Government Schemes

स्वामित्व योजना क्या है? PM Swamitva Yojana

PM Swamitva Yojana hindi me  । Pardhan mantri Swamitva Scheme 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजीटल इंडिया का सपना देखा है , जिसके चलते  वह समय समय पर  इसी सपनों को पूरा करने के लिए किसी ने कैसी ऑनलाइन योजना की शुरुआत करते रहते हैं। देश की उन्नति करना चाहते हैं इसी डिजिटल इंडिया को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने ग्रामीण स्वामित्व योजना की शुरुआत की है । इस योजना के तहत, आवेदकों को गांवों के घरों में बैंक ऋण जल्दी मिल जाएगा। यह योजना ग्रामीण लोगों को बैंकों से ऋण प्राप्त करने में सहायता करती है।

 

स्वामित्व योजना क्या है ?

PM Swamitva Yojana Kya hai ?

स्वामित्व योजना के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम समाज के काम ऑनलाइन हो जाएंगे। ऑनलाइन होने की वजह से भूमाफिया और फर्जीवाड़ा और भूमि की लूट सभी कुछ पूर्ण रूप से बंद हो जाने की उम्मीद है।

स्वामीत्व योजना का उद्देश्य ग्रामीण आबादी को उनके घरों पर ऋण उपलब्ध कराना है। सरकार गांवों में ड्रोन का उपयोग करके डिजिटल सर्वेक्षण भी करती है और पात्र लोगों को स्वामित्व प्रमाणपत्र प्रदान करती है।

इसके अलावा, पात्र लाभार्थी आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन पत्र भरकर ऑनलाइन आवेदन करके स्वामिता योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Pm Swamitva Yojana 2020 । Pm Swamitve Scheme Application form । Apply online for Pm Swamitve Scheme । Swamitva Online Portal

यह भी पढ़े :- किसान बिल क्या क्या है आसान भाषा में ? Kisan Bill 2020

 

PM स्वामित्व योजना की मुख्य बिंदु

Main Key Features of Pm Swamitva Scheme 2020

योजना का नाम पीएम स्वामित्व योजना
विभाग पंचायती राज मंत्रालय
घोषणा 24 अप्रैल 2020
आरंभ तिथि 24 अप्रैल 2020
उद्देश्य लोन लेने में सुविधा
वेबसाइट https://egramswaraj.gov.in

 

लाभ क्या है ?

Benefits of Pm Swamitva Yojana

  • इस स्कीम के तहत आवासीय संपत्ति के मालिकों को सरकार से आवासीय कार्ड मिलेंगे।
  • यह गांवों में भूमि के स्वामित्व का रिकॉर्ड बनाता है, जो कर संग्रह, नई इमारत योजना और भूमि परमिट में मदद करता है।
  • प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत संबंध संपत्ति नामांकन के प्रोसेस को सरल बनाना है।
  • इस योजना के अंतर्गत ड्रोन के द्वारा गांव, खेत भूमि का मैपिंग किया जाएगा।
  • भूमि के सत्यापन प्रक्रिया मैं तेजी और भूमि भ्रष्टाचार को रोकने में सहायता मिलेगी।
  • ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले किसानों को लोन लेने की सुविधा का भी प्रावधान रखा गया है।
  • उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में पहले से ही स्वामित्व योजना शुरू की है।

Source:Google

PM Swamitva Scheme First Phase

प्रधानमंत्री ने 24 अप्रैल 2020 को राष्ट्रीय पंचायती दिवस पर इसकी शुरूआत की थी। PMO के अनुसार इस योजना को चरणबद्ध तरीके से चार साल (2020-24) में पूरे देश में लागू किया जाना है। इसके दायरे में करीब 6.62 लाख गांव आएंगे।

यूपी, महाराष्ट्र, कर्नाटक हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में इस योजना को प्रारंभिक तौर पर प्रारंभ किया जा रहा है। इस योजना की लॉन्चिंग के ये लाभार्थी छह राज्यों के 763 गाँवों से हैं।  इनमें उत्तर प्रदेश के 346, हरियाणा के 221, महाराष्ट्र के 100, मध्य प्रदेश के 44, उत्तराखंड के 50 और कर्नाटक के दो गांव शामिल हैं।

यह भी पढ़े :- Apni Gaddi Apna Rozgar Government स्कीम में Car पर पाए 75 हजार सब्सिडी

 

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Online Apply for Pm Swamitva Yojana

आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन भी इस स्कीम के ली अप्लाई कर सकते है :-

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले egramswaraj.gov.in पर जाए ।
  • होम पेज पर आपको  आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस रजिस्टर फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी पूरी दर्ज करे ।
  • पूरा फॉर्म ध्यानपूर्वक भरने के बाद सबमिट का बटन दबाना होगा।
  • सप्का फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट होने पर आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर SMS आता है । जिसमे आपका ईमेल आईडी पासवर्ड होता ।
  • इस को यूज़ करके आप यह Login कर सकते है ।

यह भी पढ़े :- जानिए आपने पैन कार्ड के बारे में। Pan Card facts

 

हम आशा करते है इस आर्टिकल से आपको स्वामित्व योजना क्या है ? Pm Swamitva Benefits , Pardhanmantri Swamitva Main key fetures क्या है ? Swamitva Yojana Login , Online download Swamitva card अदि की पूरी जानकारी मिल गयी है । इसी तरह की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।

आप अपने प्रश्न और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । Latest Updates के लिए हमे Social Media पर फॉलो करे ।

धन्यवाद ।

यह भी पढ़े :- मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण योजना लाभ और आवेदन कैसे करे।

आधार कार्ड डाउनलोड करे मोबाइल से।

PM किसान लिस्ट 2020 में आपने नाम चेक करे घर बैठे।

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago