हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Pregnancy 4 Week Symptoms के बारे में जानगे । ये तो आप सभी को पता ही है की अभी तक हमने पहले 3 हफ्ते के बारे में जाना है, जहाँ पर हमने आपको प्रेगनेंसी के दौरान क्या क्या बदलाव आते है इसके बारे में बताया है और उसके साथ ही साथ आपको किन किन बातों का ध्यान रखना होगा। जैसे के आपने देखा के Pregnancy 3 Weeks में baby बनना स्टार्ट हो जाता है अब आगे Pregnancy 4 Week Symptoms in Hindi क्या क्या है के बारे में विस्तार से जानेगे।
यदि आप सच में चोथे हफ्ते में प्रेगनेंसी के लक्षण क्या है? इसके बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की fourth week of pregnancy symptoms in hindi क्या है? जिस कारन आप आय दिन गूगल पर pregnancy symptoms in hindi क्या है व् चोथे हफ्ते में प्रेगनेंसी के दौरान किन किन बातो का ध्यान रखना जरुरी है, आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है । जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में 4th week of pregnancy hindi symptoms के बारे में जानगे । इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ।
इस Pregnancy 4th Week समय भ्रूण का आकार काफी छोटा है और उसके आसपास एम्निओटिक फ्लूइड बन गया है। भ्रूण में इस समय के दौरान कोशिकाओं की तीन अलग-अलग परतें होती हैं जिनसे शरीर के विशेष अंग विकसित होते हैं। अंदरूनी परत एंडोडर्म है जो शिशु के पाचन तंत्र, लिवर और फेफडों में विकसित होगी। मध्य परत मेसोडर्म है जो शिशु के दिल, यौन अंगों, हड्डियों, किडनी और मांसपेशियों में विकसित होगी। बाहरी परत एक्टोडर्म है जो तंत्रिका तंत्र, बालों, आंखों और त्वचा की बाहरी लेयर को बनाएगी। इस समय बेबी एक खसखस के बीज के सामान होता है ।
Pregnancy 4 Weeks Baby Growth and Size
प्रेगनेंसी के चोथे हफ्ते में बेबी कई सारी कोशिकाओं का एक एक समूह होता है जिसको हम ब्लास्टोसिस्ट के नाम से जानते है ।इस चोथे हफ्ते से कोशिकाओं की वजह से आपका बेबी बहुत ही तेज़ी से विकसित होने लगता है ।हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस समय बेबी एक खसखस के बीज के सामान होता है । जोकि आकार में काफी छोटा है । आप निचे image में खसखस के बीज के दाने देख सकते हो और अंदाजा लगा सकते हो बेबी कितना बड़ा होता है।
ऐसे में हम आपको ये भी बता दे की भूर्ण इस चोथे हफ्ते में बेबी के की 3 अलग अलग कोशिकाओं के रूप में बटा हुआ होता है, जिसके चलते ऐसे में उसके आस पास एम्निओटिक फ्लूइड बन जाता है जोकि बेबी के विशेष अंगो के विकास में काफी मदद करता है ।
Baby Weight | 0 |
Baby Length | 0.04 इंच |
Baby Size | खसखस के बीज के सामान |
यदि अप भी प्रेगनेंसी के चोथे हफ्ते के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की pregnancy symptoms in hindi 4 weeks तो ऐसे में अप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पोईन्ट्स को Step by Step फॉलो कर सकते हो ।जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में 4 weeks pregnancy symptoms in hindi के बारे में बारीकी से जानगे ।
अंगहीन या विकलांग बच्चा in Pregnancy | Disablity Child Kab Hote Hai | Viklang Baccha Kyu Hota Hai
यदि आपको भी प्रेगनेंसी का चोथा हफ्ता लग गया है और ऐसे में आप छोटे हफ्ते में प्रेगनेंसी के दौरान किन किन बातो का ध्यान रखा जाता है इसके बारे आप जानना चाहते हो लेकिन आपको इसके बारे में कोई भी जानकारी नही है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ।जहाँ पर हमने आपको आसन शब्दों में चोथे हफ्ते में प्रेगनेंसी के समय किन किन बातो का ध्यान रखा जाता है इसके बारे में बारीकी से बताया है ।
4 सप्ताह में गर्भावस्था के कोई लक्षण महसूस नहीं होना काफी संभव है, लेकिन यदि आप इनमें से कुछ सामान्य लक्षणों का अनुभव करते हैं, तो आप थका हुआ, फूला हुआ, मूडी और / या थोड़ा मिचली महसूस कर सकते हैं।
लगभग 0.04 इंच लंबा, या खसखस के दाने जितना
4 सप्ताह की गर्भवती और पूरी गर्भावस्था के दौरान हॉट टब का उपयोग करना जोखिम भरा हो सकता है। ऐसा करने से आपके शरीर का तापमान बढ़ सकता है, और सीमित शोध से पता चला है कि उच्च शरीर का तापमान न्यूरल ट्यूब दोष के उच्च जोखिम से जुड़ा हो सकता है। इस पर अधिक जानकारी के लिए, अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
हां, आप 4 सप्ताह की गर्भवती होने पर, या गर्भावस्था के दौरान कभी भी मालिश करवा सकती हैं, पर हाँ मालिश करने वाले को पहले बता दे के आप Pregnant है ताकि वह उसी प्रकार से धयान से मालिश करे।
अपने देखा यहां पे आपको Pregnant हुए 1 महीना होने वाला है और Pregnancy Week 4 में आपका Baby बनना स्टार्ट हो चूका है । जो के अभी तो छोटे दाने जितना है और आगे आपको इसका काफी ख्याल रखना है । मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Pregnancy 4 weeks Styptoms in Hindi व् प्रेगनेंसी के चोथे हफ्ते के दौरान आपको किन किन बातो का ध्यान रखना जरुरी है के बारे में अच्छे से समझ आया होगा । यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स एम् जरुर बता सकते है ।हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है । हमारे साथ जुड़े रहने और इसी प्रकार के बढ़िया आर्टिकल पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करे या सोशल मीडिया पर फलो करे । धन्यावाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…