क्या है इस पोस्ट में ?
Pregnancy Week 3 Symptoms in Hindi :– हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में 3 week pregnancy symptoms in hindi के बारे में जानगे । यदि आप भी एक महिला है और आप माँ बनना चाहते हो या फिर आपके कोई फैमली फ्रेंड्स में कोई ऐसी महिला है जोकि प्रेग्नेंट है और आप उसका ध्यान रख रहे हो । जिसके चलते ऐसे में आप daily to daily हर हफ्ते के symptoms के बारे में बहुत ही अच्छे से ध्यान रखते हो । ऐसे में यदि आप भी 3+ weeks pregnant symptoms के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की 3 week pregnant symptoms क्या क्या होते है, तो ऐसे में अप बिलकुल सही जगह पर आ ये हो । जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में 3rd week of pregnancy के बारे में बताएगें । इसलिए अप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ।
Pregnancy Week 3 में क्या होता है ? 3rd Week of Pregnancy in Hindi ?
प्रेगनेंसी के तीसरे हफ्ते से ही महिला के गर्भ में बेबी बनना शुरू हो जाता है, जिसके चलते ऐसे में शिशु ब्लास्टोसिस्ट स्टेज पर होता है । इस समय अंडाणु और एकल शुक्राणु की निषेचन प्रक्रिया लगभग 24 घंटे तक होती है । ऐसे में ये तो अप सभी को पता ही है की पुरुष के स्पर्म में एक साथ लाखो शुक्राणु रिलीज़ होते है, जिसमे से केवल एक ही शुक्राणु गर्भ तक पहुचं पाता है और उसके बाद अंडाणु अपने इर्द गीर्भ एक सुरक्षात्मक दीवार बना लेता है जिससे की और कोई भी शुक्राणु उसके अंदर ना आ सके ।
ऐसे में शुरूआती दौर पर भूर्ण के अंदर केवल 2 ही कोशिकाएं होती है और तीसरे हफ्ते में 2 कोशिकाएं से बढ़कर 12 तक हो जाती है, जोकि ये फैलोपियन ट्यूब के अंदर ही होती है जोकि ये अलगे 37 हफ्ते तक ऐसे ही रहता है । इसके साथ ही साथ धीरे धीरे कोशिकाएं भी बढ़नी शुरू हो जाती है और जैसे जैसे समय बढ़ता जाता है कोशिकाएं भी बढती जाती है ।

गर्भावस्था के तीसरे हफ्ते के लक्षण – Pregnancy Week 3 Symptoms in Hindi
यदि 3 Week Pregnancy periord में हो और आप 3 week pregnancy symptoms के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की pregnancy symptoms week 3 क्या क्या है तो ऐसे में अप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो । Pregnancy 3rd Week
- Pregnancy 3 Week के साथ ही साथ आपके बॉडी में खिचाव भी काफी अधिक हो जाता है ।
- इस तीसरे हफ्ते में आपको शरीर के बाहर से आपको कोई भी बदलाव देने को नही मिलते है लेकिन एक महिला खुद के अंदर होने वाले बदलाव आसानी से महसूस कर सकती है ।
- ऐसे में महिलाओं के मूड में दिन प्रतिदिन बदलाव आते रहते है ।
- Pregnancy 3rd Week में सिर का दर्द होना और चलते समय व् पोढ़ीयां चलते समय थकान सा महसूस होना होता है ।
- इस समय आपको अपने खान पान का बहुत ही ध्यान रखना होता है जिसके लिए आप अपने deit को किसी डॉक्टर की मदद से बना सकते हो ।
- सम्भोग क्रिया के दौरान आपके शरीर में पुरुष द्वारा लाखो शुक्राणु आपके बॉडी में आ जाते है और इस तीसरे हफ्ते में सिर्फ एक ही शुक्राणु आपके गर्भ में जाकर फर्टीलाइज़ क्रिया को अंजाम दे पाता है ।
- इस 3rd Week Pregnancy में भूर्ण एक गोली जैसा होता है जोकि समय के साथ ही साथ धीरे धीरे विकसित होता जाता है ।
- इस समय धीरे धीरे आपके बॉडी में सिर दर्द के साथ ही साथ जी मिचलाना चक्कर आना थकान सा महसूस होना और बार बार भूख लगना और उलटी आना आदि जैसे लक्षण देखने को मिलते है ।
पीरियड के कितने बाद गर्भ नहीं ठहरता ? Period Ke Kitne Din Baad Pregnancy Nahi Hoti Hai
Your baby at 3 weeks pregnant?
Baby Weight | 0 |
Baby Length | 0 |
Baby Size | पिनहेड जितना सिर होता है |
प्रेगनेंसी के समय ध्यन रखने योग्य बाते क्या है ? Things to Keep in mind Pregnancy Week 3
यदि आपको प्रेगनेंसी का तीसरा हफ्ता लग चूका है और ऐसे में आपको कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत जरुरी है । जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में तीसरे हफ्ते में किन किन बातो का ध्यान रखना जाता है के बारे में बारीकी से बताया है । जिससे की आप आने वाले Baby को Secure रख सको ।
- आपको इस समय कैल्सियम बहुत ही जरुरी होता है, जिसके चलते ऐसे में आपको अपने खान पीन का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी हो जाता है, ज्सिके लिए अप अपने भोजन में दूध, दही, विटामिन सी वाले पदार्थो का सेवन कर सकते हो । जोकि आपके बेबी के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होता है ।
- आपको नशीले पदार्थो के सेवन से दुरी बना कर रहना चाहिये, क्युकी बहुत सी महिलाये सिगरेट व् दारू आदि का सेवन करते है जोकि उनके बेबी के लिए बहुत ही हानिकारक होता है ।
- ऐसे में आपको जंक फ़ूड आदि से दुरी बना कर रखना चाहिये ।
- ऐसे में आपको किसी प्रकार की कोई भी दवाई का सेवन करने के लिए आपको डॉक्टर से परामर्श करना जरुरी है ।
- प्रेगनेंसी के तीसरे महीने के बाद आपको कभी भी X-ray नही करवाने चाहिये, क्युकी ऐसा करने से आपके बेबी पर बुरा प्रभाव पड़ता है । इसलिए यदि आपको किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो ऐसे में आप अपने डॉक्टर के साथ प्रेगनेंसी से जुडी सभी बातो को जरुर शेयर करे । जिसके हिसाब से आपका इलाज किया जायेगा ।
- कच्चा व् अधपका खाना खाने से एक प्रेग्नेंट महिला को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । इसलिए आपको ऐसे खाने से दुरी बना कर रहना जरुरी है ।
- ऐसे में आपको कच्चे अंडे को खाने से दुरी बना कर रखना जरुरी है ।
क्या आप जानते है Pregnancy Pillow कब और कौन सा यूज़ करना चाहिए ?
