Government Schemes

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है? PMSBY Kya Hai ? 12 रुपए में 1 लाख का बिमा

क्या आपके पास जीवन बीमा है ? नहीं है तो अभी करवा ले वह भी महज 12 रुपए में । Indian Government आपके लिए PMSBY Yojana लेके आई है । PMSBY Kya Hai ? आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से।

PMSBY Kya Hai ? प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

PMSBY  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा लेने वाले की एक्‍सीडेंट में मौत होने या पूरी तरह से विकलांग होने पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मि‍लता है।  वहीं स्‍थायी रूप से आंशिक विकलांग होने पर 1 लाख रुपये का कवर मिलता है।

18 से 70 साल तक की उम्र के भारतीय इसका लाभ ले सकते हैं. यह पॉलिसी भी सालाना आधार पर रिन्‍यू होती है. पूरे साल के लिए प्रीमियम महज 12 रुपये है।

PMSBY  का लाभ लेने के लिए भी बैंक अकाउंट होना जरूरी है. किसी वजह से इस स्‍कीम से बाहर हो जाने पर आप फिर से सालाना प्रीमियम का भुगतान कर योजना से जुड़ सकते हैं।

कौन इस स्कीम को शुरु कर सकता है ? Who will be eligible to subscribe?

सभी व्यक्तिगत (एकल या संयुक्त) बैंक खाता धारक 18 से 70 वर्ष की आयु में भाग लेने वाले बैंक शामिल होने के हकदार होंगे। केवल एक बैंक खाते के माध्यम से केवल एक ही प्रीमियम के लिए आवेदन किआ जा सकता है।

कैसे ले सकते हैं इन स्कीम्स का लाभ

  • PMSBY में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप कि‍सी भी नजदीकी बैंक या बैंक मि‍त्र में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके अलावा  चाहें तो बीमा एजेंट से भी संपर्क कर सकते हैं।
  • सरकारी बीमा कंपनियां और कई प्राइवेट बीमा कंपनियां बैंकों के साथ मिलकर इन स्‍कीम्‍स की पेशकश कर रही हैं।

प्रीमियम का भुगतान कैसे किया जाएगा?

  • इसकी सालाना किसत 12 रुपए है । महज 1 रुपया एक महीने का ।
  • प्रीमियम को खाताधारक के बैंक खाते से आपने आप ‘ऑटो डेबिट’ काट लिया जाएगा।
  • इस योजना को आप आपने प्रधानमंत्री जन धन योजना  (Pradhanmantri Jan Dhan Yojana) कहते से भी शुरू कर सकते है । ज्यादा जानकारी के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है ? (Pradhanmantri Jan Dhan Yojana) पढ़े ।

लाभ क्या है ? Benefits of PMSBY

Sr लाभ की तालिका*बीमा राशि
I.मृत्युरु. 2 लाख
II.दोनों आंखों या पैरों की पूर्ण और सदा के लिए होने वाली क्षति या दोनों हाथों या पैरों के उपयोग की क्षति या एक आंख क्षति और एक हाथ या एक पैर के उपयोग की क्षतिरु. 2 लाख
III.एक आंख की दृष्टि की पूर्ण और सदा के लिए होने वाली क्षति या एक हाथ या एक पैर के उपयोग की क्षतिरु. 1 लाख

किसी भी मृत्यु / विकलांगता या प्रकृति में होने वाली प्राकृतिक आपदाए  से होने वाली दुर्घटनाओं को  PMSBY के तहत  कवर किया गया है।
जबकि आत्महत्या के कारण मृत्यु को कवर नहीं किया गया है।

अगर आप कुछ जानना चाहते हैं तो टोल फ्री नंबर 1800-180-1111 / 1800-110-001 पर कॉल कर सकते हैं।  पूरी जानकारी भारत सर्कार की www.jansuraksha.gov.in और www.financialservices.gov.in वेबसाइट पर मौजूद है।

केवल  330 रुपए देकर पाए 2 लाख का कवर Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) यह पढ़े ।

View Comments

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago