क्या है इस पोस्ट में ?
प्रधानमंत्री संग्रहालय क्या है? Pradhanmantri Sangrahalaya in Hindi | Pradhanmantri Sangrahalaya Online Ticket booking | Pradhanmantri Sangrahalaya Ticket Price
अपने पुरखो और इतिहास को याद रखना कौन नहीं रखना चाहता। कहते है जो कौमे आपने पुरखो को भूल जाती है उसकी नई पीढ़िया कैसे अपना जीवन सत्तर ऊचा कर सकती है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इसका इतिहास सबके सामने जाना चाहिए। इसी के चलते अब प्रधानमंत्री संग्रहालय का निर्माण किया गया है।
Prandmantri sangrahlaya kya hai प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन 14 अप्रैल 2022 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया है I इस संग्रहालय में भारत के पूरे 14 प्रधानमंत्रियों के जीवन से जुड़े हुए सभी प्रकार के चीजों की जानकारी की झलक आपको यहां पर देखने को मिल जाएगी। और देश में उन्होंने किस प्रकार का योगदान दिया। उसके बारे में भी यहां पर सभी प्रधानमंत्रियों के नाम के अनुसार यहां पर जानकारी दी जाएगी। ताकि आने वाली पीढ़ी को मालूम चल सके कि देश के पूरे 14 प्रधानमंत्रियों का देश के अंदर क्या योगदान है और उन्होंने देश के लिए क्या किया है।
अब आप लोगों के मन में सवाल तो आ रहा होगा कि प्रधानमंत्री संग्रहालय क्या है? और इसकी विशेषताएं क्या होगी? अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो पोस्ट को आखिर तक पढ़ेंगे आइए जाने।
प्रधानमंत्री संग्रहालय – Pradhanmantri Sangrahalaya kya Hai
प्रधानमंत्री संग्रहालय का निर्माण दिल्ली के तीन मूर्ति भवन में किया गया है और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया। इस संग्रहालय में देश के 14 प्रधानमंत्री से जुड़े हुए सभी प्रकार के यादें और उनके योगदान का विवरण यहां पर दिया हुआ होगा। ताकि कोई भी भारत का व्यक्ति जब इस संग्रहालय में आए तो उसे मालूम चल सके कि देश के 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों का देश के विकास में क्या योगदान रहा उसके बारे में जान सके। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी को मालूम चल सकेगा कि राष्ट्र के निर्माण में 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों का क्या भूमिका रहा। उन्हें किस प्रकार देश को विकास की दिशा में ले जाने का काम किया।
इसके अलावा उन्होंने अपने भाषण में इस बात का भी जिक्र किया कि कोई भी साधारण परिवार का गरीब वर्ग का बच्चा भी प्रधानमंत्री के शीर्ष पद पर पहुंच सकता है I अगर उसके अंदर देश के लिए कुछ करने का जुनून और जज्बा है तो इसलिए आने वाले पीढ़ी के लिए लिए यह एक प्रकार का प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा I इस संग्रहालय का पहले के समय में नाम नेहरू मेमोरियल था जिसे बदलकर प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री संग्रहालय कर दिया है I
मुस्लिम के लिए बोर्ड (AIMPLB) | Muslim Personal Law Board kya hai
Pradhanmantri Sangrahalaya की विशेषताएं क्या है
- प्रधानमंत्री संग्रहालय में दो ब्लॉक हैं। पहला ब्लॉक जो तत्कालीन तीन मूर्ति भवन था, वह है। वहीं दूसरा ब्लॉक नवनिर्मित भवन है।
- दोनों ब्लॉक 15,600 वर्ग मीटर से अधिक में फैला हुआ
- प्रधानमंत्री संग्रहालय में आपको देश के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू से लेकर वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी तक के बारे में सभी जानकारी मिलेगी। आप अपने प्रधानमंत्रियों के देश के बारे में योगदान के बारे में भी जान पाएंगे।
- इस संग्रहालय का डिजाइन ऊर्जा संरक्षण से जुड़े तकनीक पर किया गया है इसके लिए ना किसी पेड़ को काटा गया है ना पेड़ को हटाया गया है।
- इस संग्रहालय को बनाने में कुल मिलाकर 306 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
- इसमें आप पूर्व प्रधानमंत्रियों की पुरानी तस्वीरें, वीडियो क्लिप, समाचार पत्र, इंटरव्यू, भाषण, जैसी चीजें भी देख सकते हैं. उनके महत्वपूर्ण पत्राचार, व्यक्तिगत वस्तुएं, उपहार, सम्मान, पदक, स्मारक टिकट, सिक्के आदि भी प्रदर्शित किए गए हैं।
- आपको यहां पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की फिएट कार भी देखने को मिलेगी. जिसे उन्होंने 1964 में जब उन्होंने प्रधानमंत्री का पद संभाला तब उन्होंने खरीदा था।

प्रधानमंत्री बारे में जुड़ी जानकारी कहां से प्राप्त की गई?
