प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना Saubhagya के तहत गरीब परिवारों में सभी घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने की योजना है । यह सौभाग्य दोनों APL और BPL परिवारों के लिए है ।
देश का एक वर्ग यह बुलेट ट्रैन से जुड़ चूका है । वही दूसरी और आजादी के 70 वर्ष बाद भी देश में 4 करोड़ से ज्यादा ऐसे घर है । यहां अभी तक बिजली नहीं है। इस घरो को बिजली पहुंचने के लिए ही Government scheme Saubhagya दुवारा इन लोगो को बिजली कनेक्शन दिए जाएगें।
देश में बहुत से लोगों के पास अभी भी बिजली नहीं है | गरीबी के चलते पैसे देकर बिजली का कनेक्शन नहीं ले पाते हैं| जिससे उनको दिक्कत का बहुत सामना करना पड़ता है| इसी समस्या समाधान के लिए केंद्र सर्कार नयी Goverment yojna लेकर आयी है जिसका नाम है प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना ।ताकि सभी गरीब परिवारों को भी बिजली मिल सके और वह आराम पूर्वक अपना गुजर बसर कर सकें।
अगर आप प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप को निचे दिए गए दस्तावेज़ की आवशक्ता होगी ।
पीएम सहज बिजली हर घर योजना के लिए आपली करना और अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक करना बेहद आसान है । इस के लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे :-
Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana –Saubhagya helpline numbers
Saubhagya Toll Free Helpline Number: 1800-121-5555
ईमेल अकाउंट garv@recl.nic.in
वेबसाइट लिंक saubhagya.gov.in
यह भी पढ़े:- बीपीएल कार्ड क्या है? BPL Card के फायदे क्या है? पूरी जानकारी
कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) क्या है ? PMKY 2020
हम उम्मीद करते है कि इस लेख से आपको प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना क्या है? सौभाग्य के लाभ क्या है ? प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य कि तहत कौन अप्लाई कर सकता है। इसके लिए क्या documents चाहिए? किस किस राज्य कि लिए यह स्कीम है ? की पूरी जानकारी मिल गयी है। अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है।
इसी तरह की नवीनतम जानकारी कि लिए हमे सोशल मीडिया में फॉलो करे।
धन्यवाद।
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…