Porn ke rules in india :- देश में अश्लील वीडियो देखने , ट्रांसफर , बनाने के लिए क्या रूल्स है । इन दिनों Raj Kundra Case क्या है ? क्यों शिल्पा शेट्टी के पति Raj kundra arrest किये गए है ? किस किस Cyber IT rules के तहत राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया है ? आज हम इसके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे । पूरी जानकरी के लिए आर्टिकल शुरू से लेकर अंत तक धयान से पढ़े ।
भारत में अजब गजब कानून देखने को मिलते है । इस पोर्न के बारे में भी अलग ही लेवल के रूल्स है । इंडिया में पोर्न फिल्म वेबसाइट बैन है । Porn video making बैन है । पर आप देख सकते है ।
भारत में चाहे राजनेता हो, धार्मिक गुरु हो या शिक्षक, पोर्नोग्राफी की हमेशा निंदा की जाती है। लेकिन जनता कहाँ मानने वाली है ? यही कारन है कि हम पोर्नोग्राफी देखने से लेकर आबादी बढ़ाने तक हर चीज में सबसे आगे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल भारत USA और इंग्लैंड के बाद दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा पोर्न देखने वाला देश बन गया था। जैसे जैसे इंटरनेट और स्मार्टफोन की भरमार होती जा रही है वैसे ही Porn video dekhne का भी चलन बाद रहा है ।
1. सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम, 2000
2. भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), 1860
3. यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम, 2012
नहीं जी , इंडिया में पोर्न देखना बैन नहीं है । भारत में, अपने कमरों या निजी जगहों पर पोर्नोग्राफी देखना गैरकानूनी है।
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 भारतीय नागरिकों को जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान करता है। भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 2015 में मौखिक रूप से टिप्पणी की थी कि निजी कमरे में पोर्नोग्राफी देखना व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार में शामिल किया जा सकता है। इसलिए, इसे केवल कानून द्वारा स्थापित कार्यों द्वारा ही बंद किया जा सकता है।
जब तक आप अपने निजी स्थान पर पोर्न देख रहे हैं, यह पूरी तरह से कानूनी है। हालांकि, चाइल्ड पोर्नोग्राफी (Child Pornography), बलात्कार, या महिलाओं के खिलाफ हिंसा को दर्शाने वाली चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी देखना या संग्रहीत करना एक अपराध है, भले ही इसे निजी सेटिंग में देखा गया हो।
चाइल्ड पोर्नग्राफी पूरी तरह से बैन
भारत में कोई भी मौलिक अधिकार पूर्ण नहीं होता है । प्रत्येक अधिकार उचित प्रतिबंधों के साथ आता है। “नैतिकता और शालीनता” व्यक्ति के मौलिक अधिकार के प्रयोग को प्रतिबंधित करने का एक कारण है। उसी आधार पर, सरकार ने 2015 में भारत में पोर्नोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमे सर्कार पूरी तरह से फेल हुई । इसी प्रकार फ़ी से 2018 में Porn ban कर दिया ।
देश में बढ़ते rape cases के चलते सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका जिसमे Porn sites ban करने के लिए अपील की थी ।जुलाई 2015 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने अश्लील वेबसाइटों को बंद करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया और कहा कि अपने घर की गोपनीयता में घर के अंदर अश्लील साहित्य देखना अपराध नहीं है ।
अगस्त 2015 में भारत सरकार ने भारतीय ISP को कम से कम 857 वेबसाइटों को ब्लॉक करने का आदेश जारी किया, जिन्हें वह अश्लील मानती थी।लेकिन अधिकारियों से आलोचना प्राप्त करने के बाद, इसने आंशिक रूप से प्रतिबंध हटा लिया। सरकार ने यह प्रतिबंध तब लगाया जब एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर आरोप लगाया कि इंटरनेट पोर्नोग्राफी यौन अपराधों और बलात्कार को बढ़ावा देती है।
फरवरी 2016 में, सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार से बाल पोर्नोग्राफी के सभी रूपों पर प्रतिबंध लगाने के तरीकों का प्रस्ताव करने को कहा।
अक्टूबर 2018 में, सरकार ने आईएसपी को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद अश्लील सामग्री की मेजबानी करने वाली 827 Porn website Block करने का आदेश दिया। अदालत ने देहरादून की दसवीं कक्षा की एक लड़की के साथ उसके चार बड़ों द्वारा बलात्कार का हवाला दिया।
indian Government ने हाल में ही New IT Rules 2021 के डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म को निर्देश दिए है के वह अपने प्लेटफॉर्म पर अश्लील जानकारी को होस्ट, प्रदर्शित, अपलोड, संशोधित, प्रकाशित, प्रसारित, स्टोर, अपडेट या साझा नहीं करेगा। जो कि “मानहानिकारक, अश्लील , अश्लील, पीडोफिलिक, दूसरे की निजता के लिए आक्रामक” या “बच्चे के लिए हानिकारक” है। इसके लिए अलग से अफसर नियुक्त किये जाए जो के 15 दिनों के भीतर ऐसे कंटेंट की शिकायत का निपटारा करके तुरंत करवाई करेंगे ।
सबसे पहले यह Internet Service provider की जिम्मेदारी है कि वह पोर्नोग्राफी websites पर प्रतिबंध को लागू करे। अगर कोई नागरिक VPN अदि का यूज़ करके Adult websites तक पहुंचने का कोई तरीका ढूंढता है, तो यह Internet provider की जिम्मेदारी है, न कि नागरिक की। इस तरह के टूल के यूज़ करने से इंटरनेट सर्विस परदातो के पहुंच से बाहर है । जिसके कारण इस Porn website user को track करना बहुत मुश्किल है । Porn ke rules in india में अश्लील वीडियो देखने के लिए कोई सजा नहीं है , अगर आप आपने प्राइवेट में देख रहे है ।
इंडिया में पोर्न बैन के पीछे मुख्य कारण चाइल्ड पोर्नोग्राफी और ऐसे पोर्नोग्राफी जिसमें महिलाओं के खिलाफ हिंसा को दर्शाया गया है को समाप्त करना है । अगर आप इन केटेगरी में कोई पोर्न वीडियो नहीं देख रहे है तो आप क़ानूनी रूप से सुरक्षित है ।
भारत में चाइल्ड पोर्नोग्राफी पूरी तरह से बैन है । इसके लिए सर्कार बहुत सख्त है । इसके पीछे बच्चो के मन से सेक्स के प्रति बढ़ती उत्तेजना और गलत विचार है । इस Child Pornography ban के पीछे की कहानी कुछ इस तरह है ।
2018 के पोर्न बैन का कारण चार बच्चों की क्रूर घटना थी, जिसमें एक 16 वर्षीय लड़की के साथ उसके स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी के झूठे बहाने के तहत एक गोदाम में सामूहिक बलात्कार किया गया था। पूछताछ के दौरान एक लड़के ने पुलिस को बताया कि रेप का आइडिया उसके फोन पर पोर्नोग्राफी देखने के बाद आया। इस घटना के आधार पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सरकार से बच्चों के दिमाग पर नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए पोर्न साइट्स के असीमित एक्सेस पर रोक लगाने की अपील की है।युवा मन पर पोर्नोग्राफी के हानिकारक प्रभावों के आलोक में राष्ट्रीय बाल पोर्नोग्राफी कानूनों को कड़ा किया गया है।
POCSO अधिनियम की धारा 14 के अनुसार अश्लील उद्देश्यों के लिए बच्चे या बच्चों का उपयोग करना एक गंभीर दंडनीय अपराध है। इसी कानून का अनुच्छेद 15 चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी को स्टोर करने या रखने का अपराधीकरण करता है।
सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67बी इलेक्ट्रॉनिक रूप में स्पष्ट यौन कृत्यों में बच्चों को चित्रित करने वाली सामग्री को प्रकाशित करने या प्रसारित करने के लिए भी गंभीर दंड का प्रावधान करती है।
ऑनलाइन पोर्नोग्राफी कई देशों में कानूनी है, इसलिए कई देशों में यह प्रतिबंधित नहीं है। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 के तहत यह यहां पर ना तो यह प्रतिबंधित है और ना ही वैध है। इसी अधिनियम की धारा 67 के तहत, कई अधिनियम दंडनीय अपराधों की श्रेणी में आते हैं, जिसमें 5 साल की कैद और 10 हजार रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।
अश्लील सामग्री को वेबसाइट, व्हाट्सएप ग्रुप या किसी अन्य डिजिटल पोर्टल पर अपलोड करें जहां उक्त सामग्री को तीसरे पक्ष द्वारा देखा जा सकता है। इसके प्रसारण में ईमेल, संदेश, व्हाट्सएप या किसी भी प्रकार के डिजिटल मीडिया के माध्यम से किसी को भी अश्लील चित्र, वीडियो या चित्र भेजना शामिल है। पूरी तरह से प्रतिबंदित है ।
पोर्नोग्राफी से जुड़े मामलों में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 67 (ए) और आईपीसी की धारा 292, 293, 294, 500, 506 और 509 के तहत दंडात्मक प्रावधान है। अपराध की गंभीरता के आधार पर पहले अपराध में 5 साल तक की कैद या 10 लाख रुपये तक के जुर्माने के साथ सजा हो सकती है। लेकिन दूसरी बार ऐसा करने से जेल की सजा 7 साल तक बढ़ सकती है।
