Pregnancy

गर्भ का 18वा हफ्ता | Pregnancy 18th Week | Pregnancy Week 18 Symptoms in Hindi

हेलो दोस्तों , Pregnancy Week By Week के इस series में हम इस आर्टिकल में Pregnancy Week 18 Symptoms , Tips for Pregnancy Week 18 , Baby Growth in Pregnancy 18th Week अदि के बारे में डिटेल में बात करेंगे। आइए Pregnancy week 18 in Hindi में जानते है ।

Pregnancy Week 18 in Hindi

गर्भावस्था के 18वें सप्ताह के दौरान, बच्चा तेजी से बढ़ रहा है और विकसित हो रहा है। उनके संवेदी अंग, जैसे कि आंखें और कान, कार्य करना शुरू कर रहे हैं, और वे प्रकाश और ध्वनि पर प्रतिक्रिया करना शुरू कर सकते हैं। बच्चे का तंत्रिका तंत्र भी विकसित हो रहा है, जिससे अधिक जटिल हलचलें और सजगता हो सकती है। मां का गर्भाशय फैल रहा है, और इसके परिणामस्वरूप उसे राउंड लिगामेंट दर्द का अनुभव हो सकता है। बच्चे की वृद्धि और विकास में सहायता के लिए नियमित प्रसव पूर्व देखभाल जारी रखना और एक स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखना महत्वपूर्ण है।

18 Weeks Pregnant Is How Many Months? 4 months and 2 weeks

Which Trimester? Second trimester

How Many Weeks to Go? 22 weeks

18 Weeks Pregnant is How Many Months
Pregnancy Week 18 Baby Images

बेबी का विकास – 18 Week Pregnancy Baby Development in Hindi

अठाह्र्वें हफ्ते आपके बेबी का विकास पहले से कही अधिक तेज़ी से होना शुरू हो जाता है ऐसे में यदि हम बेबी के वजन की बात करे तो इस समय बेबी का वजन लगभग 200 ग्राम का हो जाता है ! Pregnancy Week 18

  • Pregnancy Week 18 के इस समय आपके बेबी के की त्वचा के निचे फैट बनना शुरू हो जाता है, जोकि आपके बेबी को गर्म रखने में मदद करता है !
  • 18 Week Pregnancy समय आपका बेबी अपनी आखों की पुतलियों को हिलाना शुरू कर देता है लेकिन इस समय भी आपके बेबी की पलके बंद ही रहती है !
  • इस समय आपके बेबी की भोहें और उसकी पलकों का निर्माण शुरू हो जाता है !
  • Pregnancy Week 18 के इस अठाह्र्वें हफ्ते के आपके बेबी के फिंगरप्रिंट में उभार आने लगता है और इसके साथ ही साथ आपका बेबी आपको पेट में धीरे धीरे लात भी मरना शुरू कर देता है जिसको अब आप आसानी से महसूस कर सकते हो !
  • इसके साथ ही साथ आप अपने बेबी को अल्ट्रासाउंड की मदद से आसानी से देख सकते हो !

Read More: How to Delete Olymp Trade Account in Hindi | Olymp Trade Account delete kaise kare?

18 Weeks Pregnant Baby Size

Baby Length5.59 inch.
Baby Weight189.942 Gram
Baby Sizeएक चुकंदर के बराबर
18 Weeks Pregnant Baby Size

18th Week Pregnancy Symptoms in Hindi

यदि आपको भी प्रेगनेंसी के दौरान आठारवा हफ्ता लग चूका है जिस कारन ऐसे में आप अठाह्र्वें हफ्ते में कौन कौन से मुख लक्षण देखने को मिलते है इसके बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है इस हफ्ते में कौन कौन से मुख्य लक्षण क्या हैतो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो !

  • प्रेगनेंसी के दौरान इस अठाह्र्वें हफ्ते में आपके पेट के साइज़ का आकार बढ़ना शुरू हो जायेगा !
  • प्रेगनेंसी के अवस्था में हर महिला के अंदर काफी चिडचिडापन देखने को मिलता है, जोकि एक आम समस्या है !
  • इस समय प्रेगनेंसी के दौरान आपके अंदर से के प्रति काफी रुझान देखने को मिल सकता है !
  • आपके बॉडी में पहले से कही अधिक pain यानि की दर्द होना शुरू हो सकता है !
  • आपको बार बार भूख लग सकती है ! इसके साथ ही साथ आपको खट्टा खाने का भी मन कर सकता है !
  • इस समय आपके ब्रेस्ट के साइज़ का आकार भी बढ़ सकता है !
  • आपको जी मिचलाने जैसे समस्या देखने को मिल सकती है और इसके साथ ही साथ आपको उलटी भी आ सकती है !
  • इस समय प्रेगनेंसी के अवस्था में आपके साइन में जलन जैसे समस्या भी देखने को मिल सकती है, इसलिए ऐसे में घबराएँ नही, बल्कि ये एक आम समस्या है जोकि प्रेगनेंसी के बाद अपने आप सही हो जाती है !
  • आपको जुखाम आदि भी हो सकता है इसलिए ऐसे में आपको किसी भी दवाई के सेवन से बचना है !

Read More: Income Tax: किसी से गिफ्ट ले रहे हो धयान से ज्यादा लेने पर पड़ सकती है Income Tax रेड

अठाह्र्वें हफ्ते में ध्यान रखने योग्य बाते क्या क्या है ? Tips for Pregnancy Week 18th

यदि आपको भी आठारवा हफ्ता लग चूका है, जिसके चलते ऐसे में आप अठाह्र्वें हफ्ते के समय प्रेगनेंसी के चलते किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिये के बारे में जानना चाहते हो तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step ध्यानपूर्वक पड़ सकते हो और आप अपने बेबी का अच्छे से ख्याल पाओगे !

  • आपको इस प्रेगनेंसी के अवस्था में किसी भी प्रकार का कोई भी जंक फ़ूड नही खाना चाहिये !
  • आपको अपने भोजन में वो सभी पोषक तत्व शामिल करने होंगे जोकि आपके और आपके बेबी के लिए जरुरी है ! जिसके लिए ऐसे में आपको अपने भोजन में हर्री पत्तेदार सब्जियां, दालें, दूध, दही, अंडा और मॉस – मछली आदि को ऐड करना होगा लेकिन इस बिच आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आपको किसी बनही प्रकार का कोई भी समुंद्री मीट व् मॉस अपने भोजन में नही शामिल करना है !
  • आपको सभी प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन करने से बचना होगा, ऐसे में चाहे वो सिगरेट ही क्यों न हो, क्युकी आज के इस modern युग में बहुत ही महिलाओं को इस चीज़ का शोंक होता है !
  • आपको किसी भी प्रकार की एनर्जी व् सॉफ्ट ड्रिंक के सेवन से बचना है यहाँ तक की आपको चाय आदि को भी नही पीना है, बल्कि ऐसे में आपको नियमित रूप से जूस का सेवन करना चाहिये ! जोकि आपके बेबी के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा !
  • यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या होती है तो ऐसे में आप उसको बिना डॉक्टर की परमिशन के कोई भी दवाई का सेवन नहीं कर सकते है ! इससे आपके बेबी पर बुरा असर पड़ सकता है !

यह भी पढ़े :-