PGI Chd

PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे। PGI online register

PGI Chandigarh ने अब online appointment booking शुरू की है । ताकि दूर से आने वाले मरीजों की यह पर आकर दिकत का सामना न करना पड़े। जैसे के हम जानते ही के PGI चंडीगढ़ में दूर दूर से मरीज आते है । जब किसी मरीज के लिए किसी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल को उसकी बीमारी का इलाज करना संभव नहीं होता। तब उसको PGI चंडीगढ़ में ही रैफर किया जाता है ।

 

PGI चंडीगढ़ क्या है ? What is PGI Chandigarh ?

PGI चंडीगढ़ मेडिकल एजूकेशन और मरीजों की देखभाल में एम्स दिल्ली के बाद चंडीगढ़ पीजीआई देश में दूसरा स्थान पर आता है।

पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) चंडीगढ़, भारत में एक चिकित्सा और शोध संस्थान है।

PGI Chandigarh आपने आसपास के पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के रोगियों के इलाज की जरूरतों को पूरा करता है । PGI Chandigarh में सभी World class level की नवीनतम सेहत सुविधाएं, उपकरण उपलब्ध है।

निम्नलिखित विभागों में प्री-पंजीकरण कर सकते है । Departments available for PGI online registration

  • उन्नत नेत्र केंद्र (नेत्र विज्ञान)
  • त्वचा विज्ञान
  • जनरल सर्जरी
  • सिर और गर्दन की सर्जरी (ईएनटी)
  • आंतरिक चिकित्सा
  • प्रसूति & प्रसूतिशास्र
  • ओरल हेल्थ साइंस सेंटर
  • हड्डी रोग
  • ओटोलर्यनोलोजी
  • बाल चिकित्सा
  • बाल रोग विशेषज्ञ
  • प्लास्टिक सर्जरी
  • बाल चिकित्सा सर्जरी
  • उरोलोजि

PGI Chandigarh Online Appointment के लिए दस्तावेज़ Documents for PGI online booking registration

अगर आप PGI के लिए OPD pre appointment book करना चाहते है तो निचे दिए डॉक्यूमेंट आपने पास रखे

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PGI chandigarh ऑनलाइन बुकिंग दो प्रकार की है । Types of PGI OPD online Booking

  1. नए मरीजों के लिए
  2. पुराने मरीजों के लिए

 

नए मरीज PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे ? PGI online appointment for new patients

अगर आप पहली वर PGI चंडीगढ़ के लिए आपपोंतमेंत बुक कर रहे हो तो आपको पूरा रजिस्टर करना पड़ता है । इस को आप अपने मोबाइल से ही मिनटों में अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है । इस के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-

  • सबसे पहले  PGI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए । आपके सामने home page आ जाएगा ।
  • निचे आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लिंक मिलेगा या आप डायरेक्ट PGI online बुकिंगपर क्लिक करे ।
  • इसके बाद आपके सामने निचे दिया चित्र 1 फॉर्म ओपन हो जाएगा ।
  • सबसे पहले Visiting Department से अपना डिपार्टमेंट सेलेक्ट करे जिस में आप जाना चाहते है । उदहारण के लिए अगर कोई हड्डी संबंदित इलाज के लिए जा रहे हो तो Orthopaedics  सेलेक्ट करे ।
  • जब आप डिपार्टमेंट सेलेक्ट करते है तो आपके सामने डेट सेलेक्ट करने के लिए Popup ओपन होता है ।
  • यह से कोई भी available date select करे । यह आपको green हरे रंग में दिखाई देगी । चित्र 2
  • PGI Chandigarh online appointment booking date सेल्क्ट करने पर यह आपने आप ही Available Visit Date बॉक्स में आ जाएगी ।
  • इसके बाद बाकि सभी इनपुट फील्ड फिल करे ।
  • निचे Register button पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक SMS और ई मेल मिलेगा। जिसमे आपको आपके द्वारा चुनी गयी तारीख और अपॉइंटमेंट नंबर होगा।
  • इस PGI appointment number और SMS को सुरक्षित रखे। इसकी आपको हॉस्पिटल जाकर दिखाने की आवश्यकता होगी।
  • इस का प्रिंट आउट अपने साथ ले जाना ना भूलें ताकि आपको हॉस्पिटल में कोई भी परेशानी ना आए।
PGI OPD New patient registration form चित्र 1
PGI booking date select चित्र 2

पुराने मरीजों के लिए ऑनलाइन Booking कैसे करे ? OPD online booking for Old patients

अगर आपने ने पहले से PGI online book के लिए रजिस्टर कर रखा है तो आपके लिए अगली व बुकिंग करना बेहद आसान है । इस के लिए आपको आपको एक ओपीडी कार्ड नंबर जो 12 नंबर का होता है चाहिए ।

  • पहले PGI Chandigarh Old patient appointment booking लिंक पर जाए ।
  • सेलेक्ट बॉक्स में Yes सेलेक्ट करे ।
  • अगले पेज पर आपके सामने Enter CR Number का विकल्प आएगा । फिर आपको 12 डिजिट का OPD Number भरना होगा भरने के बाद आपको जनरेट ओपीडी पर क्लिक करना होगा ।
  • आपके मोबाइल पर OPD appointment booking number का SMS आएगा ।
  • इसको बाद आप PGI OPD जा सकते है ।

PGI चंडीगढ़ के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद । Process after PGI online Booking

  • जिन मरीजों का ऑनलाइन पंजीकरण होता है । उनके लिए PGI Chandigarh Hospital में एक अलग काउंटर रखा गया है आपको उस काउंटर पर जाना होगा ।
  • यह काउंटर सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक खुला रहता है।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले मरीज़ो को ज़्यादा देर काउंटर पर खड़ा नहीं होना पड़ेगा ।
  • आपसे आपका PGI ऑनलाइन booking number और कुछ अन्य जानकारी पूछी जाएगी ।
  • 10 रुपए की फीस अदा करनी  होगी और वह आपको एक रोगी जॉब कार्ड दिया जाएगा ।
  • इसको पाकर आप आपने डिपार्टमेंट डॉक्टर के पास जाकर आना इलाज करवा सकते है ।
PGI Booking Counter Source: Google

मैं आशा करता हु के इस आर्टिकल के माधियम से आपको PGI online booking kaise kare ? PGI OPD appointment online kaise book kare ?  PGI online booking , new patient online OPD बुकिंग , पुराने मरीजों के लिए PGI ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे ? की पूरी जानकारी मिल गयी है । अगले आर्टिकल में फिर इसी तरह की जानकारी लेकर आएगे।

इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे। अगर आप का कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। आप भी हमारे साथ अपनी जानकारी Guest Post के माधियम से शेयर कर सकते है।

यह भी पढ़े :- E – Challan देश का पहला शहर बना चंडीगढ़ | e-challan

ऑनलाइन चालान भुगतान करे अपने मोबाइल से E-challan

BPL कार्ड कैसे करे अप्लाई ?

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago