क्या है इस पोस्ट में ?
हेलो दोस्तों , इस आर्टिकल में हम Pregnancy Week by week में Pregnancy Week 17 Symptoms in Hindi में डिटेल में बात करेंगे । Pregnancy Week 17 in Hindi में Tips for Pregnancy week 17 , 17 weeks pregnant baby size , 17 weeks pregnant in months के बारे में बात करेंगे। आइए शुरू करते है Pregnancy 17th Week in Hindi में ।
Pregnancy Week 17 in Hindi
गर्भावस्था के 17वें हफ्ते में कुछ खास बदलाव हो रहे होते हैं। बच्चे की हड्डियाँ (Baby Bones) सख्त होती जा रही हैं और त्वचा के नीचे चर्बी जमा होने लगती है। यह बच्चे के शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में मदद करता है और विकास के लिए ऊर्जा प्रदान करता है। Pregnancy Week 17 में Baby movement ज्यादा करता है और माँ द्वारा हिलना-डुलना महसूस किया जा सकता है। हालाँकि, गर्भावस्था के बढ़ने के साथ माँ को कटिस्नायुशूल और बढ़ी हुई भूख जैसी असुविधाएँ हो सकती हैं। बच्चे के विकास और मां की सेहत के लिए प्रसव पूर्व देखभाल और स्वस्थ आहार महत्वपूर्ण हैं।
17 Weeks Pregnant Is How Many Months? 4 months and 1 week
Which Trimester? Second trimester
How Many Weeks to Go? 23 weeks
Pregnancy Week 17 Calculation
बेबी का विकास – 17 Week Pregnancy Baby Development in Hindi
इस समय प्रेगनेंसी का सत्रहवां हफ्ता शुरू हो चूका है, इसके साथ ही साथ आपके बेबी के काफी बदलाव देखने को भी नही मिलते है !
- जिसके चलते Pregnancy Week 17 में आपके बॉडी का तापमान बढ़ सकता है और आपको पसीना आना शुरू हो सकता है !
- Pregnancy Week 17 आपके बेबी के सुनने के काबिल बन जाता है जिसके चलते ऐसे में अप अपने बेबी के साथ आसानी से बात कर सकते हो और साथ ही साथ संगीत बजा कर उसके साथ एन्जॉय भी कर सकते हो !
- ऐसे में बेशक आपके बेबी की आंखे बन चुकी है लेकिन अभी आपका बेबी सही से देख नही पायेगा !
- इस समय आपके बॉडी का ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है जिसके चलते आपके बॉडी में रक्त का प्रवाह तेज और कम हो सकता है !

17 Weeks Pregnant Baby Size
Baby Height | 5.12 Inch |
Baby Weight | 168.40 Gram |
Baby Size | एक नाशपती के बराबर |
Read More: How to Delete Olymp Trade Account in Hindi | Olymp Trade Account delete kaise kare?
17th Week Pregnancy Symptoms in Hindi
समय के साथ ही साथ लक्षण भी काफी गहरे दिखाई देने लगते है ! ऐसे में यदि आपको सत्रवाहं हफ्ता लग चूका है और ऐसे में आपको नही पता है की इस समय आपको सत्रहवें हफ्ते के दौरान कौन कौन से लक्षण दिखाई डे सकते है जिससे की अप समय से पहलेही उसको ध्यान में रख कर तैयारी कर सकते हो तो ऐसे में अप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो !
- इस प्रेगनेंसी के अवस्था आपके अंदर काफी चिडचिडापन देखने को मिल सकता है, जोकि सभी प्रेग्नेंट महिलाओं में एक आम समस्या है ! जिसके चलते सभी महिलाओं में अधिक गुस्सा देखने को मिलता है जोकि समय के हिसाब से सब वापस से नार्मल हो जाता है !
- Pregnancy Week 17 के अवस्था में आपकी बॉडी को काफी थकान सा महसूस होगा और इसके साथ ही साथ आपकी बॉडी में काफी दर्द भी हो सकता है !
- इस समय आपके ब्रेस्ट का साइज़ पहले से अधिक बढ़ सकता है और आपके निप्पलस हलके गुलाबी रंग के या फिर लाल हो सके है ! इसके साथ ही साथ आपके निप्पलस में दर्द जैसी समस्या भी देखने को मिल सकती है !
- Pregnancy Week 17 समय आपको आपके योनी से गन्दी स्मेल आ सकती है !
- इस प्रेगनेंसी के दौरान आपको सेक्स के प्रति काफी रुझान महसूस होगा !
- Pregnancy Week 17 समय आपको बार बार भूख लग सकती है जिस कारन ऐसे में आपको दिन में कम से कम 2 से 3 बार हल्का फुल्का खाना खाते रहना जरुरी है !
- इस समय आपको ब्लड प्रेस्शेर जैसे समस्या भी देखने को मिल सकती है !
- आपको प्रेगनेंसी के दौरान बार बार पेशाब आने की समस्या भी देखने को मिल सकती है !
Read More: Income Tax Rules: वापस भी ली जा सकती है आपको मिली टैक्स छूट, जानिए कब हो सकता है ऐसा
प्रेगनेंसी के दौरान सत्रहवें हफ्ते में ध्यान रखने योग्य बाते क्या है ? Tips for Pregnancy Week 17
प्रेगनेंसी के सत्रहवें हफ्ते आपको कई सारी बातों का ध्यान रखना जरुरी है ! ऐसे में अगर आपको भी जानना है की इस हफ्ते में कौन कौन से बातों का ध्यान रखना जरुरी है तो ऐसे में अप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो ! जिससे की आपको सत्रहवें हफ्ते ध्यान रखने योग्य बातों के बारे में अच्छे से समझ आ सकेगा !
- सबसे पहले आपको अपने खान पान का ध्यान रखना जरुरी है, जिससे की आपकी बॉडी की मदद से आपके बेबी को गर्मी मिल सके !
- आपको किसी भी प्रकार का समुंद्री जिव का मीट व् मछली का सेवन नही करना चाहिये !
- आपको किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थो का सेवन नही करना चाहिये ! ऐसे में यदि आप सिगरेट व् शराब आदि पीते है तो ऐसे आप उसको भी छोड़ सकते हो !
- प्रेगनेंसी के दौरान आपको पर्याप्त मात्रा में पूरी नींद लेनी जरुरी है जोकि आपके साथ सही साथ आपके बेबी के लिए भी जरुरी है !
- अपने खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां, अंडे, दूध व् मछली आपको को शामिल करना जरुरी है !
- आपको किसी भी प्रकार की सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन नही करना चाहिये बल्कि ऐसे में आपको जूस व् दूध आदि का सेवन करना चाहिये !
- आपको दिन थोडा थोडा खाना खाते रहना जरुरी है ! जिससे की आपके बेबी को पूरी खुराक मिल सके !
- प्रेगनेंसी के समय यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या होती है तो ऐसे में आपको बिना डॉक्टर की परमिशन के बिना कोई भी दवाई नही लेनी चाहिये !
यह भी पढ़े :-
- गर्भ का 20वा हफ्ता | Pregnancy 20th Week | Pregnancy Week 20 Symptoms in Hindi
- गर्भ का 19वा हफ्ता | Pregnancy 19th Week | Pregnancy Week 19 Symptoms in Hindi
- गर्भ का 18वा हफ्ता | Pregnancy 18th Week | Pregnancy Week 18 Symptoms in Hindi
- गर्भ का 17वा हफ्ता | Pregnancy 17th Week | Pregnancy Week 17 Symptoms in Hindi
- गर्भ का 16वा हफ्ता | Pregnancy 16th Week | Pregnancy Week 16 Symptoms in Hindi

Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।