क्या है इस पोस्ट में ?
क्या आपके पास जीवन बीमा है ? नहीं है तो अभी करवा ले वह भी महज 12 रुपए में । Indian Government आपके लिए PMSBY Yojana लेके आई है । PMSBY Kya Hai ? आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से।
PMSBY Kya Hai ? प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
PMSBY प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा लेने वाले की एक्सीडेंट में मौत होने या पूरी तरह से विकलांग होने पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता है। वहीं स्थायी रूप से आंशिक विकलांग होने पर 1 लाख रुपये का कवर मिलता है।
18 से 70 साल तक की उम्र के भारतीय इसका लाभ ले सकते हैं. यह पॉलिसी भी सालाना आधार पर रिन्यू होती है. पूरे साल के लिए प्रीमियम महज 12 रुपये है।
PMSBY का लाभ लेने के लिए भी बैंक अकाउंट होना जरूरी है. किसी वजह से इस स्कीम से बाहर हो जाने पर आप फिर से सालाना प्रीमियम का भुगतान कर योजना से जुड़ सकते हैं।
कौन इस स्कीम को शुरु कर सकता है ? Who will be eligible to subscribe?
सभी व्यक्तिगत (एकल या संयुक्त) बैंक खाता धारक 18 से 70 वर्ष की आयु में भाग लेने वाले बैंक शामिल होने के हकदार होंगे। केवल एक बैंक खाते के माध्यम से केवल एक ही प्रीमियम के लिए आवेदन किआ जा सकता है।
कैसे ले सकते हैं इन स्कीम्स का लाभ
- PMSBY में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप किसी भी नजदीकी बैंक या बैंक मित्र में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
- इसके अलावा चाहें तो बीमा एजेंट से भी संपर्क कर सकते हैं।
- सरकारी बीमा कंपनियां और कई प्राइवेट बीमा कंपनियां बैंकों के साथ मिलकर इन स्कीम्स की पेशकश कर रही हैं।

प्रीमियम का भुगतान कैसे किया जाएगा?
- इसकी सालाना किसत 12 रुपए है । महज 1 रुपया एक महीने का ।
- प्रीमियम को खाताधारक के बैंक खाते से आपने आप ‘ऑटो डेबिट’ काट लिया जाएगा।
- इस योजना को आप आपने प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhanmantri Jan Dhan Yojana) कहते से भी शुरू कर सकते है । ज्यादा जानकारी के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है ? (Pradhanmantri Jan Dhan Yojana) पढ़े ।
लाभ क्या है ? Benefits of PMSBY
Sr | लाभ की तालिका* | बीमा राशि |
---|---|---|
I. | मृत्यु | रु. 2 लाख |
II. | दोनों आंखों या पैरों की पूर्ण और सदा के लिए होने वाली क्षति या दोनों हाथों या पैरों के उपयोग की क्षति या एक आंख क्षति और एक हाथ या एक पैर के उपयोग की क्षति | रु. 2 लाख |
III. | एक आंख की दृष्टि की पूर्ण और सदा के लिए होने वाली क्षति या एक हाथ या एक पैर के उपयोग की क्षति | रु. 1 लाख |
किसी भी मृत्यु / विकलांगता या प्रकृति में होने वाली प्राकृतिक आपदाए से होने वाली दुर्घटनाओं को PMSBY के तहत कवर किया गया है।
जबकि आत्महत्या के कारण मृत्यु को कवर नहीं किया गया है।
अगर आप कुछ जानना चाहते हैं तो टोल फ्री नंबर 1800-180-1111 / 1800-110-001 पर कॉल कर सकते हैं। पूरी जानकारी भारत सर्कार की www.jansuraksha.gov.in और www.financialservices.gov.in वेबसाइट पर मौजूद है।
केवल 330 रुपए देकर पाए 2 लाख का कवर Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) यह पढ़े ।
- सबसे ज्यादा Drop Shipping कौन से Product का होता है ? Trending Dropshipping Products 2023
- Drop Shipping कहां होता है? Top 5 Dropshippers in India |Best Dropshipping Companies in India
- Shark tenk kya hai | shark tenk se apne bussiness ke liye intevtment kaise le ?
- क्या होता है कंपनी वैल्यूएशन और Company valuation kaise Calculate kre ?
- Business Loan kaise le ? Best Business loan Schemes | Business loan interest rate , return time

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
only 12 rs for insurance
Yes sir