Law and Act

Places Of Worship Act 1991 in Hindi में | क्या है जाने पूरी जानकारी

Places Of Worship Act 1991 in Hindi | उपासना थल अ￸धिनयम, 1991 | Places of Worship (Special Provisions) Act, 1991 In Hindi | Places of worship act: प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट क्या है | उपासना स्थल अधिनियम 

हेलो दोस्तों, जैसा कि आप लोग जानते हैं की ज्ञानवापी मस्जिद पर कोर्ट के अंदर केस चल रहा है और इसकी सुनवाई बहुत जल्दी सुप्रीम कोर्ट में होने वाली है। हाल के दिनों में  बनारसी कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद पर सर्वे करवाने का आदेश जारी किया था और वहां पर सर्वे का काम भी पूरा हो गया है।

इसके अलावा बनारसी कोर्ट ने यहां पर मुसलमानों को नमाज पढ़ने का अधिकार नहीं दिया जा सकता है। इसके बाद मुसलमानों ने बनारसी कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी और वहां पर मुसलमानों के वकील ने कोर्ट से कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद पर जिस प्रकार का केस दर्ज किया गया है।वह बिल्कुल बेबुनियाद और कानून के खिलाफ है क्योंकि प्लेस ऑफ़ वरशिप 1991 के मुताबिक भारत के किसी भी धार्मिक स्थल के साथ किसी प्रकार की कोई छेड़खानी नहीं की जा सकती है। इस एक्ट में यह प्रावधान है कि 1947 मैं भारत में जिस स्थान पर किसी भी धर्म का धार्मिक स्थल है, उसके स्थिति में बदलाव कोई भी व्यक्ति नहीं कर सकता है।

अगर कोई ऐसा करना चाहता है संविधान के खिलाफ हो जाएगा आप लोगों के मन में सवाल है। कि आखिर Place of worship act 1991 क्या इसके अंतर्गत कौन-कौन से कानूनी प्रावधान है?  अगर आप उनके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि पोस्ट को आगे तक पढ़े।

1991 में बनाए गए पूजा स्थलों पर यह कानून कहता है कि 15 अगस्त, 1947 से पहले मौजूद किसी भी धर्म का पूजा स्थल किसी अन्य धर्म का पूजा स्थल नहीं होगा। इस कानून का उल्लंघन करने का प्रयास करने वाले को जुर्माना और तीन साल तक की कैद हो सकती है। यह कानून कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की सरकार ने साल 1991 में पेश किया था। यह कानून तब आया जब बाबरी मस्जिद और अयोध्या का मामला काफी गर्मा गया था।

उपासना थल अ￸धिनयम, 1991 | Places Of Worship Act 1991 in Hindi

प्लेस ऑफ़ वरशिप – Places Of Worship Act 1991 in Hindi

Place of worship act 1991 भारतीय संसद के द्वारा पारित किया गया एक कानून है। जिसके मुताबिक भारत में 1947 में जितने भी धार्मिक स्थल है उसके स्थिति में कोई भी बदलाव नहीं कर सकता है। वह जिस भी समुदाय का धार्मिक स्थल है उसका ही रहेगा।

इसके अलावा आप कोर्ट में किसी भी धार्मिक स्थल को लेकर मुकदमा दायर नहीं कर सकते हैं क्योंकि इस कानून के अंतर्गत देश में जितने भी धर्म के धार्मिक स्थल है उन सभी को इस कानून के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है।

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद,इतिहास,शिव मंदिर होने का दावा| Gyanvapi Masjid vivad kya hai

Plase of worship act 1991 संसद में कब पारित हुआ और क्यों

जैसा कि आप जानते हैं कि अयोध्या का मामला पिछले 500 सालों से कोर्ट में लड़ा गया और आखिर में कोर्ट ने अयोध्या के मामले में अपना फैसला सुनाया और कहा कि जिस जगह बाबरी मस्जिद थी दरअसल वा मस्जिद नहीं बल्कि मंदिर था।

