क्या है इस पोस्ट में ?
केंद्र सरकार ने छोटे लघु कारोबार शुरू करने के लिए Goverment yojna प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) pm mudra loan शुरू की है। अगर आप छोटा बिजनेस या खुद का व्यापार शुरु करना चाहते हैं लेकिन आपके पास पर्याप्त राशि नहीं है ।
तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना yojna के तहत आवेदन करके 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं । इस से देश में स्वरोजगार को बढ़ावा देना है ।
अगर आप भी अपना कारोबार या व्यापार शुरू करने की सोच रहे हो । तो आइए जानते है इस प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में ।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) क्या है ? What is Pm mudra yojna?
यह योजना 8 अप्रैल 2015 को शुरू की गई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के छोटे उद्यमियों की सहायता के लिए दिल्ली में प्रधानमंत्री मुद्रा (माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी, MUDRA) योजना की शुरुआत की थी।
देश में 6 करोड़ से करीब लोग स्वरोजगार में लगे हुए है । जो देश के करीब 12 करोड़ भारतीयों को रोजगार देते है । इस में कई अपना business करने वाले लोगो के पास पर्यापत धनराशि नहीं होती । जिस के कारन यह udyog बंद हो जाते है । इस लिए उसमे काम करने वाले लोगो भी बेरोजगार हो जाते है ।
मुद्रा योजना में जिसमें कोई भी व्यक्ति जो व्यवसाय खोलना चाहता हैं या अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहता हैं उसको सरकार मुद्रा लोन से आसनी से लोन दे रही हैं।
Pm मुद्रा लोन कितने प्रकार का है ? How many types of pm mudra loan?
मुद्रा बैंक ने कर्ज लेने वालो को 3 प्रकार में बांटा है:-
1) शिशु मुद्रा लोन
मुद्रा लोन योजना के तहत शिशु 50, 000 रुपए तक का लोन उन उद्यमियों को प्रदान करता है। जो या तो बिज़नेस के अपने प्रारंभिक चरण में हैं या शुरू करना चाहते हैं।
2. किशोर मुद्रा लोन
मुद्रा लोन के अंतर्गत किशोर में उन बिज़नेस उद्यमियों को 50 हजार से 5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है जो अपने संचालन का विस्तार करने के लिए अतिरिक्त धन चाहते हैं।
3. तरुण मुद्रा लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत, अगर बिज़नेस का मालिक कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करता है, तो ‘तरुण’ कैटेगरी में 5–10 लाख रुपए तक का लोन दिए जाता है ।
मुद्रा लोन लेने की कौन अप्लाई कर सकता है ? Pm mudra loan eligibility
- छोटे निर्माता, लघु उद्योग
- हेयर कटिंग सैलून, ब्यूटी पार्लर
- ट्रांसपोर्टर, ट्रक ऑपरेटर
- फल और सब्जी विक्रेता
- दुकानदार
- मरम्मत करने वाली दुकानें, मशीन ऑपरेटर
- कृषि से जुड़े व्यक्ति (पशुधन, मुर्गी पालन, मछलीपालन, आदि)
जो भी नया बिज़नेस शुरू करना चाहता है या बढ़ाना चाहता है वह इस के लिए अप्लाई कर सकता है ।
Pmमुद्रा लोन योजना से लाभ ( Benefits of Pradhan mantri mudra loan )
- सवदेशी उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा ।
- लघु उद्योग को बढ़ावा मिलेगा ।
- PMMY लोन के लिए कोई भी अप्लाई कर सकेगा ।
- pmmy yojna में 10 लाख तक का लोन मिलेगा ।
- मुद्रा लोन स्कीम तहत किसी भी गारन्टी की जरूरत नई होगी।
मुद्रा बैंक लोन स्कीम ब्याज दर mudra loan interest rate
कोई भी लोन लेने से पहले सभी बैंक ऋण की ब्याज दर के बारे में जानना चाहते है । हम आपको बता दें मुद्रा लोन के तहत कोई भी ब्याज दर निश्चित नहीं की गई है|
लोन लेने वाले के कारोबार की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम के आधार पर भी ब्याज दर निर्भर करती है। आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 12% के आसपास होती है।
मुद्रा बैंक कैसे अप्लाई करे ? How to apply Pm mudra loan 2020 ?
Pm mudra loan 2020 अप्लाई करने के लिए आपने नजदीकी बैंक जाए। PMMY application form भरना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए यह डिटेल में पढ़े :- 10 लाख तक का मुद्रा लोन कैसे अप्लाई करे। Pm mudra loan apply
PM मुद्रा लोन हेल्पलाइन नंबर और ऑफिस एड्रेस
Pm mudra loan helpline number and office address
SWAVALAMBAN BHAVAN, C-11, G-BLOCK, BANDRA KURLA COMPLEX, BANDRA EAST, MUMBAI – 400 051
Contact us: help@mudra.org.in
Pm mudra yojna Loan website
हम आशा करते है के इस पोस्ट में आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) क्या है । प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के लाभ क्या है ? प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के लिए कौन अप्लाई कर सकता है ? Pm mudra loan कितने प्रकार के है ? की पूरी जानकारी मिल गयी है ।
अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है।इसी तरह की नवीनतम जानकारी कि लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे।
PM से शिकायत करे आपने मोबाइल से।
One nation one ration card 2020 में पुराना राशन कार्ड ही चलेगा

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us