क्या आपके पास जीवन बीमा है ? नहीं है तो अभी करवा ले वह भी महज 12 रुपए में । Indian Government आपके लिए PMSBY Yojana लेके आई है । PMSBY Kya Hai ? आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से।
PMSBY प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा लेने वाले की एक्सीडेंट में मौत होने या पूरी तरह से विकलांग होने पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता है। वहीं स्थायी रूप से आंशिक विकलांग होने पर 1 लाख रुपये का कवर मिलता है।
18 से 70 साल तक की उम्र के भारतीय इसका लाभ ले सकते हैं. यह पॉलिसी भी सालाना आधार पर रिन्यू होती है. पूरे साल के लिए प्रीमियम महज 12 रुपये है।
PMSBY का लाभ लेने के लिए भी बैंक अकाउंट होना जरूरी है. किसी वजह से इस स्कीम से बाहर हो जाने पर आप फिर से सालाना प्रीमियम का भुगतान कर योजना से जुड़ सकते हैं।
सभी व्यक्तिगत (एकल या संयुक्त) बैंक खाता धारक 18 से 70 वर्ष की आयु में भाग लेने वाले बैंक शामिल होने के हकदार होंगे। केवल एक बैंक खाते के माध्यम से केवल एक ही प्रीमियम के लिए आवेदन किआ जा सकता है।
Sr | लाभ की तालिका* | बीमा राशि |
---|---|---|
I. | मृत्यु | रु. 2 लाख |
II. | दोनों आंखों या पैरों की पूर्ण और सदा के लिए होने वाली क्षति या दोनों हाथों या पैरों के उपयोग की क्षति या एक आंख क्षति और एक हाथ या एक पैर के उपयोग की क्षति | रु. 2 लाख |
III. | एक आंख की दृष्टि की पूर्ण और सदा के लिए होने वाली क्षति या एक हाथ या एक पैर के उपयोग की क्षति | रु. 1 लाख |
किसी भी मृत्यु / विकलांगता या प्रकृति में होने वाली प्राकृतिक आपदाए से होने वाली दुर्घटनाओं को PMSBY के तहत कवर किया गया है।
जबकि आत्महत्या के कारण मृत्यु को कवर नहीं किया गया है।
अगर आप कुछ जानना चाहते हैं तो टोल फ्री नंबर 1800-180-1111 / 1800-110-001 पर कॉल कर सकते हैं। पूरी जानकारी भारत सर्कार की www.jansuraksha.gov.in और www.financialservices.gov.in वेबसाइट पर मौजूद है।
केवल 330 रुपए देकर पाए 2 लाख का कवर Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) यह पढ़े ।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…
View Comments
only 12 rs for insurance
Yes sir