क्या है इस पोस्ट में ?
हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में प्रेगनेंसी क्या है और Pregnancy week 1 Symptom क्या है के बारे में जानगे । ये तो आप सभी को पता ही है की सभी महिलाओं का एक ही सपना होता है की वो माँ बन जाये । जिसके चलते ऐसे में सभी महिलाये अपना अच्छे से ध्यान रखती है । जिससे की उनका बेबी एकदम स्वास्थ्य हो । जिस कारन सभी महिलाये अपने प्रेगनेंसी के हर महीने का विशेष रूप से ध्यान रखते है । इसके साथ ही साथ इस उस महीने में हर हफ्ते में क्या क्या बदलाव आ रहे है इसके उपर भी बहुत ही बारीकी से ध्यान रखते है ।
ऐसे में यदि आप प्रेगनेंसी क्या है और कैसे होते है के बारे में पूरी जानकारी चाहते हो और इसके साथ ही साथ आप प्रेगनेंसी के हर हफ्ते के बारे में बारीकी से जानना चाहते हो । जिसके चलते आप google पर pregnancy first weak symptoms in hindi व् प्रेगनेंसी क्यों होता है? आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है । जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में प्रेगनेंसी के हर हफ्ते के बारे में पूरी डिटेल्स के साथ जानगे । इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ।
प्रेगनेंसी कैसे होती है ? How to get Pregnant in Hindi
Pregnancy 1st Week me Pregnant होने का कोई भी पुखिता प्रूफ नही है जोकि रिसर्च के मुताबकि एक्सपर्ट्स का भी कहना है । ये सिर्फ आपके ओवुलेशन के स्टेज के उपर निर्भर करता है । ऐसे में ओवुलेशन के दौरान महिला के ओवेरी से परिपक्व अंडा रिलीज़ होने के कारन ही फैलोपियन ट्यूब में जाता है, जिसके चलते प्रेगनेंसी धारण होती है ।

चलो हम इसको बिलकुल आसान शब्दों में समझते है प्रेगनेंसी के दौरान अंडे को एक बड़ी प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में ओवुलेशन के दौरान महिला के ओवेरी से होकर अंडा फैलोपियन ट्यूब तक जाता है। ऐसे में जब भी महिला पुरुष के साथ शारीरिक संबध बनाती है तो ऐसे में स्पर्म पुरुष के जननांग यानि की प्राइवेट पार्ट से निकल कर महिलाओं के योनी में जाता है और ऐसे में हम आपको ये भी बता दे की स्पर्म में सीमेन मौजूद होता है जोकि फैलोपियन ट्यूब तक सीधे जाता है और उसके बाद वहां पर जाकर अंडे को फर्टिलाइज करता है। जिसके चलते उसके बाद महिला गर्भवती हो जाती है।
पीरियड के कितने बाद गर्भ ठहरता है या नहीं ठहरता ? Period Ke Kitne Din Baad Pregnancy Nahi Hoti Hai
Pregnancy 1st Week – Fisrt Week of Pregnancy
यदि आप 1 hafte ki pregnancy के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की प्रेगनेंसी के पहले हफ्ते में होने वाले बदलाव क्या है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो । जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में Pregnancy First Weak Syptoms के बारे में बारीकी से बताया है ।
- कुछ महिलाओं को प्रेगनेंसी के दौरान पहले हफ्ते में कोई भी फरक देखने को नही मिलता है यानि की ऐसा कोई भी syptoms देखने को मिल मिलता है । जिससे की महिला पहचान सके की वो प्रेग्नेंट है लेकिन दूसरी तरफ कुछ ऐसी महिलाये भी है जिनके अंदर उनको उनके अंडर पहले हफ्ते से प्रेगनेंसी में बदलाव देखने को मिल जाते है जिसके चलते ऐसे में उनके धीरे धीरे उनके ब्रेस्ट में दर्द होने लगता है और उनको थकान सी भी महसूस होती है। जोकि आपको एहसास दिलवाता है की आप प्रेग्नेंट हो चुके हो।
- ऐसे में यदि आपको पता लग भी जाता है की आप प्रेग्नेंट हो चुके हो तो ऐसे में बेबी को रोकने के लिए दवाइयों का सेवन करते भी है तो ऐसे में हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की हमने रिसर्च करते वक़्त पाया है की पहले हफ्ते से दवाई वर्क नही करती है बल्कि दवाई दुसरे हफ्ते से ही वर्क करती है।
- प्रेगनेंसी के पहले हफ्ते में आप Pregnancy rokne ki tablet ले सकते है । हमने निचे आपके लिए Pregnancy Abortion Pills का आर्टिकल भी दिया है। पर आपको बता दे के Pregnancy rokne ki Pills लेने से आपको आने वाले समय में प्रेग्नेंट होने में दिक्क्तों का सामना करना पद सकता है।
Stop Pregnancy Tablets Name in Hindi | Stop Pregnancy Tablets Name in India ?
