क्या है इस पोस्ट में ?
pita ki sampatti mein beti ka adhikar | Daughters have equal birthright to inherit property | hindu succession act latest amendments | Can married daughter make claim over father’s property | pita ki sampatti mein beti ka hak
दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज की तारीख में समाज में लड़का हो या लड़की सभी एक समान है।उनका अधिकार भी एक जैसा है आज की तारीख में लड़कियां किसी भी तरीके से लड़कों से कम नहीं है। ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि लड़कियों के मन में यह सवाल जरूर तय होगा कि उनके पिता की प्रॉपर्टी में उनका अधिकार है या नहीं क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि लड़कियां कन्फ्यूजन में रहती हैं और उनको अपने अधिकार के बारे में भी जानकारी नहीं होती है। कि उनका भी अपने पिता के संपत्ति में उतना ही हक है जितना उनके भाइयों का है।
कई बार लड़कियों को अपने अधिकार नहीं मालूम होने से अगर उन्हें अपने पिता की संपत्ति में अधिकार चाहिए तो लेकिन उसके भाई उसे अधिकार देने से मना कर रहे हैं। तो ऐसे स्थिति में में लड़की के पास क्या कानूनी प्रक्रिया है जिसके द्वारा वह अपने पिता के संपत्ति में हिस्सेदारी ले सकती हैं। अगर आप को भी मालूम नहीं है कि पिता की प्रॉपर्टी में आपका क्या अधिकार है तो आप से मैं अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आगे तक पढ़े आइए जाने-
हिंदू उत्तराधिकार (संशोधन) अधिनियम, 2005 (2005 का 39) हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम, 1956 में लिंग भेदभावपूर्ण प्रावधानों को हटाने के लिए अधिनियमित किया गया था। संशोधन के तहत, एक सहदायिक की बेटी जन्म से ही अपने अधिकार में एक सहदायिक बन जाएगी। ठीक उसी तरह जैसे बेटा।
The Hindu Succession Amendment Act 2005
बेटी का अपने पिता के संपत्ति में क्या अधिकार है हिस्सा कितना मिलेगा -pita ki sampatti mein beti ka adhikar
बेटी का अपने पिता के संपत्ति में उतना ही अधिकार है जितना उसके भाई का है। क्योंकि जब कोई लड़की किसी घर में जन्म लेती है तो जन्म के साथ उसका अधिकार उसके पिता के संपत्ति में हो जाता है और ऐसे में लड़की चाहे तो अपने पिता से अपनी संपत्ति का हिस्सा मांग सकती है और हिस्सा उसे कितना मिलेगा या कुल मिलाकर इस बात पर निर्भर करता है कि पिता की कुल संपत्ति कितनी है उसके अनुरूप उसे अपना हिस्सा मिल पाएगा। पर हाँ एक बात है के बेटी का भी बेटे के जितना बराबर का हिस्सा होता है ।
पिता के रहते हुए बेटी प्रॉपर्टी में हिस्सा के लिए क्लेम कैसे कर सकती है – How can a daughter claim a share in the property while the father is still alive?
किसी लड़की के पिता जिंदा है और वह चाहती है, कि वह अपने हिस्से का संपत्ति अपने पिता से प्राप्त कर सके। तो इसके लिए कानूनी प्रक्रिया क्या है वह कैसे अपने पिता की प्रॉपर्टी में हिस्सा लेने के के लिए क्लेम कैसे कर पाएगी, तो मैं आपको बता दूं कि कोई भी बेटी अपने पिता के जीवित रहते हुए संपत्ति में हिस्सा लेने के लिए कॉल नहीं कर सकती है। क्योंकि इसकी कोई भी कानूनी प्रक्रिया नहीं है क्योंकि जब तक जमीन का मालिक जिंदा है तब तक कोई भी व्यक्ति उसके प्रॉपर्टी पर अपना अधिकार नहीं जमा सकता है। ऐसे में अगर पिता चाहे तो अपनी दया से अपनी प्रॉपर्टी का हिस्सा अपनी लड़की को दे सकता है लेकिन कुल मिलाकर इस बात पर निर्भर करता है कि पिता अपने प्रॉपर्टी का हिस्सा अपनी बेटी को अपने जीवित रहते हुए देना चाहता है कि नहीं उसके इच्छा पर निर्भर करता है।

दहेज़ लेना और देना दोनों अपराध है | Dahej lene aur dene ka law | Dowry Prohibition Act, 1961 PDF
पिता की मृत्यु के बाद पिता की संपत्ति में अपना हिस्सा कैसे ले- How to take your share in father’s property after father’s death