अगर आप किसी की sex education और पोर्न प्रेरणा के लिए कोई porn clip send करते है तो यह गैर क़ानूनी नहीं मन जाएगा । यह एक अच्छा कनून है । हमारे देश में Sex Education देना बहुत जरूरी है । पर इस Sex Education Rules के चलते बहुत से अपराधी Porn video share करने , फ़ैलाने के लिए सजा पाने वाले अपराधी बचा जाते है । ये नियम एक ऐसा लूपहोल है जिसके चलते कई लोग बच सकते हैं।
आईटी अधिनियम की धारा 67 इलेक्ट्रॉनिक रूप में “अश्लील सामग्री” को प्रकाशित या प्रसारित करना अवैध है।
आईपीसी की धारा 292 और 293 अश्लील वस्तुओं को बेचने, वितरित करने और प्रदर्शित करने या प्रसारित करने को अवैध बनाती है।
राज कुंद्रा पर आरोप ‘हॉटशॉट’ और ‘व्हाट्सएप’ जैसे ऐप के जरिए अश्लील सामग्री बनाने और प्रसारित किया था। इसलिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। porn video direction and sale ke lie rules in india ban है ।
राज कुंद्रा को Cyber Pornography Act के तहत गिरफ्तार किया गया था। यह एक ऐसा कानून है जिसमें साइबर स्पेस का उपयोग करके या उसके माध्यम से अश्लील सामग्री का निर्माण, प्रदर्शन, वितरण, आयात और प्रसार शामिल है। साइबरस्पेस के आगमन के साथ, पारंपरिक पोर्न सामग्री को बड़े पैमाने पर ऑनलाइन डिजिटल पोर्न सामग्री में बदल दिया गया है। Porn ke rules in india for child Pornography
नहीं , अगर आप अपने किसी प्राइवेट रूम या घर में पोर्न देखते है तो यह लीगल है । इसके लिए कोई सजा नहीं है ।
हाँ , इंडिया में Porn video shooting पूरी तरह से बैन है । इसके लिए आपको आईपीसी की धारा 292, 293, 294, 500, 506 और 509 के तहत दंडात्मक है ।
हाँ , इंडिया में पोर्न वीडियो शेयर करना , डिस्ट्रीब्यूट करना गैरकानूनी है । Section 292, 293 के तहत अश्लील साहित्य का निर्माण, प्रकाशन और वितरण अवैध है।
सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67B के तहत पूरे देश में बाल अश्लीलता अवैध और सख्त वर्जित है।इसके इलावा इस Child Pornography video watch , share अदि किसी भी प्रकार की एक्टिविटी के लिए सख्त सजा का प्राबधान है । इसके इलावा इस मामले में POSCO Act के अधीन भी करवाई होती है।
Pornography Rules break करने पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 67A और IPC की धारा 292, 293, 294, 500, 506 और 509 के तहत पहले अपराध में 5 साल तक की कैद या 10 लाख रुपये तक के जुर्माने से सजा हो सकती है। लेकिन दूसरी बार ऐसा करने से जेल की सजा 7 सालतक बढ़ सकती है।
राज कुंद्रा एक British Indian businessman है । इसके साथ है ये इंडियन बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति है ।जिसने पर हाल में ही Porn video distribute करने के केस म गिरफ्तार किया है । इस Raj kundra pornography Case में भी राज पुलिस कॉस्टिडी में है ।
योगी सरकार के निर्देश से Up Police ने यूपी वीमेन पावर लाइन 1090 की ओर से 12 फ़रवरी को डिजिटल आउटरीच प्रोग्राम ‘हमारी सुरक्षा’ का शुभारंभ किया गया। ऐसे में अगर आप इंटरनेट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी ढूंढ रहे हैं तो सावधान हो जाएं। आपको यूपी पुलिस से चेतावनी नोटिस मिल सकता है। उन्होंने लिखा कि चेतावनी के बाद भी अगर किसी ने उन्हें देखा तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 1090 उत्तर प्रदेश महिला हेल्पलाइन नंबर है।
मुझे आशा करते है के इस आर्टिकल में आपको इंडिया में पोर्न के लिए रूल्स क्या है ? क्या इंडिया में Porn dekhna legal है ? क्या पोर्न फिल्म बनाना गैरकानूनी है ? Porn video share करना गैरकानूनी है ? पोर्न वीडियो देखने , शेयर , बनाने पर कितनी सजा है ? Porn ke rules in india ? इसके इलावा हमने Raj kundra Pornography case के बारे में भी जाना है ? इसी प्रकार की किसी और जानकारी के साथ हम अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।
आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । इसके इलावा हमारे साथ अप टू डेट रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।
धन्यवाद ।
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…