हेलो दोस्तों, जैसा कि आप लोग जानते हैं कि भारत में रामनवमी और हनुमान जयंती के दिन कई जगहों पर दंगे और भीषण आगजनी जैसी घटनाएं घटित हुई है। I ऐसे में दिल्ली के जहांगीर इलाके में जब हनुमान जयंती का शोभायात्रा निकाला जा रहा था, तो वहां पर कुछ लोगों ने ने पथराव करना शुरू कर दिया और देखते-देखते माहौल दंगे के रूप में तब्दील हो गया। जिसके कारण कारण कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। जिनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है।
Popular Front of India | PFI kya hai ? PFI will be ban soon | पीएफआई क्या है और क्यों PFI Ban करने की मांग | PFI in Hindi | PFI Islamic Group | पीएफआई क्या है | PFI Full Form in Hindi
ऐसे में खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इन दंगों में Popular Front of India (PFI) का हाथ बताया जा रहा है I जिसके इशारे पर इस प्रकार की दंगे और हिंसा जैसी घटनाएं घटित की गई है I ऐसे में खबर आ रही है कि बहुत जल्द सरकार इस संस्था के ऊपर प्रतिबंध लगा सकती है I अब आपके मन मे सवाल आएगा कि आखिर में PFI क्या है? और इसकी स्थापना कब की गई? यह किस प्रकार भारत में काम कर रहा है और इसके ब्रांच एस कहां कहां है अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि पोस्ट को आखिर तक पढ़े।
पीएफआई का फुल फ़ॉर्म अंग्रेजी में “Popular Front of India “ होता है। वहीं हिंदी में इसका उच्चारण “पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया” होता है | पीएफआई को “अल्पसंख्यक समाज संगठन” भी कहा जाता है |
Hndi Full form of PFI :- अल्पसंख्यक समाज संगठन
English Full form of PFI : Popular Front of India
Khalsa Aid kya hai,कैसे काम करती है ? Khalsa aid india donation Bank, UPI
भारत में एक चरमपंथी और उग्रवादी इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन है, जिसे 2006 में नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट (NDF) का उत्तराधिकारी बनाया गया था। यह प्रमुख रूप से मुसलमानों के हित के लिए कार्य करता है और समय-समय पर सरकार के खिलाफ आवाज भी बुलंद करता है। इसके ऊपर अनेकों प्रकार के आरोप लग चुके हैं और इस संस्था ने अब तक भारत कितने शहरों में दंगे और हिंसा जैसी चीजों को अंजाम दिया है। संगठन की जड़े केरल के कालीकट से हुई और इसका मुख्यालय दिल्ली के शाहीन बाग में स्थित है।
इसकी स्थापना 2006 में हुई थी और इसका निर्माण नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट के द्वारा किया गया था और उसके जन्म की कहानी तब शुरू होती है। जब 1977 में Students Islamic Movement of India (SIMI) का गठन हुआ था। जब 2006 में इसके ऊपर केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया तभी उसी संगठन के लोगों ने मिलकर एक नए संगठन PIF का स्थापना किया।
इसकी स्थापना के पीछे का मुख्य मकसद है मुसलमानों के अधिकारों की रक्षा करना और मुसलमानों से जुड़े हुए सभी प्रकार की गतिविधियों को संचालित करना। लेकिन इसकी आड़ में यह संगठन देश में अनेकों प्रकार के ऐसी गतिविधियां संचालित कर रहा है जिससे देश का माहौल खराब हो रहा है।
इसके कई सदस्य अलकायदा संगठन से जुड़े हुए हैं। ऐसे तो इस संगठन के अध्यक्ष का कहना है कि वह अपने इस संगठन के माध्यम से देश में मुसलमानों के हित के लिए काम कर रहे हैं। उनके जीवन स्तर को किस प्रकार ऊंचा किया जा सके उसके लिए योजनाओं का निर्माण करना है।
वर्तमान की बात करें तो आज देश में 23 राज्य ऐसे हैं जहां पीएफआई पहुंच चुका है और अपनी गतिविधियों को विकसित कर रहा है। अगर हम इसके काम के बारे में बात करें, तो हमारे लिए यह कहना दिलचस्प है कि संगठन खुद को न्याय, स्वतंत्रता, सुरक्षा और समय-समय पर मुसलमानों को छोड़कर पूरे देश में दलितों और आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार के रक्षक के रूप में वर्णित करता है। जिसका समय समय पर कई विवादों से भी नाता रहा है । जिसकी बात हम आगे करने जा रहे है ।
PFI Origination in Hindi
PFI भारत के 23 राज्यों में आज की तारीख में फैला हुआ है। सबसे पहले इसकी स्थापना केरल में हुई थी केरल के माध्यम से ही इस संगठन ने अपना प्रचार प्रसार भारत के दूसरे राज्यों में किया इसका हेड क्वार्टर दिल्ली के शाहीन बाग में है। आप लोगों ने शाहीन बाग का नाम जरूर सुना होगा जहां पर NRC और CAA जैसे कानूनों को लेकर कई दिनों तक लोगों के द्वारा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए गए थे। इन प्रदर्शनों के पीछे भी इसी संस्था का हाथ था I