प्रेगनेंसी 6 हफ्ते से रिलेटेड सवाल एंड जवाब- Pregnancy 3rd Week FAQ
जबकि कई महिलाओं को योनि स्राव का अनुभव होता है, यह अक्सर गर्भावस्था से जुड़ा नहीं होता है। लेकिन अधिकांश गर्भवती महिलाओं को पहली तिमाही की शुरुआत में और पूरी गर्भावस्था के दौरान चिपचिपा, सफेद या हल्का पीला बलगम स्रावित होता है। बढ़े हुए हार्मोन और योनि रक्त प्रवाह निर्वहन का कारण बनते हैं।
जबकि कुछ लोगों को इस शुरुआती चरण में कोई फर्क महसूस नहीं होता है, वहीं अन्य लोगों को 3 सप्ताह की गर्भावस्था के लक्षण दिखाई देने लग सकते हैं। 3 सप्ताह की गर्भावस्था का अनुभव वास्तव में अलग-अलग हो सकता है, इसलिए यदि आपको कुछ भी असामान्य नहीं लगता है तो चिंता न करें। हालांकि, यदि आपको मिचली महसूस होती है और आपके स्तनों में दर्द होता है, तो यह भी सामान्य है।
गर्भावस्था के तीसरे सप्ताह के दौरान डायरिया कोई सामान्य लक्षण नहीं है, लेकिन यह शरीर में हार्मोनल परिवर्तन के कारण हो सकता है। पानी, साफ शोरबा, या इलेक्ट्रोलाइट समाधान जैसे बहुत सारे तरल पदार्थ पीकर हाइड्रेटेड रहना आवश्यक है। हालांकि, यदि दस्त बना रहता है या बुखार या पेट दर्द जैसे अन्य लक्षणों के साथ होता है, तो चिकित्सा मूल्यांकन आवश्यक है क्योंकि यह अधिक गंभीर स्थिति का संकेत हो सकता है। यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि दस्त के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कुछ दवाएं गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित नहीं हो सकती हैं, इसलिए कोई भी दवा लेने से पहले स्वास्थ्य सेवा प्रदाता से परामर्श करने की सलाह दी जाती है।
गर्भावस्था के शुरूआती दिनों में पेट फूलना (Bloating) एक सामान्य लक्षण है, जिसमें Pregnancy Week भी शामिल है। शरीर में हार्मोनल परिवर्तन के कारण पाचन तंत्र धीमा हो जाता है, जिससे सूजन और गैस हो जाती है। छोटे, अधिक बार भोजन करना आवश्यक है, उन खाद्य पदार्थों से बचें जो गैस और सूजन का कारण बनते हैं, और सूजन को कम करने के लिए बहुत सारे तरल पदार्थ पीते हैं। हालांकि, अगर सूजन गंभीर है या पेट दर्द जैसे अन्य लक्षणों के साथ, चिकित्सा मूल्यांकन आवश्यक हो सकता है।
3 सप्ताह की गर्भवती होने पर, आपका एचसीजी स्तर लगभग 5 से 72 mIU/mL तक हो सकता है।
तीसरे सप्ताह सहित, प्रारंभिक गर्भावस्था के दौरान mood swings एक सामान्य लक्षण है। शरीर में हार्मोनल परिवर्तन के कारण महिलाएं सामान्य से अधिक भावुक और चिड़चिड़ी महसूस कर सकती हैं। मिजाज को प्रबंधित करने के लिए व्यातनाव कम करने की तकनीक और पर्याप्त आराम सहित आत्म-देखभाल का अभ्यास करना आवश्यक है।
निष्कर्ष
आशा करता हूँ, आप सभी को 3rd week of pregnancy symptoms in hindi व् pregnancy symptoms week 3 in hindi , Pregnancy Week 3 Baby Size अदि के बारे में अच्छे से समझ आया होगा । यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट्स में जरुर बता सकते है । हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है । धन्यावाद।
यह भी पढ़े :-
- गर्भ का आठवां हफ्ता | Pregnancy 8th Week | Pregnancy Week 8 Symptoms
- गर्भ का सातवा हफ्ता | Pregnancy 7th Week | Pregnancy Week 7 Symptoms
- गर्भ का छठा हफ्ता | Pregnancy 6th Week | Pregnancy Week 6 Symptoms in Hindi
- गर्भ का पांचवा हफ्ता | Pregnancy 5th Week | Pregnancy Week 5 Symptoms
- गर्भ का चौथा हफ्ता | Pregnancy 4th Week | Pregnancy 4 Weeks Symptoms in Hindi
- गर्भ का तीसरा हफ्ता | Pregnancy 3rd Week | Pregnancy Week 3 Symptoms

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us