क्या है इस पोस्ट में ?
Second weak of pregnancy in hindi – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में 2nd weak of pregnancy के बारे में जानगे । ये तो आपको पता ही होगा की एक बेबी को जनम लेने में लगभग 9 महीने का समय लगता है, जिसके चलते ऐसे में माएं अपने बेबी के लिए हर हफ्ते के हिसाब से हर एक पल का ध्यान राखी है । जिसके चलते ऐसे में वो अपने प्रेगनेंसी के दौरान अपने बेबी का पहले हफ्ते से लेकर चालीसवें हफ्ते तक का बहुत ही ध्यान रखती है । Pregnancy Week 2 Symptoms थोड़े बोत दीखते है।
जिसके चलते ऐसे में यदि आप प्रेगनेंसी के दुसरे हफ्ते के लक्षण के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की second weak me preganacy ke symptoms क्या है । जिस कारन आप आय दिन google पर second weak of pregnancy in hindi आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट ख़ास आपके लिए ही है । जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में dusre hafte me pregnancy ke lakshan kya hai के बारे में बारीकी से बताएगें । इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे । जिससे की आपके प्रेगनेंसी के दुसरे हफ्ते को लेकर आपके दिल में उठ रहे सभी सवालों के जवाब आपको आसानी से मिल सके ।
Pregnancy 2nd Week as Medicle
गर्भावस्था के दूसरे सप्ताह के दौरान, आप तकनीकी रूप से अभी तक गर्भवती नहीं हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि ओव्यूलेशन आमतौर पर आपके 28 दिनों के मासिक धर्म चक्र के 14वें दिन होता है, जिसका मतलब है कि आपने अभी तक ओव्यूलेशन नहीं किया है।
हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि हर महिला का मासिक धर्म चक्र अलग होता है और तनाव, बीमारी या दवा जैसे कारकों के आधार पर ओव्यूलेशन अलग-अलग समय पर हो सकता है। तो आप 14 दिन से पहले या बाद में Ovulate करने में सक्षम हो सकती हैं।
यदि आपके मासिक धर्म चक्र के दूसरे सप्ताह के दौरान ओव्यूलेशन होता है, तो ओव्यूलेशन के समय शुक्राणु आपके प्रजनन तंत्र में मौजूद होने पर Pregnant हो सकती है। एक बार अंडे के निषेचित हो जाने के बाद, यह फैलोपियन ट्यूब से गर्भाशय तक जाना शुरू कर देता है, जहां यह प्रत्यारोपित हो जाता है और भ्रूण के रूप में विकसित होना शुरू हो जाता है।
पीरियड के कितने बाद गर्भ नहीं ठहरता ? Period Ke Kitne Din Baad Pregnancy Nahi Hoti Hai
Second Weak of Pregnancy in Hindi – दुसरे हफ्ते में बेबी (बच्चे) का विकास ?
जैसा की हमने पहले जाना था की प्रेगनेंसी के पहले हफ्ते में माँ को तो खुद ही नही महसूस हो पाता है की वो प्रेग्नेंट हो चुकी है, जिसके चलते अधिकांश लोग दुसरे हफ्ते में ही अपने भूर्ण को गिराते (2nd Week Pregnancy Abort) है। लेकिन अज हम इस पोस्ट में बेबी को गिराने के लिए नही बल्कि बेबी ठहरने के लिए प्रेगनेंसी के दौरान दुसरे हफ्ते के बारे में जानने जा रहे है । ऐसे में हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की प्रेगनेंसी के दुसरे हफ्ते में बच्चे का विकास होना शुरू हो जाता है क्युकी गर्भधारण के दुसरे हफ्ते में ही महिला के शरीर से डिम्ब मुक्त होता है । यह डिंब शुक्राणुओं द्वारा निषेचित किया जाता है ।
Pregnanct ke Dusre Week में ही डिम्ब गर्भाशय से निकल कर निषेचित होने के लिए तैयार हो जाता है । ज्सिके चलते समय के हिसाब से धीरे धीरे गर्भाशय भी बड़ा होने लगता है । ऐसे में ओव्यूलेशन का सही समय बताना मुस्किल हो जाता है, जैसा की हमने पहले भी प्रेगनेंसी कैसे होती है वाली पोस्ट में जाना था तो ऐसे में भी हम आपको जानकारी के लिए बता दे रहे है की फर्टाइल विंडो के दौरान पहले 6 दिन तक ही रहती है । जिसके चलते ऐसे में पाचवे दिन तक आपके गर्भाशय से अंडा जारी कर देता है । जिस कारन दुसरे हफ्ते में बेबी बनना शुरू हो जाता है ।
ऐसे में डिंब निकलने के 24 घंटे के बाद ही शुक्राणुओं द्वारा निषेचित किया जाता है । ये तो आपको पता ही है की सम्भोग के दौरान पुरुष का स्पर्म महिला के प्राइवेट पार्ट से होकर गर्भाशय तक अंडर जाता है । ऐसे में एक साथ लाखो शुक्राणुओं में से कुछ ही गिने हुने ही वीर्यपात के दौरान निकल पाते है, जोकि Fallopian Tubes आसानी से पहुच जाते है ।

Your baby at 2 weeks pregnant?
Baby Weight | 0 |
Baby Length | 0 |
Baby Size | अभी कुछ नहीं बता सकते |
Second weak of pregnancy के लक्षण क्या है – Pregnancy Week 2 Symptoms
जैसे के आपने जाना के असल में Baccha बनने का प्रोसेस Second Week में ही शुरू होता है । जिसके चलते आपको Pregnancy Week 2 Symptoms देखने को मिलते है । आइए जानते है 2nd Week Pregnant Lady में क्या क्या Pregnancy Second Week Symptoms दिखने को मिलते है।
यदि आप दुसरे हफ्ते प्रेगनेंसी के लक्षण के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की second weak of pregnancy symptoms in hindi क्या है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो । जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में दुसरे हफ्ते में प्रेगनेंसी के लक्षण क्या है के बारे में बारीकी से बताया है ।
- सुबह उठते ही महिला का जी मिचलाना शुरू कर देता है और इसके साथ ही साथ sickness जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है ।
- Pregnancy Second Week के दौरान सर्विक्स के म्युकस अस्तर पर महिलाओं के अंडर काफी changes होने लगते है । जोकि शुक्राणुओं को अंडर जाने में मदद करता है । ज्सिके चलते ऐसे में महिलाओं में सफ़ेद पानी निकलने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है ।
- Second weak of pregnancy में एस्ट्रोजन के दौरान गंध आने लगती है है, जोकि मोर्निंग सिकनेस होने के कारन ही होता है ।
- गर्भावस्था के दौरान ओवेरी से अंडा बहार निकलने का समय होता है, जिसके चलते ऐसे में महिलाओं के पैरो में बहुत तेज़ी से दर्द शुरू हो जाता है और उसके साथ ही साथ उनकी बॉडी में ऐठन भी पहले से कही अधिक बढ़ जाता है ।
- Pregnancy ke Dusre Hafte में धीरे धीरे महिलाओं के बच्चेदानी बढ़ने लगती है, जिसके चलते धीरे धीरे मूत्र थैली पर काफी दबाव पडता है । जिसके चलते ऐसे में महिलाओं को बार बार पेशाब जाने की जरुरत पड़ती है ।
क्या आप जानते है Pregnancy Pillow कब और कौन सा यूज़ करना चाहिए ?
दुसरे हफ्ते में प्रेगनेंसी के दौरान ध्यान रखने योग्य बाते क्या है ?
