हेलो दोस्तों हम Pregnancy week by Week में आज बात करेंगे 10 Weeks pregnant symptoms क्या क्या होंगे । Pregnancy 10th week में Baby Growth कितना होता है। 10 week pregnancy baby moving , 10 week baby bump कितना दीखता है । 10 week pregnancy symptoms in hindi के साथ साथ Pregnancy week 10 में किन किन बातो का ख्याल रखना चाहिए ? अदि के बारे में विस्तार में बात करेंगे। तो आइए शुरू करते है Pregnancy 10 Week Size , Baby Development , Tips , Ultrasound के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए शुरू से अंत तक पढ़े।
10 Weeks Pregnant Is How Many Months? 2 months and 2 weeks
Which Trimester? First trimester
How Many Weeks to Go? 30 weeks
10 Week Pregnancy Calculation
प्रेगनेंसी के दसवे हफ्ते (Week 10 ) में आपका बेबी पहले से एक से दो सेंटीमीटर और बढ़ जायेगा । अभी भी आपके बेबी का सिर (Baby Head) उसकी बॉडी की तुलना में बड़ा ही है। लेकिन समय के हिसाब से बॉडी का साइज़ बढ़ता चला जायेगा और सही समय पर सर बॉडी के हिसाब से फिट हो जायेगा । इसके साथ ही साथ बेबी के बॉडी में हडियों का निर्माण शुरू हो जाता है ।
Baby Weight | 4 Grams |
Baby Length | 1.22 inch |
Baby Size | एक Strawberry के बराबर |
गर्भ का नौवा हफ्ता | Pregnancy 9th Week | Pregnancy Week 9 Symptoms in Hindi
समय के साथ ही साथ Pregnancy 10th Week में आपके बेबी में कई लक्षण भी बदलते हुए देखने को मिल सकते है । 10 week pregnancy baby moving होने लगता है । साथ के साथ Pregnancy के 10 week baby bump भी आना शुरू हो जाता है। ऐसे में यदि आपका भी प्रेगनेंसी का दसवां हफ्ता हो चूका है तो ऐसे में आप जानना चाहते हो की प्रेगनेंसी के दसवें हफ्ते में क्या क्या बदलाव हो सकते है तो ऐसे में आप निचे दिए गये पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ सकते हो और समय से पहले ही आने वाली समस्या को रोक सकते हो ।
अब आपके प्रेगनेंसी का दसवां हफ्ता लग चूका है और 10 Week Pregnancy Symptoms in Hindi में जाना। ऐसे में आप जानना चाहते हो की Pregnancy week 10 में ऐसी कौन सी बाते जरुरी है जोकि प्रेगनेंसी के दौरान ध्यान रखना जरुरी है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो । जिससे की आप अपने बेबी का अच्छे से ध्यान रख सको ।
Pregnancy Week 10 में ऐसे कई लक्षण हैं जो आप अभी और अपनी गर्भावस्था के दौरान अनुभव कर सकती हैं, जैसे मॉर्निंग सिकनेस, थकान, पीठ दर्द, मूडीपन, मुंहासे आदि।
असल में तो Pregnancy Baby Bump 12 से 16 हफ्ते में दिखने लगता है । हाँ , Pregnancy Week 10 में थोड़ा सा पेट दिखने लगता है।
आपके बच्चे का दिल 12 सप्ताह से पहले बहुत तेजी से धड़कता है, जिससे उसके पहले सुनना मुश्किल हो जाता है। यह पता लगाने के लिए अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता से परामर्श करें कि आपका पहला अल्ट्रासाउंड कब होगा और क्या आप उस समय कुछ भी सुन पाएंगे।
दूसरी तिमाही से पहले 10 सप्ताह के भ्रूण की हलचल महसूस होने की संभावना नहीं है, क्योंकि इस शुरुआती चरण में उन किक्स और मूवमेंट बहुत छोटे हैं। यहां तक कि अगर आप इसे अभी तक महसूस नहीं करते हैं, तो आप अपने अल्ट्रासाउंड के दौरान बेबी किक देखने का आनंद ले सकते हैं।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल में आपको 10 week pregnancy in hindi me विस्तार से जाना । इस Pregnancy 10th week में Baby moving होने लगता है। इस के साथ Pregnancy week 10 Baby Bump Show होने लगता है । 10 Week Pregnancy Symptoms in Hindi , 10 weeks pregnant ultrasound , pregnancy week 10 baby size , 10 weeks pregnant is how many months अदि के बारे में विस्तार से बताया है । इसके इलावा Pregnancy week by week के बारे अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे Social media पर फॉलो करो । धन्यावाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…
View Comments
Mere Ko Pregnant Hue abhi 9 Week Hue hai mera abhi se pet dikhne laga hai.