क्या है इस पोस्ट में ?
प्रेगनेंसी हर लेडी के Exitement वाला टाइम होता है । Pregnant Ladies को यह जानने की ईशा होती है के इस Week में क्या होगा इसमें क्या होगा । आज हम 15 week pregnancy symptoms की बात करेंगे। Pregnancy 15th Week में Baby Size एक सेब बराबर हो जाता है।
Baby Development at Prgnancy Week 15
अब इसक समय आपका बेबी 70 ग्राम के वजन हो हो जायेगा और अब आपके पेट में आपका बेबी चैन से बैठने वाला नही है और अपने हाथ पैर हिलाना शुरू कर देगा ! इसके साथ ही साथ बेबी के कानों की हड्डियों का निर्माण होना शुरू हो जायेगा और उसके साथ ही साथ हड्डियों की मजबूती का भी काम शुरू हो जायेगा ! आपके बेबी के पैर इस समय लम्बे होने शुरू हो जाते है !

15 Weeks Pregnant Is How Many Months? 3 months and 3 weeks
Which Trimester? Second trimester
How Many Weeks to Go? 25 weeks
15 Weeks Pregnant Months
15 Week Pregnancy Baby Size
Baby Length | 3.98 inch |
Baby Weight | 70.02332 gram |
Baby Size | एक सेब बराबर |
15 Week Pregnancy Symptoms in Hindi
प्रेगनेंसी के पन्द्रवे हफ्ते में कुछ ख़ास बदलाव देखने को मिलते है ! ऐसे में यदि आप भी पहले से ही इस पन्द्रवे हफ्ते में होने वाले बदलाव के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है तो ऐसे में अप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो !
- प्रेगनेंसी के दौरान आपके स्वाभाव में चिडचिडापन आ सकता है !
- आपके बॉडी में बहुत तेज़ी से दर्द और ऐठन महसूस हो सकती है !
- प्रेगनेंसी के समय में आपके ब्रेस्ट में दर्द भी होना शुरू हो सकता है और उसके साथ ही साथ आपके ब्रेस्ट के आकार में बदलाव देखने को भी मिल सकता है ! इसके अलावा आपके निपल्स भी डार्क लाल व् हलके गुलाबी रंग के हो सकते है !
- आपके प्रेगनेंसी अवस्था के दौरान आपके अंदर सेक्स इच्छा पहले से कही अधिक बढ़ जाती है !
- इस समय आपको पहले से काफी गंध महसूस होनी शुरू हो जाती है ! इसके साथ ही साथ आपको आपकी योनी से भी आपको काफी गंध स्मेल आ सकती है, जोकि स्वाभिक है !
- इस समय आपको बार बार भूख लगनी शुरू हो सकती है इसलिए ऐसे में आप दिन में थोडा थोडा करके कम से कम चार से पांच बार खाना खाना चाहिये !
- इस समय आपके ब्रेस्ट में जलन जैसी समस्या देखने को मिल सकती है !
लड़का है या लड़की ? 15 Weeks Pregnant Symptoms & Baby Girl
15 Weeks Pregnant होने पर, आप जिन लक्षणों का अनुभव कर सकती हैं, वे आम तौर पर समान होते हैं, भले ही आपके गर्भ में लड़का हो या लड़की। हालाँकि, जहाँ तक आपके शिशु का संबंध है, यहाँ कुछ प्रमुख विकास और विशेषताएँ हैं जो इस अवस्था में एक बच्ची के लिए विशिष्ट हैं:
यौन अंग: 15 सप्ताह तक, आपके बच्चे के जननांग पूरी तरह से बन जाते हैं और आपका Doctor आमतौर पर अल्ट्रासाउंड के दौरान आपके बच्चे के लिंग को बता सकता है। यदि आपके गर्भ में लड़की है, तो उसके अंडाशय बनते हैं और उसमें वे सभी अंडे होते हैं जो उसके जीवन भर रहेंगे।
बाल: आपके बच्चे के बाल बढ़ने लगे हैं, और यदि आपकी बेटी हो रही है, तो उसके सिर पर रोमकूप बनने शुरू हो जाते हैं।
अंग: आपके बच्चे के अंग उसके शरीर के बाकी हिस्सों के अनुपात में बन रहे हैं, और उसकी उंगलियां और पैर की उंगलियां पूरी तरह से अलग हो गई हैं।
चेहरा: आपके बच्चे का चेहरा अधिक परिभाषित होता जा रहा है, और वह चेहरे के हाव-भाव जैसे कि भौहें चढ़ाना और तिरछी निगाहें डालने का अभ्यास कर रहा है।
हिलना-डुलना: आपका शिशु अधिक सक्रिय होता जा रहा है और अपनी हरकतों का अभ्यास कर रहा है, जैसे लात मारना और खींचना।
याद रखें कि प्रत्येक गर्भावस्था और बच्चा अद्वितीय होता है, और जबकि ये विकास विशिष्ट होते हैं, गर्भधारण के बीच भिन्नता हो सकती है। स्वस्थ गर्भावस्था के लिए अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता की सिफारिशों का पालन करना सुनिश्चित करें।
वैसे इंडिया में होने वाले बच्चे के लिंग का पता लगाना गैरकानूनी है । इसके लिए माता पिता और डॉक्टर को PCPNDT Act के तहत सजा हो सकती है । जिसमे तीन से पांच साल सजा और 10 से 50 हजार जुर्माने की सजा का प्रावधान है।
Baby Boy kis Side Rahta Hai Left ya Right | Baby Boy Kis Side Hota hai | Pet me Ladka hai ya Ladki
पन्द्रवे हफ्ते में ध्यान रखने योग्य कौन कौन सी बाते है ? Tips for Pregnancy Week 15
यदि आपको भी प्रेगनेंसी के दौरान पन्द्र्वा हफ्त लग चूका है तो ऐसे में आपको पहले से कही अधिक सुरक्षित हो जाना चाहिये ! ऐसे में यदि आपको नही पता है की कौन कौन से बातों का ध्यान रखना जरुरी है इस पन्द्र्वें हफ्ते में तो ऐसे में अप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो !
- आपको अपने बेबी की सुरक्षा के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई भी भारी सामान नही उठाना है और न ही कोई बारी काम करना है !
- आपको अपने स्वास्थ्य बेबी के लिए अपना खान पान का पूरा ध्यान रखना जरुरी है, जिसके लिए आपको अपने भोजन में मॉस – मछली, हरी पत्तेदार सब्जियां व् सलाद को शामिल करना होगा. जिससे की आपके बॉडी को एनर्जी मिल सके !
- यदि आप किसी भी प्रकार का कोई नशीला पदार्थ सेवन करते हो तो ऐसे में आप उसको छोड़ दे, ये आपके और आपके बेबी के लिए बहुत हानिकारक है !
- आपको किसी भी प्रकार के समुंदरी C Food का सेवन नही करना है !
- इस समय आपको चाय और कॉफ़ी से भी दुरी बना कर रखनी है, क्युकी ये भी आपके बेबी के लिए हानिकारक साबित हो सकती है. इसके साथ ही साथ आपको किसी भी प्रकार की सॉफ्ट ड्रिंक का भी इस्तेमाल नही करना है ! यदि आप पेय पदार्थ पीना ही चाहते हो तो ऐसे में आप जूस का इस्तेमाल कर सकते हो !
- आप अधिक से अधिक मात्रा में पानी जरुर पिए !
- किसी भी प्रकार की कोई भी दवाई का सेवन नही करना चाहिये ! यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या है तो ऐसे में आप दवाई लेने से पहले डॉक्टर की सलाह आवश्य ले !
Pregnancy Week 15 Related FAQ
18 से 20 सप्ताह के आसपास आप अपने बच्चे को पहली बार हलचल महसूस कर सकती हैं, जिसे क्विकनिंग के रूप में जाना जाता है। हालाँकि, यह आपके लिए पहले भी हो सकता है, इसलिए आश्चर्यचकित न हों अगर आपको लगता है कि आपका छोटा जल्द ही हिल रहा है।
15 सप्ताह की गर्भवती होने पर, आप दूसरी तिमाही में हैं, जो तब होता है जब आपका गर्भाशय ऊपर और अधिक आगे की ओर स्थित होता है और आपके pelvic area से बाहर बढ़ रहा होता है।
हाँ जी बहुत बार होता है के 15 week Pregnant Lady में Baby Bumb दिखना शुरू हो जाता है ।
हालांकि यह सच है कि आपका शिशु गर्भ में रो सकता है, लेकिन यह आवाज नहीं करता है, और इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। बच्चे के रोने के अभ्यास में गर्भ के बाहर रोने वाले बच्चे के सांस लेने के पैटर्न, चेहरे के हाव-भाव और मुंह की हरकतों की नकल करना शामिल है। आपको चिंता नहीं करनी चाहिए कि आपका बच्चा दर्द में है।
यह भी पढ़े :-
- क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
- Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम
- Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity
- कैसे चेक करे कहां-कहां यूज हुआ है आपका आधार कार्ड – How to Check Aadhaar Authentication History Online
- How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए
- [5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।