क्या है इस पोस्ट में ?
किसानो की हालत बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार दुवारा अलग अलग Government Schemes शुरू की जाती है । इस Government farmers Yojna के अंतर्गत अब PM Kisan FPO Yojana 2020 शुरू की है।
इस योजना के दुवारा देश के किसानो ( Farmers ) के FPOs ग्रुप बना कर के 15-15 लाख की धनराशि दी जाएगी ।
एफपीओ क्या होता हैं? What are FPOs?
FPO किसानो का संगठन को कहा जाता है । FPO का मतलब है फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन ( Farmer Producer Organisation) यानी किसान उत्पादक संगठन।
प्रधानमंत्री किसान एफपीओ योजना ( What is PM Kisan FPO Yojna ? )
यह PM Kishan FPO संगठन कंपनी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड होगा। पीएम किसान एफपीओ योजना ( PM Kisan FPO Yojna ) के तहत किसानों के संगठन यानी FPO को किसी कंपनी की तरह सारे फायदे मिलेंगे। इससे किसानों की प्रोडक्टिविटी काफी बढ़ जाएगी। लेकिन फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (FPO) पर कॉपरेटिव एक्ट लागू नहीं होगा।
इस योजना पर कितना खर्च करेगी सरकार
केंद्र सरकार शुरुआत में इस Pm Kisan FPO Yojana पर 4,496 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। इस राशि से किसानों के उत्पादक संगठन FPOs को, जो कंपनी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड होगा, नकद 15-15 लाख की सहायता दी जाएगी।
10 हजार FPO बनेंगे
इस योजना के तहत केंद्र सरकार की मंजूरी मिल जाने के बाद 10 हजार किसान उत्पादक संगठन (FPO-Farmer Producer Organisation) बनेंगे। इन्हें वही सारे फायदे मिलेंगे जो किसी कंपनी को मिलते हैं, क्योंकि इनका रजिस्ट्रेशन कंपनी एक्ट के तहत ही होगा।
कितने किसान मिल के बना सकते हैं FPO किसान उत्पादक संगठन ?
PM Kisan FPO Yojna के तहत कम से कम 11 किसान मिल कर अपना किसान उत्पादक संगठन (FPO-Farmer Producer Organisation) बना सकते हैं। इस को कंपनी एक्ट के अंतर्गत रजिस्टर करवाना अनवार्य है । इस के रजिस्टर होने पर केंद्र सरकार आने वाले 3 साल तक FPO का कामकाज देख कर के 15 लाख रुपए देगी।
किसानों को क्या होगा फायदा ( Benefits of FPOs for farmers )
- FPOs किसानों अपनी उपज के लिए बाजार आसानी से उलब्ध करवाया जाएगा ।
- PM kisan FPO ग्रुप के लिए उर्वरक, बीज, दवाएं आदि खरीदना आसान होगा।
- कृषि उपकरण जैसे ट्रेक्टर, ट्राली और कृषि उपकरण भी खरीदना आसान होगा।
- बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी। एफपीओ प्रणाली में, किसान को अपनी उपज के अच्छे दाम मिलते हैं।
- FPOs ऐसे छोटे, सीमांत और भूमिहीन किसानों के एकत्रीकरण में मदद करता है ताकि उन्हें इस तरह के मुद्दों से निपटने के लिए सामूहिक ताकत मिल सके।
अगर आप किसान है तो यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री किसान योजना (Pm Kishan)
आने वाली है तीसरी किस्त किसानो के कहते में (Pm kisan samman nidhi list 2020)
आज ही अपनी फसल का सरकारी बीमा करवाए । पूरी जानकारी यह पढ़े:- Pm kisan fasal bima 2020 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMKFBY)

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
Sir, yeh paise ekele admi ko milege ya pure group ko 15 lakh milege