क्या है इस पोस्ट में ?
सभी से सवांद करने के लिए Pmo की वेबसाइट पर आप pm se shikayat kar सकते है । तो आइए जानते है के PM को शकायत या सुझाव कैसे भेजे ?
भारत 125 करोड़ लोगो का देश है । हर हिसे की अपनी समस्या है , समाधान भी अलग है । केंदर सरकार की बहुत सी Government योजनाए भी चलती है।
कभी किसी स्कीम या भ्रिस्टाचार के बारे में शिकयत करनी होती है । या आपने इलाके कोई कोई समस्या गोवेर्मेंट के साथ शेयर करनी होती है ।
प्रधानमंत्री जी तो दिली में बैठते है । पर आप को दिल्ली जाने की जरुरत नहीं है । आप अपने घर पर बैठे ही pardhan mantri ko compaint कर सकते है ।
प्रधानमंत्री से शिकायत कैसे करे ? How to write complaint to pm office ?
अगर आप इंटरनेट का इस्ते मॉल करते है तो आप आपने स्मार्टफोन या लैपटॉप से डायरेक्ट pm se shikayat kar sakte है ।
प्रधान मंत्री से शिकायत करना बेहद आसान है । आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से डायरेक्ट PMO office को अपनी शिकायत या सुझाव भेज सकते है । इस के लिए आप निचे दिए स्टेप फॉलो कर सकते है :-
- सबसे पहले आप मोबाइल या लैपटॉप में PMO official website www.pmindia.gov.in ओपन करे ।
- यह इंलिश में ओपन होती है । पर आप अपनी कोई भी मनपसंद या मात्र भाषा सेलेक्ट कर सकते है । जो भी आपको आसान लगती है ।
- स्क्रॉल डाउन करे बैनर के निचे आपको ”GO TO MAIN SITE ” बटन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करे ।
- आप डायरेक्ट भी Pmo main website page पर जा सकते है ।
- इस लिंक पर निचे जाने पर पर आपको चित्र में दिए दो ऑप्शन दिखाई देंगे :-
1) अपने विचार, सुझाव, राय यहाँ साझा करें ( Share your ideas, insights and thoughts )
2) प्रधानमंत्री को लिखे ( Write to Prime minister )
- अगर तो आपके पास कोई सुझाव , सुधार या राय आप गोवेर्मेंट के साथ साँझा करना चाहते है तो पहले Share your ideas, insights and thoughts पर क्लिक करे ।
- अगर आप कोई शिकायत करना चाहते है । या प्रधानमंत्री तक अपनी बात पुहचाना चाहते है तो दूसरी ऑप्शन Write to Prime minister पर क्लिक करे ।
अगले पेज पर आपके सामने Pm complaint form ओपन होगा । यह आप आपने शिकायत या सुझाव लिक सकते है । इस के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
- सबसे पहले अपना नाम भरे और आपने लिंग सेलेक्ट करे ।
- अपनी देश सेलेक्ट करे । अगर आप यही के हो कोई दिकत नहीं है । India आपने आप सेलेक्ट होता है ।
- अपना पूरा पता address , जिला , राजय , पिनकोड भरे ।
- आगे अपने मोबाइल नंबर फ़ोन कोड के साथ भरे । इस के बिना आप pm se shikayat नहीं कर सकते ।
- मोबाइल नंबर आवश्यक है इसलिए है क्योंकि आप इसी के दुवारा ही अपनी शिकायत को ट्रैक कर पते है ।
- अपनी ईमेल आईडी लिखे ।
- निचे शिकायत की केटेगरी सेलेक्ट करे ।
- अगले बॉक्स में आप 4000 अक्षरों को शिकायत लिख सकते है । इसके लिए ये ध्यान रखना होगा कि वहाँ पर दिए हुए कोई भी विशेष चिन्हो का उपयोग नहीं करना हैं। क्योंकि इन चिन्हों का उपयोग करने से error शो होगी ,और आपकी complaint pardhan mantri को नहीं जाएगी ।
- यह आपको कोई फाइल कॉपी अटैच करने की भी ऑप्शन मिलता है । अगर आपके पास कोई फाइल की कॉपी है जो आप pardhan mantri के Pmo office के साथ शेयर करने कहते है । तो येस (yes) पर क्लिक करे और अपनी फाइल अपलोड करे ।
- आगे आपको दिया गया captcha को फिल करना है ।
- अब लास्ट स्टेप सबमिट पर क्लिक करे । आपकी complaint PM तक पहुंच जाएगी ।
- आपकी शिकायत का रजिस्ट्रेशन नंबर आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिए जाएगा । इस नंबर को नोट कर ले । इस नंबर से ही आप अपनी sikayat का स्टेटस चेक कर पाएगे ।
Pm complaint form
शिकायत का स्टेट्स कैसे चेक करे ( check you pm complaint status )
pm complaint status चेक करने के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
- pgportal.gov.in वेबसाइट पर जाए ।
- यहाँ आपको View Statusलिंक दिखाई देगा । इस पर क्लिक करे ।
- यहाँ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर लिखे।
- मोबाइल और ईमेल आईडी ऑप्शनल है ।
- सेकुरिटी कोड लिखे और सबमिट करे । आपको आपकी pm complaint का स्टेटस पता चल जाएगा ।
One nation one ration card 2020 में पुराना राशन कार्ड ही चलेगा
आत्मनिर्भर भारत अभियान क्या है ? Aatm Nirbhar Yojana
आशा करते है कि इस आर्टिकल से आपको Pm office में complaint kaise kare ? PMO india की वेबसाइट क्या है ? अपनी pmo shikayat ka status kaise चेक करे की पूरी जानकारी मिल गयी है । इस तरह की जानकारी पाने कि लिए हमारे पेज को लाइक करे ।
अगर आप कि कोई सुझाव या कोई प्रशन है तो आप निचे कमैंट कर सकते है ।
धन्यवाद।

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us