Government Schemes

प्रधानमंत्री किसान योजना (Pm Kishan)

पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kishan Nidhi  yojna ) के तहत  अबतक 9 करोड़ 83 लाख किसानों को 6000 रुपये सहायता

वाली स्कीम का लाभ मिल चुका है। अभी भी लाखों किसान ऐसे हैं किसान बाई है  जिन्हें एक भी किस्त नहीं मिली है। अगर  आपने नई अभी

तक इस  किसान योजना PM Kishan Nidhi  योजना में पंजीकृत नहीं किआ है तो आप अभी ऑनलाइन कुछ स्टेप्स को फॉलो कर के

अप्लाई कर सकते है ।  बावजूद अगर किसी किसान के खाते में 2000 रुपये की किस्त नहीं आ रही है तो वो घर बैठे अपने आवेदन का स्टेटस

चेक सकते हैं। आप अपना नाम  पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kishan Nidhi  Yojna) की नई लिस्ट में अपना नाम भी ढूढ़ सकते

हैं। आइए जानते है   Kya hai PM Kishan Nidhi Yojna?  आसान  भाषा में

 

प्रधानमंत्री किसान योजना क्या है ? PM- KISAN Scheme

  • प्रधानमंत्री किसान निधि (PM-KISAN) एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।  जिसमें भारत सरकार से 100% फंडिंग करती है । यह योजना 1.12.2018 से शुरू की है ।
  • इस योजना के तहत देश भर के सभी किसान परिवारों को हर चार महीने में 2000 / – की तीन समान किस्तों में रु .6000 / – प्रति वर्ष की आय सहायता प्रदान की जाती है।
  • योजना के लिए परिवार की परिभाषा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं।
  • लाभार्थी किसान परिवारों की पहचान की पूरी जिम्मेदारी राज्य / केन्द्र शासित प्रदेशों की सरकारों तरफ से बने पहचान पत्र की जाती है ।
  • फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया जाता है।
  • नामांकन के लिए, किसान को राज्य सरकार द्वारा नामित स्थानीय पटवारी / राजस्व अधिकारी / नोडल अधिकारी (पीएम-किसान) से संपर्क करना होगा।
  • कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centres) को फीस के भुगतान पर योजना के लिए किसानों का पंजीकरण करने के लिए अधिकृत किया गया है।
  • PM Kishan Portal  में किसान कॉर्नर के माध्यम से किसान अपना स्व-पंजीकरण भी कर सकते हैं।
  • PM Kishan Portal में किसान कॉर्नर के माध्यम से किसान अपने आधार डेटाबेस / कार्ड के अनुसार अपना नाम पीएम-किसान डेटाबेस में भी संपादित कर सकते हैं।
  • PM Kishan Portal में किसान कॉर्नर के माध्यम से किसान अपने भुगतान की स्थिति भी जान सकते हैं।

क्या जरुरी है इस स्कीम का लाभ लेने के लिए ?

2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि वाले सभी किसान परिवारों, जिनके नाम 01.02.2019 को राज्यों / केन्द्र शासित प्रदेशों के भूमि रिकॉर्ड में दिखाई देते हैं, वे पात्र हैं। खेती की जमीन के कागजात के अलावा पीएम किसान स्कीम का लाभ लेने के लिए बैंक अकाउंट नंबर और आधार नंबर होना जरूरी है।

कौन जो इस स्कीम के लिए अप्लाई नहीं कर सकता ?

  • संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक
  • पूर्व और वर्तमान मंत्रियों / राज्य मंत्रियों और लोक सभा / राज्यसभा के पूर्व / वर्तमान सदस्यों / राज्य विधानसभाओं / राज्य विधान परिषदों, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान Memebers
  • केंद्र / राज्य सरकार के मंत्रालयों / कार्यालयों / विभागों और इसकी फील्ड इकाइयों के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी केंद्रीय या राज्य सार्वजनिक उपक्रम और संलग्न कार्यालय / स्वायत्त संस्थान और सरकार के अधीन स्थानीय निकाय के नियमित कर्मचारी । ( 4th और D  GROUP  कर्मचारियों को छोड़कर)
  • सभी सुपरनैचुरेटेड / रिटायर्ड पेंशनर्स जिनकी मासिक पेंशन रु। 10,000 / – अधिक है
    ( 4th और D  GROUP  कर्मचारियों को छोड़कर)
  • आयकर का भुगतान करने वाले सभी व्यक्ति
  • डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, और आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत होते हैं और अभ्यास करते हैं।

PM Kishan samman nidhi scheme के लिए registration कैसे करे ?

PM Kishan Nidhi  yojna के लिए रजिस्ट्रशन करना  बेहद आसान है । इस के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे :-

  • पहले आप https://pmkisan.gov.in  website पे जाए
  • फिर आप Farmers Corner पे क्लिक करे
  • पहला “New Farmer Registration” पे क्लिक करे  या सीधे https://pmkisan.gov.in/RegistrationForm.aspxपे जा सकते है ।
  • यहा आपने Aadhar Number से रजिस्ट्रेशन कर सकते है ।
  • यहा पर आप आपने खाते आये हुए किस्तों की भी जानकारी ले सकते है ।
  • अपने आपने जिले, तहसील , गांव के PM Kishan Nidhi  yojna लाभपात्री की भी लिस्ट देख सकते है । https://pmkisan.gov.in/Rpt_BeneficiaryStatus_pub.aspx

 

ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते है

PM-KISAN Help Desk
PM-Kisan Helpline No: 011-24300606
Phone: 0120-6025109
Email: pmkisan-ict@gov.in

View Comments

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago