क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

10 Week Pregnancy Symptoms in Hindi

गर्भ का दसवा हफ्ता | Pregnancy 10th Week | Pregnancy Week 10 Symptoms in Hindi

हेलो दोस्तों हम Pregnancy week by Week में आज बात करेंगे 10 Weeks pregnant symptoms क्या क्या होंगे । Pregnancy 10th week में Baby Growth कितना होता है। 10 week pregnancy baby moving , 10 week baby bump कितना दीखता है । 10 week pregnancy symptoms in hindi के साथ साथ Pregnancy week 10 में किन किन बातो का ख्याल रखना चाहिए ? अदि के बारे में विस्तार में बात करेंगे। तो आइए शुरू करते है Pregnancy 10 Week Size , Baby Development , Tips , Ultrasound के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए शुरू से अंत तक पढ़े।

10 Weeks Pregnant Is How Many Months? 2 months and 2 weeks

Which Trimester? First trimester

How Many Weeks to Go? 30 weeks

10 Week Pregnancy Calculation

ट्रांसजेंडर , किन्नर के साथ दुर विव्हर पर 2 वरह की सजा हो सकती है ? The Transgender Persons (protection of rights) Bill 2019 in hindi

Pregnancy Week 10 Baby Size – 10 Week Pregnancy Baby Moving

प्रेगनेंसी के दसवे हफ्ते (Week 10 ) में आपका बेबी पहले से एक से दो सेंटीमीटर और बढ़ जायेगा । अभी भी आपके बेबी का सिर (Baby Head) उसकी बॉडी की तुलना में बड़ा ही है। लेकिन समय के हिसाब से बॉडी का साइज़ बढ़ता चला जायेगा और सही समय पर सर बॉडी के हिसाब से फिट हो जायेगा । इसके साथ ही साथ बेबी के बॉडी में हडियों का निर्माण शुरू हो जाता है ।

Pregnancy Week 10 Baby Images
Pregnancy Week 10 Baby Images

Your Baby at Pregnancy Week 10

  • Pregnancy Week 10 में आपके बेबी की स्पस्ट रूप से सभी उँगलियाँ आ जाएगी और उसके बाद नाखुनो का विकास भी होना शुरू हो जायेगा ।
  • इस समय बेबी के सभी जरुरी अंग उसकी सही जगह पर आ चुके होंगे और बेबी हाथ पैर मोड़ने में सक्षम हो जायेगा और आसानी से अपने हाथ पैर मोड़ सकेगा ।
  • इसके साथ ही साथ इस समय यदि आपके पेट में लड़का है तो ऐसे में उसके टेस्टीकल्स, पुरुष सेक्स हारमोंस वाली ग्रंथियां व् टेस्टोंस्टेरोन का निर्माण शुरू हो जायेगा । जिसको आप अल्ट्रासाउंड की मदद से आसानी से देख सकते हो ।
  • 10 weeks pregnant में बेबी के कान, नाक और आखं पूरी तरह से विकसित हो चुके है ।
  • अब इसके बाद बेबी के सिर के उपर लैगुनो नामक एक बालो की परत चढ़नी शुरू हो जाएगी । जोकि पूर्ण रूप से सिर से होते हुए उसकी पूरी बॉडी में चढ़ेगी ।

10 weeks Pregnancy Baby Size

Baby Weight4 Grams
Baby Length1.22 inch
Baby Sizeएक Strawberry के बराबर
Pregnancy Week 10 Baby Growt Chart

गर्भ का नौवा हफ्ता | Pregnancy 9th Week | Pregnancy Week 9 Symptoms in Hindi

दसवें हफ्ते में प्रेगनेंसी के लक्षण क्या है ? 10 Week Pregnancy Symptoms in Hindi

समय के साथ ही साथ Pregnancy 10th Week में आपके बेबी में कई लक्षण भी बदलते हुए देखने को मिल सकते है । 10 week pregnancy baby moving होने लगता है । साथ के साथ Pregnancy के 10 week baby bump भी आना शुरू हो जाता है। ऐसे में यदि आपका भी प्रेगनेंसी का दसवां हफ्ता हो चूका है तो ऐसे में आप जानना चाहते हो की प्रेगनेंसी के दसवें हफ्ते में क्या क्या बदलाव हो सकते है तो ऐसे में आप निचे दिए गये पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ सकते हो और समय से पहले ही आने वाली समस्या को रोक सकते हो ।

  • आपको जी मिचलाना और उल्टी का बहुत अधिक मन करेगा बल्कि कई बार आपको उल्टी भी हो सकती है ।
  • ऐसे में आपके अंदर समय के साथ ही साथ बहुत गुस्सा भी बढ़ जायेगा । जिसके चलते आप पहले से कही अधिक चिडचिडे स्वाभाव के लगने लगोगे ।
  • इस हफ्ते में आपके बॉडी में मोटापा जैसी समस्या देखने को मिल सकती है । इसके साथ ही साथ आपके कमर में काफी मात्र में चर्बी हो सकती है । ऐसे में आप चिंता न करे, ये सब बदलाव आपके खाने से नही बल्कि आपके पेट में पल रहे बेबी के कारन हो रहे है ।
  • आपका पेट भरा भरा सा महसूस होगा ।
  • आपका बार बार सेक्स के प्रति मन आकर्षित होना शुरू हो जायेगा ।
  • आपके मुह में लार की मात्रा पहले से अधिक बढ़ जाएगी ।

दसवें हफ्ते में प्रेगनेंसी के दौरान ध्यान रखने योग्य बाते क्या है ? Tips for Pregnancy Week 10

अब आपके प्रेगनेंसी का दसवां हफ्ता लग चूका है और 10 Week Pregnancy Symptoms in Hindi में जाना। ऐसे में आप जानना चाहते हो की Pregnancy week 10 में ऐसी कौन सी बाते जरुरी है जोकि प्रेगनेंसी के दौरान ध्यान रखना जरुरी है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो । जिससे की आप अपने बेबी का अच्छे से ध्यान रख सको ।

  • सबसे पहले आपको अपने खान पान का ध्यान रखना बहुत जरुरी है, जोकि आपकी मदद से ही आपके बेबी की खुराक पूरी होती है ।
  • यदि आप नशीले पदार्थो का सेवन करते हो तो ऐसे में आपको उन सभी चीजों हो छोड़ देना चाहिये, क्युकी ये आपके साथ ही साथ आपके बेबी को भी अंदर से नुक्सान पंहुचा सकता है ।
  • आपको बिना डॉक्टर की परमिशन के कोई भी दवाइयों का सेवन नही करना है ।
  • यदि आप किसी भी प्रकार का पेय पदार्थ चाहते हो तो ऐसे में आपको कोल्डड्रिंक की बजाये कैफीन युक्त चाय व् हर्बल टी का सेवन कर सकते हो । जोकि आपके बॉडी के लिए बहुत ही लाभदायक होती है ।
  • यदि आपको बार बार चक्कर आता है तो ऐसे में आप सेक्स आदि से बहुत दुरी बना कर रखे और खाने पिने की तरफ ध्यान दे ।
  • इस समय आपको अपने खान पान में दूध, दही, हरी पत्तेदार सब्जियां व् मास मछलियों को ऐड कर ले । जोकि आपके बॉडी में एक एनर्जी लेकर आएगा और आपने बेबी के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा ।
  • Pregnancy Week 10 में आपको किसी भी प्रकार का कोई भी समुंद्री मीट व् मछली का सेवन न करे ।

जाने जुड़वाँ बच्चे कैसे होते है देसी और मेडिकल तरीके ? Twin Baby Tips , Types , Medical Treatments , Risks

10 Week Pregnancy FAQ

What should I be feeling at 10 weeks pregnant?

Pregnancy Week 10 में ऐसे कई लक्षण हैं जो आप अभी और अपनी गर्भावस्था के दौरान अनुभव कर सकती हैं, जैसे मॉर्निंग सिकनेस, थकान, पीठ दर्द, मूडीपन, मुंहासे आदि।

क्या Pregnancy 10 Week में पेट दिखने लगता है ?

असल में तो Pregnancy Baby Bump 12 से 16 हफ्ते में दिखने लगता है । हाँ , Pregnancy Week 10 में थोड़ा सा पेट दिखने लगता है।

क्या आप 10 सप्ताह की गर्भवती में भ्रूण के दिल की धड़कन सुन सकते हैं?

आपके बच्चे का दिल 12 सप्ताह से पहले बहुत तेजी से धड़कता है, जिससे उसके पहले सुनना मुश्किल हो जाता है। यह पता लगाने के लिए अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता से परामर्श करें कि आपका पहला अल्ट्रासाउंड कब होगा और क्या आप उस समय कुछ भी सुन पाएंगे।

Can I feel my baby at 10 weeks?

दूसरी तिमाही से पहले 10 सप्ताह के भ्रूण की हलचल महसूस होने की संभावना नहीं है, क्योंकि इस शुरुआती चरण में उन किक्स और मूवमेंट बहुत छोटे हैं। यहां तक ​​कि अगर आप इसे अभी तक महसूस नहीं करते हैं, तो आप अपने अल्ट्रासाउंड के दौरान बेबी किक देखने का आनंद ले सकते हैं।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल में आपको 10 week pregnancy in hindi me विस्तार से जाना । इस Pregnancy 10th week में Baby moving होने लगता है। इस के साथ Pregnancy week 10 Baby Bump Show होने लगता है । 10 Week Pregnancy Symptoms in Hindi , 10 weeks pregnant ultrasound , pregnancy week 10 baby size , 10 weeks pregnant is how many months अदि के बारे में विस्तार से बताया है । इसके इलावा Pregnancy week by week के बारे अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे Social media पर फॉलो करो । धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-

1 thought on “गर्भ का दसवा हफ्ता | Pregnancy 10th Week | Pregnancy Week 10 Symptoms in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच