नई प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) भारत सरकार की तरफ से 18 से 50 वर्ष के आयु समूह वाले लोगो के लिए शुरू की है। फरवरी 2015 में वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा 2015 के बजट भाषण में इसका उल्लेख किया गया था। इसे औपचारिक रूप से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 मई को कोलकाता में लॉन्च किया गया था। मई 2015 तक, भारत की केवल 20% आबादी के पास किसी भी प्रकार का बीमा है, इस योजना का लक्ष्य देश के हर नागरिक को बीमा सुरक्षा उपलब्ध करना है ।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 18 से 50 वर्ष की आयु के लोगों के लिए बैंक खातों के साथ उपलब्ध है। इसका वार्षिक प्रीमियम ₹ 330 है। प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पर GST की छूट है। राशि खाते से स्वचालित रूप से डेबिट हो जाएगी। किसी कारण से मृत्यु के मामले में, नॉमिनी को भुगतान to 2 लाख होगा।
स्कीम शुरू की तारीख | क़िस्त रकम |
1 June to 31 August | Rs 330 |
1 Sep to 30 Nov | Rs 258 |
1 Dec to 28 Feb (29 Feb if leap year) | Rs 172 |
1 March to 31 May | Rs 86 |
अगर बीमा कवर की अवधि के दौरान यदि सदस्य की मौत हो जाती है, तो 2 लाख रुपए की राशि उसके परिजनों (नॉमिनी) को प्राप्त होगी।
अगर PMJJBY के तहत बीमा लेने वाले व्यक्ति ने एक से ज्यादा बैंक को प्रीमियम चुकाया है, तब भी कुल मृत्यु लाभ 2,00,000 रुपये से अधिक नहीं हो सकता।
सबसे मुख बात जिस से बीमा की किसत कटती है वह खता बंद नहीं होना चाहिए ।
बीमा धारक की मृत्यु होने पर उसके परिजनों (नॉमिनी) सम्बंदित बैंक में जा कर पालिसी क्लेम एंड डिस्चार्ज फॉर्म (Claim , Discharge Forms) जमा करवा सकते है ।
फॉर्म जमा होने के 30 दिनों के भीतर बीमे की राशि नॉमिनी के खाते में जमा हो जाएगी ।
आप रजिस्ट्रेशन , क्लेम , डिस्चार्ज फॉर्म डोनलोड करने के लिए https://www.jansuraksha.gov.in/Forms-PMJJBY.aspx पर जा सकते है या आपने नजदिनी बैंक / बैंक- मित्र से सम्पर्क करे ।
किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप भारत सरकार की https://www.jansuraksha.gov.in पर जा सकते है ।
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…