Pregnancy ke First Week Lakshan | 1 Week After Sex Pregnancy Symptoms
यदि आपको Pregnancy First Week Symptoms दीखते है के बारे में जानना चाहते हो तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताए गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो। 1 week pregnancy symptoms before missed period in hindi डिटेल में जानकारी निचे दी गयी है। Pregnancy week 1 Symptom में कुछ खास तो नहीं पर बॉडी में Changes आते है।
- प्रेगनेंसी के फर्स्ट वीक से आपको जी मिचलाने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
- first week of Pregnanct में आपको बार बार पेशाब आने की समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है और इसके साथ ही साथ आपके पैरों में सुजन आदि भी हो सकती है।
- प्रेगनेंसी के शुरूआती दौर से ही आपको ब्लीडिंग जैसी समस्या हो सकती है, क्युकी ब्लीडिंग का मतलब ही होता है की आपने गर्भ में प्रेगनेंसी इंप्लांटेशन होन शुरू हो गयी है। ऐसे में आपके ब्लीडिंग में खून के अंदर गुलाबी श्राव व् धब्बे जैसे आ सकते है।
- आपको प्रेगनेंसी के पहले हफ्ते में ऐठन सी महसूस हो सकती है, क्युकी ऐसे में प्रेगनेंसी के दौरान भूर्ण गर्भाशय की दिवार से जुड़ता है। जिसके चलते ऐसे में बहुत ही सभी महिलाओं को बहुत तेज़ी से दर्द होता है। इसके अलावा आपको खुजली और गुदगुदी सा भी महसूस हो सकती है।
- Pregnancy First Week में आपके पेट में बहुत तेज़ी से दर्द हो सकता है क्युकी इस समय यूट्राइन लाइनिंग रिलीज़ होने के कारन आपके गर्भाशय में बहुत खिचाव सा महसूस होता है। जिसके चलते आपका पेट भी फूलने लगता है।
- प्रेगनेंसी के दौरान आपके बॉडी में काफी बदलाव देखने को मिलते है, जोकि प्रेगनेंसी के समय आपके बॉडी में होरमोंस में कुछ changes देखने को मिलते है। जिसका मुख्य कारन Menstrual Migraine होता है, जोकि सीधे हारमोंस से सम्बंधित होता है। जोकि शुरूआती समय में मासिक धर्म के आने जैसा ही होता है। जिसके चलते ऐसे में बहुत सी महिलाये पहचान नही पाती है की वो प्रेग्नेंट है।
- ऐसे में महिलाओं के मुह का स्वाद बिगड़ जाता है और भोजन के समय भी सिर्फ और सिर्फ खट्टी चीजों के खाने का मन करता है।
ऐसे में हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की प्रेगनेंसी के दौरान जरुरी ही नही की सभी महिलाओं को सिर्फ और सिर्फ खट्टा खाने का ही मन करता है बल्कि ये मार्किट में अफवाह उड़ाई गयी है। बल्कि प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को इस अवस्था में वही चीज़ खाने का मन करता है जोकि उसको रियल में सबसे ज्यादा पसंद होता है वही प्रेगनेंसी के दौरान खाने का मन करता है और ये तो आप सभी जानते ही है की अधिकतर महिलाओं के गोलगप्पे तीखे और खट्टे खाने का मन करता है। जोकि सभी का मन पसंद होता है इसलिए अधिकतर महिलाओं को खट्टा पसंद होता है।
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को pregnancy first weak symptoms क्या है व् पहले हफ्ते में प्रेगनेंसी के दौरान दिखने वाले लक्षण क्या है के बारे में अच्छे से समझ आया होगा । यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो अप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो । हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है ।
यह भी पढ़े :-
- Condom Kya Hai | Condom Ka Upyog Kaise Kare?
- Maximum How Many Days to Confirm Pregnancy | Pregnancy Me Kitna Samay Lagta Hai ?
- Prega News kaise Use kare | Pregnancy Check kaise kare? Pregnancy Test at Home
- Pregnancy Tips for Healthy Baby in Hindi | Pregnancy KE Liye Best Tips ?
- Pregnancy से बचने के लिए Female Condom भी अच्छा तरीका है | Female Condom Use Kaise Kare ?
- Stop Pregnancy Tablets Name in Hindi | Stop Pregnancy Tablets Name in India ?

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us