केंद्र सरकार ने छोटे लघु कारोबार शुरू करने के लिए Goverment yojna प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) pm mudra loan शुरू की है। अगर आप छोटा बिजनेस या खुद का व्यापार शुरु करना चाहते हैं लेकिन आपके पास पर्याप्त राशि नहीं है ।
तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना yojna के तहत आवेदन करके 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं । इस से देश में स्वरोजगार को बढ़ावा देना है ।
अगर आप भी अपना कारोबार या व्यापार शुरू करने की सोच रहे हो । तो आइए जानते है इस प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में ।
यह योजना 8 अप्रैल 2015 को शुरू की गई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के छोटे उद्यमियों की सहायता के लिए दिल्ली में प्रधानमंत्री मुद्रा (माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी, MUDRA) योजना की शुरुआत की थी।
देश में 6 करोड़ से करीब लोग स्वरोजगार में लगे हुए है । जो देश के करीब 12 करोड़ भारतीयों को रोजगार देते है । इस में कई अपना business करने वाले लोगो के पास पर्यापत धनराशि नहीं होती । जिस के कारन यह udyog बंद हो जाते है । इस लिए उसमे काम करने वाले लोगो भी बेरोजगार हो जाते है ।
मुद्रा योजना में जिसमें कोई भी व्यक्ति जो व्यवसाय खोलना चाहता हैं या अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहता हैं उसको सरकार मुद्रा लोन से आसनी से लोन दे रही हैं।
मुद्रा बैंक ने कर्ज लेने वालो को 3 प्रकार में बांटा है:-
मुद्रा लोन योजना के तहत शिशु 50, 000 रुपए तक का लोन उन उद्यमियों को प्रदान करता है। जो या तो बिज़नेस के अपने प्रारंभिक चरण में हैं या शुरू करना चाहते हैं।
मुद्रा लोन के अंतर्गत किशोर में उन बिज़नेस उद्यमियों को 50 हजार से 5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है जो अपने संचालन का विस्तार करने के लिए अतिरिक्त धन चाहते हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत, अगर बिज़नेस का मालिक कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करता है, तो ‘तरुण’ कैटेगरी में 5–10 लाख रुपए तक का लोन दिए जाता है ।
जो भी नया बिज़नेस शुरू करना चाहता है या बढ़ाना चाहता है वह इस के लिए अप्लाई कर सकता है ।
कोई भी लोन लेने से पहले सभी बैंक ऋण की ब्याज दर के बारे में जानना चाहते है । हम आपको बता दें मुद्रा लोन के तहत कोई भी ब्याज दर निश्चित नहीं की गई है|
लोन लेने वाले के कारोबार की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम के आधार पर भी ब्याज दर निर्भर करती है। आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 12% के आसपास होती है।
Pm mudra loan 2020 अप्लाई करने के लिए आपने नजदीकी बैंक जाए। PMMY application form भरना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए यह डिटेल में पढ़े :- 10 लाख तक का मुद्रा लोन कैसे अप्लाई करे। Pm mudra loan apply
Pm mudra loan helpline number and office address
SWAVALAMBAN BHAVAN, C-11, G-BLOCK, BANDRA KURLA COMPLEX, BANDRA EAST, MUMBAI – 400 051
Contact us: help@mudra.org.in
Pm mudra yojna Loan website
हम आशा करते है के इस पोस्ट में आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) क्या है । प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के लाभ क्या है ? प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के लिए कौन अप्लाई कर सकता है ? Pm mudra loan कितने प्रकार के है ? की पूरी जानकारी मिल गयी है ।
अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है।इसी तरह की नवीनतम जानकारी कि लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे।
PM से शिकायत करे आपने मोबाइल से।
One nation one ration card 2020 में पुराना राशन कार्ड ही चलेगा
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…