पिता की मृत्यु हो जाने पर लड़की होने के नाते आपको अपने पिता की संपत्ति में उतना ही अधिकार मिलेगा जितना अधिकार आप के भाइयों का होगा यानी संपत्ति का बंटवारा समान तरीके से होगा।
लेकिन सबसे बड़ी बात है कि अगर आपके पिता ने कोई वसीयत बनाई है और उस वसीयत में आपका नाम नहीं है, तब आपको पिता की संपत्ति में अधिकार लेने के लिए अनेकों प्रकार के दिक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि इस स्थिति में आपको कोर्ट में केस लड़ना होगा और अगर आप केस जीत जाते हैं तभी जाकर आपको अपने पिता की संपत्ति में अधिकार मिल पाएगा। वैसे अगर वसीयत सही है और पिता ने आपने जिन्दा रहते पुरे होशो हवास में बनाई है तो वह अपनी मर्जी से आपने संपत्ति का जितना हिस्सा जिसको चाहे दे सकता है ।
वसीयतनामा क्या होता है ? Vasiyatnama register kaise kare ? Wasiyat Nama validity, cancellation
Rights of Daughter in Father Property Main Points in Hindi
- बेटी का भी पिता की पैतृक संपत्ति में बराबर का हिस्सा होता है ।
- अगर पिता ने अपने कमाए पैसे से कोई संपत्ति खरीदी है तो इस पर कोई अधिकार नहीं । वह पिता जिसे चाहे दे सकता है ।
- अगर पिता ने आपने प्रॉपर्टी की वसीयत में लड़की नाम नहीं लिखा तो उसकी हिस्सा नहीं मिलेगा ।
- पैतृक संपत्ति में आपने हिस्से के लिए बेटी न मिलने पर केस भी कर सकरी है ।
बहन अपने पिता के संपत्ति का हिस्सा अपने भाई को कैसे दे सकती है-
बहन अपने पिता की संपत्ति में प्राप्त हिस्सेदारी को अपने भाई को आसानी से दे सकती है। इसके लिए उसे कानूनी तौर पर त्यागनामा देना पड़ता है, कि वह अपने हिस्से की संपत्ति अपने भाई के नाम पर ट्रांसफर करके आपने हिस्से की संपत्ति अपने भाई को दे पाएगी।
अगर कोई भाई आपको पिता की संपत्ति में अधिकार देने से मना करें तो क्या करें – File case against brother for Father Property Share
अगर आपको आपका भाई पिता के संपत्ति में अधिकार देने से मना कर रहा है तो ऐसे ही स्थिति में आप कोर्ट में जाकर अपने भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सकती है। इसके अलावा मुकदमा दर्ज करने से पहले अपने भाई को आप कानूनी नोटिस भी भेज सकती है। क्योंकि 2005 हिंदू एक्ट संशोधन कानून के मुताबिक कोई भी लड़की अपने पिता के संपत्ति में जन्म के साथ ही कानूनी अधिकार रखती है।
पिता की संपत्ति में उसे भी वही अधिकार प्राप्त हैं जो उसके भाई को इसलिए कोई भी भाई अपनी बहन को अपने पिता की संपत्ति में अधिकार देने से मना नहीं कर सकता है। क्योंकि यह कानूनी रूप से अपराध है और इसके लिए भाई को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है सबसे अहम बात है कि अगर पिता ने संपत्ति की वसीयत कर दी है। तब भी संपत्ति में लड़की का अधिकार उतना ही होगा इतना उसके भाई का होगा इसलिए अगर पिता ने वसीयत कर देता है। तभी आपको संपत्ति में अधिकार मिलेगा इसलिए आप अपने इस कानूनी अधिकार को जरूर जाने।
शादी हो जाने पर लड़की का उसके पिता के संपत्ति में हक है होगा होगा – Married Girl right in the property of her father
अगर आपकी शादी हो गई है और आपके मन में ख्याल आता है कि क्या आपके पिता की संपत्ति में आपका अधिकार है या नहीं। तो मैं आपको बता दूं कि शादी के बाद भी एक लड़की का उसके पिता की संपत्ति में उतना ही अधिकार है जितना शादी के पहले का। सबसे महत्वपूर्ण बात कि मैं आपको बता दूं कि लड़की का अपने पिता के संपत्ति में तभी हक हो सकता है अगर वह संपत्ति पैतृक हो यानी पीढ़ियों की संपत्ति हो। अगर उसके भाई ने पिता के रहते कोई सम्पति बनाई है तो उस पर बहिन कोई अधिकार नहीं है , केवल पैतृक संपत्ति पर ही बेटी का सामान अधिकार होता है ।
Live in Relationship Law in India क्या है ? Is live in relationship legal in India ?
