, 2 वर्ष, 4 वर्ष और 5 वर्ष की निश्चित अवधि में, आपको समान मासिक किश्तों की एक निश्चित किस्त में उस ऋण को वापस चुकाना होगा।
यदि इस अवधि के दौरान आप 90 दिनों की अवधि के लिए समान मासिक किश्तों का भुगतान नहीं करते हैं, तो बैंक आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करता है।
बैंक ऋण को एनपीए (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट) घोषित किया जाता है। बैंक आपको एक नोटिफिकेशन भेजेगा। बैंक एक बार नहीं बल्कि दो-तीन बार सूचित करेगा। यदि कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है, तो बैंक आपके खिलाफ अदालत से संपर्क करेगा। अब आपके खिलाफ कोर्ट की ओर से नोटिस भेजा जाएगा. यदि आप अदालत के नोटिस का जवाब नहीं देते हैं, तो अदालत आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करेगी। आरक्षण जब्ती आपकी संपत्ति की कोई भी जब्ती। अगर आपने कर्ज लेते समय किसी को गारंटर दिया है तो बैंक आपको कोर्ट भी ले जा सकता है।
सबसे मैं बात तो यह रहता है के अगर आप अपना पर्सनल लोन चुकता नहीं करते है तो आपका CIBIL Score low हो जाता है । जिसके कारन आपको infuture बड़े लोन जैसे के Business Loan , Home loan अदि लेने में दिक्कत आ सकता है ।
सवाल जवाब
पर्सनल लॉन्स एक प्रकार का unsecured loan होता है इस प्रकार के लोन को लेने के लिए आपको किसी प्रकार के डॉक्यूमेंट बैंक में गिरवी नहीं रखने पड़ते हैं बल्कि आपको आसानी शर्तों और नियमों पर बैंक की तरफ से पर्सनल लोन दे दिया जाता है जिसे आप अपने निजी जरूरत को पूरा कर सकते हैं I पर्सनल लोन को आप शादी , हॉलिडे अदि के भी spend कर सकते हो ।
एसबीआई एक्सप्रेस पर्सनल लोन सुविधा का लाभ उठाने के लिए, ग्राहकों को मिस्ड कॉल करने या संदेश भेजने की आवश्यकता होगी। एसबीआई ने ट्वीट किया: “एक एसएमएस के साथ अपनी Personal Loan प्रक्रिया शुरू करें। ऐसा करने के लिए, इसे लिखकर 7208933145 पर भेजें।
अगर आप 15,000 की सैलरी वाला पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको 3.6 लाख रुपए मिल सकते हैं। आपकी सैलरी से 24 गुना ज्यादा पर्सनल लोन मिलता है, आपकी मानसिक आय से 24 गुना ज्यादा, आप बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं, भले ही आपकी सैलरी इससे कम या ज्यादा हो, आप इसे 24 से गुणा कर सकते हैं, आपको पता चल जाएगा।
हाँ आप शादी के लिए personal loan ले सकते है । क्योके personal loan आपकी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए ही दिया जाता है । इससे आप कहि भी उसे कर सकते है ।
इसके लिए आपको ज्यादा दस्तावेजों की भी जरूरत नहीं है। आपको केवल पहचान का प्रमाण (पैन कार्ड, आधार कार्ड), पते का प्रमाण (किरायेदारी अनुबंध, आधार कार्ड), आय का प्रमाण (बैंक स्टेटमेंट) और एक फोटो चाहिए।
निष्कर्ष
उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा कि पर्सनल लोन क्या है और कैसे लें ।Personal loan kya hota hai in hindi ? Personal loan kaise le ? Documents and eligibility for Personal loan ? Personal loan types , marriage personal loan , Holiday Loan , Benefits and loss of Personal loan ? अदि के बारे में विस्तार से चर्चा की है ।अगर इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे मैं आपके सवालों का जवाब अवश्य दूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।
Read these also :-
Paise kha invest kre | Best Money investment Options in India
2021 Stand Up India scheme loan। 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन
फ्लैट खरीदते से पहले आपको कुछ बातें जानना जरूरी है ? Flat purchase Split Registry kya hota hai
[RTI Act 2015] सूचना का अधिकार , Online RTI File Kaise Kare ? RTI Form Download

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us