जब प्रधानमंत्री संग्रहालय का निर्माण किया गया तब इस संग्रहालय में जितने भी 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। डाटा कहां से प्राप्त किए गए ऐसे सवाल आपके मन में जरूर आ रहे होंगे तो मैं आपको बता दूं कि प्रधानमंत्रियों से जुड़ी हुई डाटा को सरकार ने दूरदर्शन, फिल्म प्रभाग, संसद टीवी, रक्षा मंत्रालय, मीडिया संस्थान (भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय), विदेशी समाचार एजेंसियों और मंत्रालय के तोशाखाना इत्यादि जगहों से डाटा को लिया गया है। इसके अलावा जितने भी प्रधानमंत्री है उनके परिवार वालों से भी उनके बारे में जानकारी इकट्ठा की गई है।
एलोन मस्क का Twitter का ट्विटर से पंगा | Elon Musk and Twitter vivad kya hai
प्रधानमंत्री संग्रहालय टिकट के कितने का है ? Pm Museum Ticket Price
संग्रहालय 21 अप्रैल से जनता के लिए शुरू है । मार्च से अक्टूबर तक, खुलने का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा। नवंबर से फरवरी तक आप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक यहां जा सकते हैं। संग्रहालय प्रत्येक सोमवार और सार्वजनिक अवकाश के दिनों में बंद रहेगा।
संग्रहालय + लाइट एंड साउंड शोः अगर आप संग्रहालय घूमने के साथ शाम के समय लाइट एंड साउंड शो देखना चाहते हैं तो इसकी टिकट ऑनलाइन 150 रुपये और ऑफलाइन 160 रुपये होगी। विदेशियों के लिए इस टिकट की कीमत 1125 रुपये रखी गई है।
संग्रहालय टिकटः भारतीयों के लिए ऑनलाइन 100 रुपये का और ऑफलाइन 110 रुपये का होगा. विदेशियों को इसके लिए 750 रुपये चुकाने होंगे।
संग्रहालय + प्लैनेटेरियमः म्यूजियम घूमने के साथ 12 साल से ऊपर के लोग तारामंडल भी देख सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइट टिकट 150 रुपये और ऑफलाइन 160 रुपये की रखी गई है। विदेशियों के टिकट की कीमत 1125 रुपये होगी।
लाइट एंड साउंड शोः आपके पास सिर्फ लाइट एंड साउंड शो देखने का भी विकल्प होगा। 12 साल के ऊपर के लोग उसका लुत्फ ले सकेंगे। इसकी ऑनलाइन टिकट 75 रुपये की और ऑफलाइन 85 रुपये की मिलेगी। विदेश से आए लोग 550 रुपये खर्च करके इसका अनुभव कर सकेंगे।
संग्रहालय + प्लैनेटेरियम + लाइट एंड साउंड शोः अगर आप म्यूजियम घूमने के साथ तारामंडल और लाइट एंड साउंड शो भी देखना चाहेंगे तो ऑनलाइन टिकट 200 रुपये में और ऑफलाइन 220 रुपये में मिलेगी। विदेशियों को इसके लिए 1500 रुपये खर्च करने होंगे।
करोड़ो रुपए का मानहानि का केस कैसे बनता है | Manhani case kaise kre | Defamation Case File
प्रधानमंत्री संग्रहालय टिकट कैसे बुक करे – Online Ticket Book of Pradhanmantri Sangrahalaya
संग्रहालय के टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदे जा सकेंगे। हालांकि जो लोग ऑफलाइन यानी संग्रहालय में जाकर टिकट खरीदेंगे, उन्हें थोड़ी ज्यादा कीमत चुकानी होगी। भारतीय और विदेशियों के लिए टिकट प्राइस अलग-अलग होंगे। 5 से 12 साल तक के बच्चों को टिकटों पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। जो लोग 20 के ग्रुप में संग्रहालय घूमने आएंगे, उन्हें 25 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा स्कूल-कॉलेजों के स्टूडेंट्स को भी 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस संग्रहालय की पूरी जानकारी वेबसाइट pmsangrahalaya.gov.in पर उपलब्ध है। यहीं पर आप टिकट भी बुक कर सकते हैं और ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
Pradhanmantri Sangrahalaya Address, Helpline numbers, Timing
Address: | Pradhanmantri Sangrahalaya Teen Murti Marg, New Delhi 110011 |
Telephone: | 011-23013946 |
Museum Hours: | March to October 10:00 AM to 6:00 PM November to February 10:00 AM to 5:00 PM |
Website: | www.pmsangrahalaya.gov.in |
Pradhanmantri Sangrahalaya Ticket Book Link : | Book Ticket |
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको प्रधानमंत्री संग्रहालय के बारे में अच्छी जानकारी मिला होगा । pradhanmantri sangrahalaya ticket booking online कैसे करे ? pradhanmantri sangrahalaya ticket price कितना है? क्या है प्रधानमंत्री संग्रहालय की खासियत ? पीएम संग्रहालय कैसे पहुंचे और क्या हैं टिकट के दाम, यहां जानिये पूरी डिटेल आदि के बारे में पूरी जानकारी मिल गया होगा । अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।
यह भी पढ़े :-
- लड़का वर्जिन है टेस्ट कैसे करे ? Boy Vergin Hai ya Nhi Kaise Pata Kare
- हिंदी शोभा क्या है ? Hindi Shobha in Hindi |Finance , Share Market , Government Scheme , Law Knowldge in Hindi
- [Case Study] मुकेश अंबानी ने क्यों ख़रीदा पुराना फेमस ब्रांड Campa Cola ? Campa Cola History in Hindi
- A Story on Corruption Twin Tower Noida | Supertech Twin Tower Case History in Hindi | Noida Twin Tower After Demolition in Hindi
- Miss Universe के लिए हाल में चेंज हुए रूल | Miss Universe New Rules क्या क्या है
- नोएडा टविन टावर बनने से लेकर केस और गिराने तक की कहानी | Noida Twin Tower Demolition kaise hoga

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us