जिसे लोगों के द्वारा गिरा दिया गया था। इसके बाद अयोध्या में  राम का भव्य मंदिर बनने की जो प्रक्रिया है उसकी शुरुआत शुरू हो गई है, लेकिन हाल के दिनों में ज्ञानवापी मस्जिद जहां पहले मंदिर था। इस बात के सबूत मिल चुके हैं क्योंकि जब बनारसी हाईकोर्ट ने मंदिर का सर्वे करवाया तो उसमें 12 फीट भगवान शंकर का शिवलिंग मिला जो इस बात के सबूत है कि यहां पर पहले मंदिर था ।

ऐसे में दोस्तों आपके मन में सवाल आएगा कि आखिर में प्लेस आफ वरशिप एक्ट 1991 कब और क्यों पारित किया गया तो?  मैं आपको बता दूं कि जब 1988 में अयोध्या आंदोलन अपने चरम सीमा पर था। तब हिंदू संगठनों ने अवैध रूप से बनी हुई बाबरी मस्जिद के ढांचा को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद देश में काफी तनाव का माहौल हो गया और सरकार को इस बात का डर था कि दूसरे राज्यों में भी इस प्रकार के मामले बढ़ सकते हैं।

 इन सब बातों के खतरों को देखते हुए उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने संसद में प्लेस ऑफ़ वरशिप एक्ट 1991 को पारित करवा दिया। जिसके मुताबिक 1947 में जितने भी धार्मिक स्थल है उनकी यथास्थिति वैसे ही रहेगी। उसमें कोई भी व्यक्ति बदलाव नहीं कर सकता है और ना ही कोर्ट में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सकता है।

इस बिल का उस समय भाजपा नेता के दिवंगत नेता अरुण जेटली और उमा भारती ने विरोध किया था लेकिन राज्यसभा और लोकसभा में कांग्रेस का बहुमत होने के कारण बिल पास हो गया और एक कानूनी रूप से अमल में भी आ गया।

Places Of Worship Act 1991 Why need ? Image Source: Danik Bhaskar

रुस्तम-ए-हिंद गामा पहलवान | Gama Pahalwan Biography in Hindi

Place of worship act 1991 के कानूनी प्रावधान- Places Of Worship Act 1991 Rules and Sections

प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट धारा- 2

धारा कहती है कि 15 अगस्त 1947 में मौजूद किसी धार्मिक स्थल में बदलाव के विषय में यदि कोई याचिका कोर्ट में पेंडिंग है तो उसे बंद कर दिया जाएगा।

प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट की धारा- 3

इस धारा के मुताबिक किसी भी धर्म के धार्मिक स्थल को दूसरे धर्म के धार्मिक स्थल में आंशिक या पूरी तरह से आप उसे बदल नहीं सकते हैं।इसके साथ ही यह धारा यह सुनिश्चित करती है कि एक धर्म के पूजा स्थल को दूसरे धर्म के रूप में ना बदला जाए या फिर एक ही धर्म के अलग खंड में भी ना बदला जा सकता है।

प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट की धारा- 4 (1)

इस धारा के मुताबिक 1947 में भारत में जितने भी धार्मिक स्थल है उनका जो चरित्र है जो उनकी स्थिति है वह वैसे ही रहेगी उसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा सकता है।

प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट की धारा- 4 (2)

धारा- 4 (2) के अनुसार यह उन मुकदमों और कानूनी कार्यवाहियों को रोकने की बात करता है जो प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट के लागू होने की तारीख पर पेंडिंग थे।

Download Places of Worship 1991 PDF in English

Place of worship act 1991 उल्लंघन करने पर सजा का क्या प्रावधान है

यह कानून सभी के लिए समान रूप से कार्य करता है। इस एक्ट का उल्लंघन करने वाले को तीन साल की सजा और फाइन का प्रावधान यहां पर निर्धारित किया गया है।

15 देशो का समूह था सोवियत संघ | Soviet Union kya hai | USSR in Hindi

अयोध्या और बाबरी मस्जिद के मुद्दे पर यह कानून लागू क्यों नहीं हुआ?

जैसा कि आप जानते हैं कि अयोध्या यानी राम का जन्म भूमि पर जब कोर्ट ने फैसला दिया तो वहां पर भी कुछ लोगों ने कहा कि अयोध्या पर भी प्लेस ऑफ़ वरशिप एक्ट लागू होता है। लेकिन कोर्ट ने कहा कि चुकी अयोध्या का मामला अंग्रेजों के समय से कोर्ट में पेंडिंग है तो ऐसे स्थिति में अयोध्या के ऊपर प्लेस ऑफ़ वरशिप एक्ट लागू नहीं किया जा सकता है। इसलिए आपको इस एक्ट के बाहर रखा गया।

ऐसे में कुछ लोगों का यह भी मानना है कि जिस प्रकार ज्ञानवापी मस्जिद में भगवान शंकर का शिवलिंग मिला है। ऐसे में लोगों की मांग है कि ज्ञानवापी मस्जिद मामले में भी प्लेस ऑफ़ वरशिप एक्ट लागू नहीं किया जा सकता है। अब देखना होगा कि क्या कोर्ट ज्ञानवापी मस्जिद को इस एक्ट बाहर रखती या नहीं।

Ayodhya-Babri masjid Case

नाटो आर्मी क्या है? NATO Army kya hai in Hindi me | @nato.int

क्या ज्ञानवापी मस्जिद पर प्लेस ऑफ़ वरशिप एक्ट लागू होगा या नहीं

हाल के दिनों में बीजेपी के सांसद और वकील अश्विनी उपाध्याय ने एक जनहित याचिका में इतिहास की गलतियों को सुधारने के लिए इस अधिनियम को खत्म करने की मांग की है। उपाध्याय ने प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को मनमाना और गैर संवैधानिक बताया है जिस पर कोर्ट बहुत जल्दी फैसला सुना सकता है इसके अलावा जब या कानून 1991 में बनाया गया उसके पहले ही ज्ञानवापी मस्जिद का मुकदमा कोर्ट में दर्ज किया जा चुका था ऐसी स्थिति में इसके ऊपर प्लेस ऑफ़ वरशिप एक्ट लागू नहीं होगा।

भारत में कहां-कहां  विवाद चल रहा है – Disputed Temple- Masjid List

  • ज्ञानवापी मस्जिद: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवाद है कि इसे मंदिर को तोड़कर बनाया गया है।
  • ताजमहल: आगरा में ताजमहल को लेकर दावा है कि यहां पहले शिवमंदिर था। ऐसे में तेजोमहालय के लेकर नया विवाद छिड़ा है।
  • शाही ईदगाह मस्जिद: मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के बराबर में स्थित इस मस्जिद भी मंदिर को तोड़कर बनाने का दावा किया गया है।
  • भोजशाला: धार में हिंदुओं के मंदिर पर मस्जिद बनाने का मामला विवाद में है। यहां नमाज पर रोक लगा पूरा परिसर हिंदुओं को सौंपने की मांग की जा रही है।
  • कुतुबमीनार: दिल्ली में कुतुबमीनार का नाम बदलकर विष्णु स्तंभ रखने की मांग की जारी है। यहां भी हिंदू मंदिर का दावा किया जा रहा है।
  • अटाला मस्जिद: जौनपुर में अटला देवी के मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाने का दावा किया गया

सवाल जवाब (FAQ)

भारत में किन-किन मंदिरों मस्जिद को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है

आज की तारीख में भारत के मथुरा में स्थित कृष्ण जन्मभूमि और काशी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के ऊपर कोर्ट के अंदर केस चल रहा है ऐसे में देखना होगा कि इन दोनों मुकदमे में अपना फैसला सुनाती है।

पूजा स्थल अधिनियम किसकी रक्षा करता है?

पूजा स्थल अधिनियम पूजा स्थल के धार्मिक चरित्र को बदलने और भारत की स्वतंत्रता के समय यथास्थिति बनाए रखने पर रोक लगाता है।

पूजा स्थल अधिनियम 1991 कौन लाया?

प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने संसद में प्लेस ऑफ़ वरशिप एक्ट 1991 को पारित करवा दिया। जिसके मुताबिक 1947 में जितने भी धार्मिक स्थल है उनकी यथास्थिति वैसे ही रहेगी। उसमें कोई भी व्यक्ति बदलाव नहीं कर सकता है और ना ही कोर्ट में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सकता है।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको The Place of worship act 1991 के बारे में हिंदी में विस्तार से जानकारी मिल गया होगा । यह पर हमने Place of worship act 1991 Section details के बार में चर्चा की है । इसके इलावा Gyanwapi Masjid case के साथ साथ भारत के विवादित मंदिरो के बारे में भी बताया है । अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago