क्या है इस पोस्ट में ?
जल्द 10 करोड़ किसानों के खातों में Pm kisan samman nidhi yojana 2020 की दूसरी किस्त आने वाली है।Pm kisan list 2020 में अपना नाम ऑनलाइन चेक करें आपका नाम है या नहीं। हाल में ही Government ने बताया था के 4.5 करोड़ नए किसान भी इस Pm kisan samman nidhi scheme में जुड़ चुके है ।
पीएम किसान सम्मान योजना की इस वर्ष की तीसरी मतलब आखरी किश्त 1 अगस्त से मिलने की संभावना है। आपका नाम इस योजना के साथ जुड़ा है या नहीं इसकी जांच आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं।
हर साल 6000 रुपये मिलते हैं।
प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत सभी रजिस्टर्ड किसानों को एक साल में 3 बार 2000-2000 रुपये मिलते हैं। मतलब एक साल में मदद के तौर पर कुल 6000 रुपये की धनराशि दी जाती है ।
अब तक हर लाभपात्री को 12000 की धनराशि दी जा चुकी है ।
हाल ही में इस PM Kishan nidhi योजना को 18 महीने पूरे हुए हैं। लॉकडाउन के दौरान किसानों को मदद पहुंचाने में इस योजना का बहुत बड़ा योगदान रहा। 25 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की गई और उसके एक सप्ताह बाद किसानों के अकाउंट में पैसे आने शुरू हो गए थे।
PM Kisan Samman Nidhi yojna की पहली किस्त से ही इस स्कीम का लाभ उठा रहे किसानों के खाते में अगस्त तक कुल 12,000 रुपये पहुंच जाएंगे।
कैसे चेक करे लिस्ट में अपना नाम ? (How to check Pm kisan list 2020 ?)
- सबसे पहले https://pmkisan.gov.in पर जाए ।
- यह पर फॉर्मर कार्नर (Former corner) पर जाए ।
- निचे दिए हुए Beneficiary List को क्लिक करे ।
- अगले पेज पर अपना राज्य , जिला , तहसील, गांव अदि चुने ।
- सबमिट करे और Pm kisan list 2020 में अपना नाम चेक करे ।
चेक करे आपके खाते में कितनी किसत आ चुकी है ?
- वही से सबसे पहले फॉर्मर कार्नर (Former corner) पर जाए ।
- Beneficiary Status पर क्लिक करे या आप सीधे Click here से अगले पेज पे जाए ।
- यह आपने रजिस्टर मोबाइल नंबर , आधार कार्ड या अकाउंट नंबर में किसी एक के साथ आपने खाते आई हुई सभी क़िस्त का डाटा देख सकते है ।
किसान हेल्पलाइन नंबर ( PM kishan samman Helpline numbers)
यदि आप इस स्कीम से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी या समस्या का समाधान चाहते हैं। तो आप पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266, पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 और लैंडलाइन नंबर 011—23381092, 23382401 पर कॉल करके आप अपने आवेदन के स्टेटस और किस्त के आने के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
अगर आप ने अभी तक इस स्कीम में अपना न दर्ज नहीं किआ तो आज ही ऑनलाइन रजिस्टर करे । ज्यादा जानकारी के लिए यह पड़े:- प्रधानमंत्री किसान योजना (Pm Kishan)

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
Yes, i am also hear about this.
oh, really
Sir maine abhi register nahi kia .
Kaise karu
puri jankari ke lie https://hindishobha.com/pm-kishan-nidhi-yojna/ jae
Thank you sir
welcome
aap yha puri jankari check kar sakte hai प्रधानमंत्री किसान योजना (Pm Kishan)