अगर पिता ने खुद के पैसे से कोई जमीन या प्रॉपर्टी खरीदी है उसमें लड़की का क्या अधिकार होगा
अगर पिता ने अपने द्वारा कमाए गए पैसे से कोई संपत्ति या जमीन खरीदी है। तो ऐसी स्थिति में कोई भी लड़की उस संपत्ति पर अपना कानूनी अधिकार नहीं जमा सकती है। क्योंकि कानून के तहत आपसी पिता के ऐसे संपत्ति पर अधिकार जमा सकती हैं जो पीढ़ी दर पीढ़ी आपके पिता को विरासत में प्राप्त हुई है। इसके विपरीत आपके पिता ने स्वयं की जो संपत्ति बनाई है उस पर आप का कोई अधिकार नहीं है इस प्रकार के संपत्ति में पिता अपनी मर्जी से चाहे तो वह संपत्ति किसी को भी दे सकते हैं आप इस स्थिति में कुछ भी नहीं कर सकती हैं।

लड़की का अगर भाई नहीं है तो उसे पिता की संपत्ति में हक मिलेगा
अगर आपका कोई भाई नहीं है और आप अपनी पिता की एकलौती लड़की हैं, तो ऐसे ही स्थिति में अगर आपके पिता की मृत्यु हो जाती है तो पूरी संपत्ति पर अधिकार आपका होगा। लेकिन पहले की स्थिति में ऐसा नहीं था पहले के समय में कानून में ऐसा नहीं था कि अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है और उसका कोई लड़का नहीं है तो ऐसे ही स्थिति में उसकी संपत्ति पर उसके भाई के लड़कों का कानूनी रूप से अधिकार होता था। लेकिन कोर्ट ने इन सभी प्रकार के कानूनों को बदलते हुए 2005 में इस कानून के तहत संशोधन किया और उसके मुताबिक अगर किसी व्यक्ति का कोई लड़का नहीं है और अगर उसकी मृत्यु हो जाती है तो उस पूरे संपत्ति का उत्तराधिकारी उसकी लड़की होगी।
गोद लिए बेटी का पिता की सम्पति में हिस्सा क्या होगा – Share of the adopted daughter in the father’s property
यह पर दो प्रकार है के एक तो गोद ली बेटी अकेली संतान है तो उसका पुरे हिस्से पर अधिकार होगा क़ानूनी रूप से । दूसरा के Adopted girl के साथ पहले से या बाद में koi और संतान है तो इस स्थिति में उसका बराबर का हिस्सा होगा । इसके लिए हमने डिटेल में आर्टिकल लिख रखा है । पूरी डिटेल जानकारी के लिए आप निचे दिए लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते है । Adopted Girl ka pita ki sampatti mein beti ka adhikar
गोद लिए हुए बच्चे के क्या अधिकार है ? Legal Rights of Adopted Child in India
सवाल जवाब (FAQ)
सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम बेटियों को उनके पिता की संपत्ति पर समान अधिकार देता है। अदालत ने कहा कि कानून के लागू होने से पहले धार्मिक व्यवस्था में भी महिलाओं के संपत्ति अधिकारों को मान्यता दी गई थी।
मां अपने मृत बच्चे की संपत्ति की असली वारिस होती है। इसलिए, यदि कोई व्यक्ति अपनी मां, पत्नी और बच्चों को छोड़कर मर जाता है, तो उसकी संपत्ति पर सभी का समान अधिकार होता है
जमींदार का बेटा या बेटी अपने पिता की दया पर ही उस संपत्ति का उपयोग कर सकता है, और पिता भी अपने बेटे या बेटी को अपनी मर्जी से घर छोड़ने के लिए कह सकता है। एक व्यक्ति जो संपत्ति का मालिक नहीं है, उस संपत्ति पर अपने अधिकार का दावा तब तक नहीं कर सकता जब तक कि मालिक जीवित न हो।
2005 में सुप्रीम कोर्ट ने इतिहासिक फैसला सुनते हुए The Hindu Succession Amendment Act 2005 जारी किया जिसमे beta बेटी को समान मानते हुए बराबर हिस्सा हक़ की बात की है ।
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको pita ki sampatti mein beti ka adhikar ? पिता के रहते और पिता की मृत्यु के बाद पैतृक सम्पति पर क्या अधिकार है । अपनी मर्जी से behan आपने हिस्सा बही को दे सकती है क्या ? आपने जिससे बेटी पिता की सम्पति से कैसे क्लेम करे ? The Hindu Succession Amendment Act 2005 क्या है ? आदि इसी प्रकार के सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल गया होगा । अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यावाद।
यह भी पढ़े :-
- Car Modification Rules in India | RTO Permission for Car Modification
- Toll Tax क्यों लगता है ? Toll Plaza Kya Hai | Toll Plaza Rules in Hindi – Toll Tax vs Road Tax
- संपत्ति ही नहीं गुजरा भत्ता का भी हक़ है, जानें विधवा महिलाओं के अधिकार | Widow Rights in Husband’s Property in Hindi
- कौन किसको कैसे बेदखल कर सकते है ? बेदखल करने से जुड़े आपके सवालों क़े जवाब | Evicted Rules in Hindi
- पुलिस से बचने के लिए बेटे को संपत्ति से बेदखल कैसे करे ? Bedakhal Rules In India 2022

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
Meri patni do bahane th
Or unke ma jinda hai mere patni ki murtu ki bad unke eke Beti jinda he
Ab kya jo putri murtu ho gayi hai kya
Uske baccho ka sampatti me koyi adhikar hai
Hanji awashya hai. apne kursinama suna hoga . maa-baap ke bad unke baccho ka hi adikar hota hai property me