नाटो आर्मी क्या है? NATO Army kya hai in Hindi me | @nato.int
PFI के मेंबर कि अगर हम बात करें तो इस के मेंबरों की संख्या लाखों में है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति इस संस्था का मेंबर बनना चाहता है तो इसके लिए उसे नजदीकी PFI Office में जाना होगा।
इसके अलावा आप चाहे तो इसकी official वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन इसका मेंबर बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आज की तारीख में इसका चेयरमैन OMA Abdul Salam है।
इसका प्रमुख काम देश में मुसलमानों के हित से जुड़े हुए मसले पर अपनी राय रखना और उनके लिए आवाज उठाना है। लेकिन मैं आपको बता दूं कि इसका प्रमुख काम अधिक से अधिक मुसलमानों को अपने संगठन का मेंबर बनाना है।
ताकि इस संगठन के जड़ों को भारत के हर कोने पर पहुंचाया जा सके। इस दिशा में यह संगठन निचले स्तर से काम कर रहा है। इसका परिणाम है कि आज के तारीख में इसके देश भर में कितने मेंबर है इसकी कोई आधिकारिक डाटा अभी तक इस संस्था के द्वारा जारी नहीं किया गया। PFI निम्नलिखित प्रकार के स्ट्रक्चर में काम करता है का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है –
पीएफआई की माने तो उनको फंडिंग केवल मुसलमानो या इसके मेंबर्स के दुवारा दी जाने वाली राशि है । जिससे ही वह अपने खर्च पुरे करता है । पर मीडिया रिपोर्ट की माने तो PFI का नाता देश और देश के बहार के आतंकवादी संघठनो के साथ है । जो के PFI ko Funding देते है देश का माहौल ख़राब करने के लिए । क्योके PFI के बहुत से मेंबर्स का नाम खाड़ी देश में ऐसे अनेकों प्रकार के छोटे-मोटे अलकायदा , तालिबान जैसे Group के साथ जुड़ा हुआ है । इसके इलावा मन जा रहा है के सहीं बाग़ में प्रोटेस्ट के लिए ISIS ने भी फंडिंग की थी । कुल मिला के Popular Front of India | PFI Funding Sources हमेशा से विवादित ही है ।
दोस्तों मैं बता दूं कि इसकी स्थापना 2006 में हुई थी या एक प्रकार का SIMI का एक अभिन्न अंग है I Simi यानी अर्थात – स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट of इंडिया ) जिसकी स्थापना 1977 में हुई थी और 2006 में इसके ऊपर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया। उसके बाद से इस संस्था ने नए नाम से PFI की स्थापना की और उसके कार्य करने का तरीका बिल्कुल ऐसा ही है जैसा सिमी का था I
हाल के दिनों में जिस प्रकार भारत के कई शहरों में दंगे और आगजनी की हिंसा बढ़ रही है वैसे में खुफिया एजेंसियों ने रिपोर्ट दी है कि इन सब के पीछे Popular Front of India (PFI) संस्था का हाथ है I इसके अलावा इस संस्था के द्वारा भारत में धर्म परिवर्तन करवा कर हिंदू लड़कियों की शादी मुसलमान लड़कों के साथ करवाई जा रही है I उसके लिए भी सरकार ने इसके ऊपर नकेल कसने की पूरी कोशिश और तैयारी कर ली है I ऐसे में केंद्र सरकार बहुत जल्द ही इसके ऊपर भारत में प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है।
Charitable trust kaise banaye,जरूरी डॉक्यूमेंट,Fees,Legal process पूरी जानकारी
Popular Front of India (PFI)
PFI एक चरमपंथी और उग्रवादी इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन है, जिसे 2006 में बनाया गया था। यह प्रमुख रूप से मुसलमानों के हित के लिए कार्य करता है और समय-समय पर सरकार के खिलाफ आवाज भी बुलंद करता है।
22 नवंबर 2006 में जब भारत सर्कार ने SIMI पर प्रतिबंध लगाया था ।
Popular Front of India (PFI) का नेतृत्व अक्सर हज के नाम से खाड़ी देशों का दौरा करता है, लेकिन असली लक्ष्य फंड जुटाना है। प्रतिबंध लगाने के लिए अभी कोई समय सीमा नहीं है, लेकिन समय-समय पर राज्यों और एजेंसियों से इनपुट के बाद इस पर विचार किया गया है।
PFI हेड क्वार्टर दिल्ली के शाहीन बाग में है
दोस्तों PFI par Ban लगता है या नहीं यह तो आने वाले समय की बात है । देखते है क्या होता है । पर हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको PFI kya hai ? PFI kaise kam करता है ? popular front of india ban कब होगा ? popular front of india में क्यों विवादित है और कौन इसको ऑपरेट करता है ? Popular Front of India (PFI) ko funding कौन देता है? अदि के बारे में डिटेल जानकारी दी है । इस पर कर की और जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे । हमे सोशल मीडिया या यह Website bell icon पर क्लीक करके सब्सक्राइब कर सकते है। आप अपने सवाल या सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । धन्यावाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…