यदि आपका Pregnancy Ka Dusre Week चल रहा है तो ऐसे में आपको कौन कौन सी बताओ का ध्यान रखना जरुरी है के बारे में पता होना जरुरी है । ऐसे में यदि आपको नही पता है की दुसरे हफ्ते में प्रेगनेंसी के दौरान कौन कौन सी बातों का ध्यान रखना होता है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बातये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को Step by Step फॉलो कर सकते हो ।
- यदि आप सिगरेट का सेवन करते है तो ऐसे में आप सिगरेट पीना बंद कर दे और इसके अलावा किसी अन्य प्रकार का भी कोई नशा न करे ।
- प्रतिदिन कम से कम 300 ग्राम कैलोरी अवश्य ले । जिसके लिए आप दूध व् दूध से बनी हुई चीजों का सितेमाल कर सकते हो । इसके अलावा आप अपने खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां भी शामिल कर सकते हो ।
- स्वास्थ्य प्रेगनेंसी के लिए आप हलकी फुलकी कसरत जरुर करे, लेकिन याद रहे ऐसी कोई भी एक्सरसाइज न करे , जिससे आपके पेट में या आपके पेट में बेबी के उपर जोर पड़े । ऐसे में यदि आप चाहो तो अपने लिए एक पर्सनल gym trainer रख सकते हो ।
- यदि आप मॉस मछली खाते हो तो ऐसे में आप अपने रोजाना दिनचर्या में इसको शामिल करे ।
How to Abort Pregnancy of 2 Weeks in Hindi
- विटामिन सी – विटामिन सी का सेवन करने से आप अनचाहे गर्भ से बच सकती हैं। इसमें शुद्ध विटामिन सी लेना जरूरी है, क्योंकि इसमें कोई मिलावट नहीं है। इसे असुरक्षित यौन संबंध के बाद दिन में दो बार लेना चाहिए। इससे आपको गर्भनिरोधक लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- अंजीर: घरेलू उपाय के रूप में भी अंजीर कारगर है। सेक्स के बाद अंजीर के 2-3 टुकड़े खाएं, इससे गर्भधारण रोकने में मदद मिलती है।
- पपीता – असुरक्षित यौन संबंध बनाने के बाद आपको पपीता खाना चाहिए, इससे गर्भधारण नहीं होगा और बाद में आपको गर्भपात कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सेक्स के बाद दो से तीन दिनों के लिए इसे रोजाना दो बार लेने की सलाह दी जाती है।
- अदरक: अदरक गर्भनिरोधक के रूप में भी काम करता है। अगर आप अनचाहे गर्भ नहीं चाहती हैं तो सेक्स के बाद अदरक को गर्म पानी में डालकर पिएं। आप इसके बारे में सुनिश्चित हो सकते हैं।
- नीम: नीम गर्भनिरोधक के रूप में भी काम करता है। इससे शुक्राणु की अंडे तक पहुंचने की क्षमता कम हो जाती है। इस तरह अंडे और शुक्राणु का निषेचन नहीं हो पाता है।
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूँ, अप सभी को Second weak of pregnancy in hindi के इलावा आपको Pregnancy 2nd week Baby Vikas के साथ साथ 2nd week Pregnancy Abort कैसे करे का भी बताया है। दुसरे हफ्ते में प्रेगनेंसी के दौरान ध्यान रखने योग्य बाते क्या है के बारे में अच्छे से समझ आया होगा । क्योके असल में तो यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो अप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है । हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है । हमारे साथ और Pregnancy Week By Week जानकारी के लिए हमे subscribe करे । धन्यावाद।
यह भी पढ़े :-
- गर्भ का 20वा हफ्ता | Pregnancy 20th Week | Pregnancy Week 20 Symptoms in Hindi
- गर्भ का 19वा हफ्ता | Pregnancy 19th Week | Pregnancy Week 19 Symptoms in Hindi
- गर्भ का 18वा हफ्ता | Pregnancy 18th Week | Pregnancy Week 18 Symptoms in Hindi
- गर्भ का 16वा हफ्ता | Pregnancy 16th Week | Pregnancy Week 16 Symptoms in Hindi
- गर्भ का 15वा हफ्ता | Pregnancy 15th Week | Pregnancy Week 15 Symptoms in Hindi

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us