PM Schemes

कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) क्या है ? PMKY 2020

कुसुम योजना ( Pm Kusum Yojna ) की शुरुआत भारत सरकार ने वर्ष 2018-19 के बजट में  की है । इस Kusum scheme के अंतर्गत किसान उर्जा सुरक्षा व उत्थान पर धियान केंदरित करना है ।  इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 तक तीन करोड़ सिंचाई पम्पों को डीजल या बिजली की बजाए सूर्य ऊर्जा (Solar Power) से चलाये जाने का लक्ष्य रखा गया है|

 

कुसुम योजना का उद्देश्य (Purpose Of Pm Kusum yojna)

  • इस Government yojna के तहत भारत सरकार का लक्ष्य किसानो को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराना है ।
  • किसान उत्पादित बिजली द्वारा को बेच कर अपनी आय में बढ़ोत्तरी कर सकते है।
  • Kusum yojna के अंतर्गत कृषि क्षेत्र में उपयोग होने वाले सभी सिंचाई पम्पों को सौर उर्जा से चलाया जाना है ।
  • इस योजना से 28 हज़ार मेगावाट बिजली की बचत होगी।
  • सरकार ने वर्ष 2022 तक देश में तीन करोड़ सिंचाई पम्पों को सौर ऊर्जा से चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
  • Kusum yojna दुवारा किसानो की डीज़ल और बिजली पर निर्भरता को काम करना है ।
  • इस Goverment scheme से किसानो की सस्ती ऊर्जा उपलब्ध करवाना है ।

 

सरकार की Pm Kusum Yojna की क्या तैयारी है  ?

कुसुम योजना के लिए सरकार ने बजट में 1.40 लाख करोड़ रुपये वर्ष 2022 तक निवेश करने के लिए निर्धारित किये है| भारत सरकार इस Government scheme में 48 हजार करोड़ रुपये का योगदान करेगी। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार भी इतनी राशि का सहयोग करेगी |

किसानों को इस योजना में केवल 10 % धनराशि ही देना होगा,। बाकी 90%  सरकार सब्सिडी के रूप में देगी| कुसुम योजना के लिए करीब 45 हजार करोड़ रुपये का इंतजाम बैंक लोन के द्वारा किया जाएगा|

कुसुम योजना का प्रथम चरण (First Step of Pm Kusum Scheme)

इस योजना के प्रथम चरण में वर्तमान समय में चल रहे डीजल पम्पों को सौर ऊर्जा में परिवर्तित किया जायेगा| सरकार ने Kusum yojna के अंतर्गत 17.5 लाख सिंचाई पंप को सौर ऊर्जा से चलाने की व्यवस्था की है|

इससे डीजल और बिजली की खपत  की बचत होगी । जिस के कारन कच्चे तेल के आयात पर रोक लगायी जा सकती है।

 

कुसुम योजना से लाभ (Benefit Of Scheme)

किसानो को फ्री बिजली

भारत सरकार कुसुम योजना के द्वारा किसानों को मुफ्त में बिजली मिलेगी। इक बार सोलर उपकरण लगा के वह कृषि उपकरण इस फ्री बिजली से उपयोग कर सकते है।

अतरिक्त बिजली बेच कर आमदनी

Kusum yojna के अंतर्गत लगे सूर्य प्लांट से किसान अतरिक्त बिजली को बेच कर अधिक आमदनी कर सकता है । अतरिक्त बिजली किसी बिजली कंपनी या किसी दूरसे किसान को बेच सकता है । जिसके बदले उसको पैसा दिए जाएगे।

बंजर भूमि पर Solar power plant लगाए और पैसे कमाए ।

यदि किसी किसान के पास बंजर भूमि है, तो वह इस भूमि का प्रयोग सौर ऊर्जा के उपकरण लगाने में कर सकते है, इससे किसान बंजर जमीन से भी आमदनी प्राप्त कर सकते है,  किसान केवल लागत राशि का 10 प्रतिशत खर्च करके सौर उपकरण को प्राप्त कर सकता है

ज्यादा जानकारी के लिए आप भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट Ministry of New and Renewable Energy (MNRE), Government of India पर जा सकते है ।

कुसुम योजना के लिए सम्पर्क

Ministry of New and Renewable Energy, Block-14, CGO Complex,

Lodhi Road, New Delhi-110 003, India.

011-2436-0707, 011-2436-0404

http://www.mnre.gov.in

View Comments

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago