Electricity Schemes

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना Saubhagya

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना Saubhagya के तहत गरीब परिवारों में सभी घरों  को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने की योजना है । यह सौभाग्‍य दोनों APL और BPL परिवारों के लिए है ।

देश का एक वर्ग यह बुलेट ट्रैन से जुड़ चूका है । वही दूसरी और आजादी के 70 वर्ष बाद भी देश में 4 करोड़ से ज्यादा ऐसे घर है । यहां अभी तक बिजली नहीं है। इस घरो को बिजली पहुंचने के लिए ही Government scheme Saubhagya दुवारा इन लोगो को बिजली कनेक्शन दिए जाएगें।

देश में बहुत से लोगों के पास अभी भी बिजली नहीं है | गरीबी के चलते पैसे देकर बिजली का कनेक्शन नहीं ले पाते हैं| जिससे उनको दिक्कत का बहुत सामना करना पड़ता है|  इसी समस्या समाधान के लिए केंद्र सर्कार नयी Goverment yojna लेकर आयी है जिसका नाम है प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना ।ताकि सभी गरीब परिवारों को भी बिजली मिल सके और वह आराम पूर्वक अपना गुजर बसर कर सकें।

क्या है सौभाग्य (SAUBHAGYA) योजना? What is Saubhagya yojna?

  • सौभाग्य भारत सर्कार द्वारा चलाई फ्री बिजली free electricity Goverment scheme है। इस का पूरा नाम  प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना है ।
  • जिन लोगों का नाम वर्ष 2011 की सामाजिक-आर्थिक जनगणना में है। उन्हें सौभाग्य (SAUBHAGYA) योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाता है।
  • सौभाग्य स्कीम में बिजली का कनेक्‍शन स‍िर्फ 500 रुपये के शुल्‍क पर मिल सकता है। यह 500 रुपये भी दस आसान किस्‍तों में चुका सकते हैं।
  • देश के कई इलाके ऐसे है यहां अभी तक बिजली नहीं पहुंची है। वहा पर सरकार Saubhagya scheme के हर घर को एक सोलर पैक देगी।
  • इस सोलर पैक में पांच एलईडी बल्ब ( Led bulb) और एक पंखा होगा।
  • एक बैट्री को चार्ज करने के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी।
  • सरकारी अनुमान के मुताबिक अभी भी देश में  बिजली से वंचित चार करोड़ घर है । इस सौभाग्य योजना के लिए 16 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा है।

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के लाभ ( Benefits of Saubhagya scheme)

  • सौभाग्य योजना से देश के हर गरीब के घर में भी अब बिजली आएगी।
  • इस योजना के तहत देश के 4 करोड गरीब परिवारों की बिजली के कनेक्शन दिए जाएगे।
  • गरीबों से बिजली कनेक्शन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • 16,000 करोड़ रुपये की लागत से देश के उन इलाको में बिजली सप्लाई विछाई जाएगी यहां पर अभी तक बिजली नहीं पहुंची है ।
  • जहां बिजली पहुंचाना किसी कारनसंभव नहीं होगा, वहां सोलर पैक देंगे|
  • इस सोलर पैक में  5 LED बल्ब ,DC पंखे और पावर बैकअप बैटरी  दिए जाएंगे|
  • सुलभ, स्वच्छ, सुरक्षित बिजली देने पर सरकार का जोर है।
  • मिट्टी के तेल के दीये को बल्ब में बदलने का काम करेगी यह सौभाग्य स्कीम ।

 

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के लिए जरूरी कागजात ( Required documents for Saubhagya yojna bijli connection)

अगर आप प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप को निचे दिए गए दस्तावेज़ की आवशक्ता होगी ।

  • वोटर कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • बैंक खाता
  • फोटो

सौभाग्य योजना के तहत कौन अप्लाई कर सकता है ? (How can apply for Pm Sahaj Bijli Har Ghar Yojana ?)

  • जिन के घर अभी तक कोई बिजली का कनेक्शन नहीं है , वह इस स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते है ।
  • ये फ्री बिजली केवल उन गरीबों परिवारों को ही  मिलेगी। जिनका समाजिक-आर्थिक जनगणना में नाम दर्ज होगा|
  • जिन गरीबों का नाम जनगणना में दर्ज नहीं होगा |
  • उन्हें इसके लिए 500 रुपये देने होंगे, जो वे 10 किस्तों में दे सकते हैं।
  • निगम की डिवीजन व सब डिवीजन में बीपीएल और एपीएल कार्डधारक (BPL and APL) आवेदन कर योजना का लाभ पा सकते हैं।

 

सौभाग्य योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? Apply online Saubhagya free bijli connection.

पीएम सहज बिजली हर घर योजना के लिए आपली करना और अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक करना बेहद आसान है । इस के लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे :-

  • सबसे पहले इस saubhagya.gov.in पर जाइए। यह इस सौभाग्य योजना की offical वेबसाइट है ।
  • दाहिने हाथ सबसे ऊपर आपको Guest का बटन दिखाई देगा । उस पर क्लिक करे ।
  • यहां आपने मोबाइल नंबर या ईमेल में रजिस्टर करे ।
  • रजिस्ट्रेशन  फ्रॉम में सारी जानकारी भरें।
  • लॉगिन होने के बाद आपको आपकी भरी हुई सभी जानकारी दिखाई देगी ।

 

 

सौभाग्य (SAUBHAGYA) योजना के तहत चयनित इलाके की सूची। List of target states for Saubhagya yojna.

  • बिहार
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्य प्रदेश
  • ओडिशा
  • झारखंड
  • जम्मू और कश्मीर
  • राजस्थान
  • उत्तर-पूर्व के राज्यों

 

पीएम सौभाग्य योजना हेल्पलाइन नंबर्स

Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana –Saubhagya helpline numbers 

Saubhagya Toll Free Helpline Number: 1800-121-5555

ईमेल अकाउंट garv@recl.nic.in

वेबसाइट लिंक saubhagya.gov.in

यह भी पढ़े:- बीपीएल कार्ड क्या है? BPL Card के फायदे क्या है? पूरी जानकारी

कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) क्या है ? PMKY 2020

हम उम्मीद करते है कि इस लेख से आपको प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना क्या है? सौभाग्य के लाभ क्या है ? प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य कि तहत कौन अप्लाई कर सकता है। इसके लिए क्या documents चाहिए? किस किस राज्य कि लिए यह स्कीम है ? की पूरी जानकारी मिल गयी है। अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है।
इसी तरह की नवीनतम जानकारी कि लिए हमे सोशल मीडिया में फॉलो करे।
धन्यवाद।

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago