गर्भ का 14 हफ्ता | Pregnancy 14th Week | Pregnancy Week 14 Symptoms in Hindi
नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करेंगे 14 Weeks Pregnancy Symptoms In Hindi , Pregnancy Week 14 Baby Growth एंड Tips for Pregnancy Week 14 के बारे में । तो आइए शुरू करते है Pregnacy week by week सीरीज का यह आर्टिकल विस्तार में।
बच्चे का विकास- 14 Weeks Pregnancy Baby Development
प्रेगनेंसी के इस चोदवें हफ्ते में पहले से एक सेंटीमीटर और बढ़ जाता है और यदि हम वजन की बात करे तो इस समय आपके बेबी का वजन 43 ग्राम होता है ! इस समय आपके बेबी के बॉडी का विकास उसके सिर के मुकाबले काफी तेज़ी से होता है ! Pregnancy Week 14 Time आपके बेबी के सिर में बाल आने शुरू हो जाते है और इसके साथ ही साथ बेबी की आखों में पलके भी निकलनी शुरू हो जाती है ! Durng Pregnancy Week 14 आपका बेबी movements आसानी से कर सकता है, जिसके चलते ऐसे में वो अपने पैर को धीरे धीरे इधर उधर करना शुरू कर देता है, जोकि आप Ultrasound में आसानी से देख सकते हो ! इसके साथ ही साथ बेबी अपनी आखें भी इधर उधर घुमानी शुरू कर देता है !
14 Weeks Pregnant Is How Many Months? 3 months and 2 weeks
यदि आप 14th week pregnancy syptoms के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की चोद्ह्वें हफ्ते में दिखने वाले लक्षण क्या है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को ध्यानपूर्वक पढ़ कर फॉलो कर सकते हो ! जिससे की हम आपको आसानी से प्रेगनेंसी के दौरान क्या क्या लक्षण देखने को मिलते है के बारे में बारीकी से बताएगें !
Pregnancy Week 14 Time आपके पेट और साइन में काफी जलन महसूस हो सकती है, इसलिए ऐसे में आप अधिक से अधिक पानी पिए !
आपके ब्रेस्ट में काफी दर्द हो सकता है और इसके साथ ही साथ आपके ब्रेस्ट के निप्पल लाल या हलके गुलाबी देखने को मिल सकती है !
प्रेगनेंसी के दौरान आपके अंदर काफी चिडचिडापन देखने को मिल सकता है ! जोकि एक आम समस्या है और समय के हिसाब से सही होता चला जाएगा !
Durng Pregnancy Week 14 आपको काफी थकान से महसूस हो सकती है, जोकि एक नार्मल समस्या है !
Pregnancy Week 14 Time आपके मन में काफी सेक्स के प्रति काफी अट्रैक्शन होगा !
प्रेगनेंसी के समय आपकी योनी से गन्दी से स्मेल आणि शुरू हो जाएगी ! जोकि आपको बहुत ही बुरा फील करवाएगा !
Durng Pregnancy Week 14 आपको काफी खट्टी चीज़े को खाने का मन करेगा !
चोदवे हफ्ते में आपको पहले से कही अधिक जी मिचलाना शुरू हो जायेगा ! इसके साथ ही साथ आपको उलटी भी आ सकती है, जोकि हर एक महिला को इसी रस्ते से गुजरना पड़ता है !
14 हफ्ते में प्रेगनेंसी के दौरान ध्यान रखने योग्य बाते क्या है ?
अगर आपको भी प्रेगनेंसी का चोद्वाह हफ्ता शुरू हो चूका है तो ऐसे में आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरुरी है लेकिन ऐसे में आपको नही पता है की चोद्ह्वें हफ्ते में प्रेगनेंसी के दौरान किन किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो !
आपको किसी भी प्रकार का समुन्दी C Food का सेवन नहीं करना है, जब तक आप प्रेगनेंसी की अवस्था में है ! ये आपके और आपके बेबी के लिए हानिकारक साबित हो सकता है !
यदि आप Smoking और Drinking के शोकिन हो तो ऐसे में आपको प्रेगनेंसी के दौरान इन सभी आदतों को रोक देना चाहिये !
इस समय आपको दिन में कम से कम 4 से 5 बार भोजन करना जरुरी है जिससे की आपकी मदद से आपके बेबी को आसानी से खुराक मिल सके लेकिन याद रहे इस समय आपको एकदम भर पेट खाना नही खाना चाहिये !
यदि आपको किसी प्रकार का भी दर्धोता है या बुखार आता है तो आप अपनी मर्जी से किसी भी दवाई का सेवन नही कर सकते है ! इस प्रेगनेंसी के अवस्था में आपको किसी भी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी समस्या के लिए डॉक्टर के पास जाना जरुरी है !
इस समय आपको कोई भीभारी काम नही करना चाहिये, जिससे आपके बेबी को समस्या हो !
इस प्रेगनेंसी के अवस्था में आपको खान पान का पूरा ध्यान रखना जरुरी है, जिसके लिए आप अपने भोजन में मॉस, मछली, अंडे और दूध, दही व् हरी पट्टेदारी सब्जियों को शामिल करना होगा !
आपको प्रेगनेंसी के चलते पूरी नींद अवश्य ले, जोकि आपके बेबी के लिए बहुत ही जरुरी है !