जैसे के नाम से पता चलता है स्किल इंडिया मतलब आपने हाथ का कारीगर होना । भारत सर्कार दुवारा इस PM kaushal vikas yojna को शुरू करने का मतलब ही देश के नौजवानो को किसी न किसी काम में कौशल बनाना है ।
भारत सरर ने देश को आतम निर्भर बनाने के लिए अनेक प्रोग्राम लॉच किए है। जैसे ‘डिजीटल इंडिया‘, ‘मेक इन इंडिया‘ , Skill india आदि। इसी तरह कौशल विकास अभियान PMKVY भी इसी तरह का देश को आगे ले जाने वाला प्रोग्राम है ।
प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (Ministry of Skill Development And Entrepreneurship) की प्रमुख योजना है। इस Kaushal Bharat Mission का उद्देश्य बड़ी संख्या में भारतीय युवाओं को उद्योग-संबंधित कौशल प्रशिक्षण देना है । जिस की मदद से वह बेहतर आजीविका कमा सके ।
इस स्किल इंडिया योजना का मकसद देश के उन हिसो का विकास करना है । जो अभी तक विकास से अछूते है । यह के लोग अपनी आजीविका के लिए आपने गांव या शहर छोड़ कर किसी और जगह जाते है ।
इस PMKVY योजना के तहत, प्रशिक्षण और मूल्यांकन शुल्क (Free) पूरी तरह से सरकार द्वारा भुगतान किया जाता है।
यह भारत सर्कार दुवारा चलाई गयी Government Scheme है । इस स्किल इंडिया का शुभारंभ प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी द्वारा 15 जुलाई 2015 को अन्तर्राष्ट्रीय युवा कौशल दिवस पर किया गया ।
भारत में 65% आबादी युवा वर्ग की है । इस यवा वर्ग की टेक्निकल ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाना है । देश के 40 करोड़ भारतीयों को अलग अलग छेत्र में कौशल ट्राइंग देना है । देश के युवा को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत, 2022 तक प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से “कुशल भारत- कौशल भारत” योजना को शुरु किया।
इस के मुख्य उद्देश्य निचे दिए गए है :-
यह भी पढ़े :- आत्मानिर्भर UP रोजगार अभियान।
PMKVY प्रशिक्षण केंद्रों जो या तो स्कूल / कॉलेज छोड़ चुके है या बेरोजगार हैं उनको प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है । इस के लिए इस PMKVY स्कीम के तहत 1,3,6,12 महीने के कोर्स कराए जाते है । जिनकी फीस का भुगतान भारत सरकार दुवारा किया जाता है ।
जो उमीदवार किसी काम में पहले से माहिर है । ऐसे पूर्व अधिगम अनुभव या कौशल वाले व्यक्तियों का मूल्यांकन और प्रमाणित किया जाएगा।
इस Pm kaushal scheme के अंतर्गत सरकारी क्षेत्रों, कॉर्पोरेटों या उद्योग निकायों के विशेष क्षेत्रों के लिए नौजवानो को कौशल प्रशिक्षण देकर देश के विकास में भागीदार बनाना है । इस योजना के तहत प्रशिक्षण केंदर कोई भी केंद्र और राज्य सरकार के सरकारी संस्थान,सांविधिक निकाय या कोई अन्य समकक्ष निकाय या कॉर्पोरेट हो सकते हैं जो उम्मीदवारों को प्रशिक्षण प्रदान करना चाहते हैं।
PMKVY के तहत प्रशिक्षण लेकर सफलता पाने के लिए इसे कौशल उमीदवारो के लिए हर छह महीने में कौशल और रोज़गार मेले का आयोजन करेगा यह पर उमीदवारो और कम्पनियो को एक मंच प्रदान करेगा । यह से ऐसे कुशल उमीदवारो के लिए रोजगार के मौके तलाशे जाएगे।
PMKVY योजना के तहत प्रशिक्षित और प्रमाणित उम्मीदवारों को नियुक्ति के अवसर प्रदान करने के लिए पीएमकेवीवाई टीसी द्वारा हर संभव प्रयास किए जाएगे ।
अपने प्रशिक्षित किए उमीदवारो की गुणवत्ता के उच्च मानकों को बनाए रखने क लिए TCs और NSDC निरीक्षण एजेंसियां विभिन्न कार्यप्रणालियों, जैसे कि स्वयं-ऑडिट रिपोर्टिंग, कॉल सत्यापन, औचक निरीक्षण और कौशल विकास प्रबंधन प्रणाली (SDMS) के माध्यम से निगरानी का उपयोग करेंगी।
301-306, 3rd Floor,West Wing, World Mark 1, Aerocity
New Delhi – 110037
Email: PMKVY@nsdcindia.org
PMKVY Toll free number 088000-55555
Pm kaushal vikas yojana website:- pmkvyofficial.org
Download PMKVY mobile app ” Mera Job Mera Career ”
आशा करता के इस लेख से आपको Pm kaushal vikas yojna kya hai ? Skill india mission kya hai ? purpose of kaushal bharat scheme ? Pardhan mantri kaushal vikas scheme ke labh hindi me ? की पूरी जानकारी मिल गयी है । अगली पोस्ट में हम इसी तरह की किसी और जानकारी के साथ मिलेंगे ।
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे। अगर आप का कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। आप भी हमारे साथ अपनी जानकारी Guest Post के माधियम से शेयर कर सकते है।
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…
View Comments
Skill indi desh ko atam nirbhar babae wali yojna hai