Pregnancy Week 3 Symptoms in Hindi :– हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में 3 week pregnancy symptoms in hindi के बारे में जानगे । यदि आप भी एक महिला है और आप माँ बनना चाहते हो या फिर आपके कोई फैमली फ्रेंड्स में कोई ऐसी महिला है जोकि प्रेग्नेंट है और आप उसका ध्यान रख रहे हो । जिसके चलते ऐसे में आप daily to daily हर हफ्ते के symptoms के बारे में बहुत ही अच्छे से ध्यान रखते हो । ऐसे में यदि आप भी 3+ weeks pregnant symptoms के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की 3 week pregnant symptoms क्या क्या होते है, तो ऐसे में अप बिलकुल सही जगह पर आ ये हो । जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में 3rd week of pregnancy के बारे में बताएगें । इसलिए अप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ।
प्रेगनेंसी के तीसरे हफ्ते से ही महिला के गर्भ में बेबी बनना शुरू हो जाता है, जिसके चलते ऐसे में शिशु ब्लास्टोसिस्ट स्टेज पर होता है । इस समय अंडाणु और एकल शुक्राणु की निषेचन प्रक्रिया लगभग 24 घंटे तक होती है । ऐसे में ये तो अप सभी को पता ही है की पुरुष के स्पर्म में एक साथ लाखो शुक्राणु रिलीज़ होते है, जिसमे से केवल एक ही शुक्राणु गर्भ तक पहुचं पाता है और उसके बाद अंडाणु अपने इर्द गीर्भ एक सुरक्षात्मक दीवार बना लेता है जिससे की और कोई भी शुक्राणु उसके अंदर ना आ सके ।
ऐसे में शुरूआती दौर पर भूर्ण के अंदर केवल 2 ही कोशिकाएं होती है और तीसरे हफ्ते में 2 कोशिकाएं से बढ़कर 12 तक हो जाती है, जोकि ये फैलोपियन ट्यूब के अंदर ही होती है जोकि ये अलगे 37 हफ्ते तक ऐसे ही रहता है । इसके साथ ही साथ धीरे धीरे कोशिकाएं भी बढ़नी शुरू हो जाती है और जैसे जैसे समय बढ़ता जाता है कोशिकाएं भी बढती जाती है ।
यदि 3 Week Pregnancy periord में हो और आप 3 week pregnancy symptoms के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की pregnancy symptoms week 3 क्या क्या है तो ऐसे में अप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो । Pregnancy 3rd Week
पीरियड के कितने बाद गर्भ नहीं ठहरता ? Period Ke Kitne Din Baad Pregnancy Nahi Hoti Hai
Baby Weight | 0 |
Baby Length | 0 |
Baby Size | पिनहेड जितना सिर होता है |
यदि आपको प्रेगनेंसी का तीसरा हफ्ता लग चूका है और ऐसे में आपको कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत जरुरी है । जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में तीसरे हफ्ते में किन किन बातो का ध्यान रखना जाता है के बारे में बारीकी से बताया है । जिससे की आप आने वाले Baby को Secure रख सको ।
क्या आप जानते है Pregnancy Pillow कब और कौन सा यूज़ करना चाहिए ?
जबकि कई महिलाओं को योनि स्राव का अनुभव होता है, यह अक्सर गर्भावस्था से जुड़ा नहीं होता है। लेकिन अधिकांश गर्भवती महिलाओं को पहली तिमाही की शुरुआत में और पूरी गर्भावस्था के दौरान चिपचिपा, सफेद या हल्का पीला बलगम स्रावित होता है। बढ़े हुए हार्मोन और योनि रक्त प्रवाह निर्वहन का कारण बनते हैं।
जबकि कुछ लोगों को इस शुरुआती चरण में कोई फर्क महसूस नहीं होता है, वहीं अन्य लोगों को 3 सप्ताह की गर्भावस्था के लक्षण दिखाई देने लग सकते हैं। 3 सप्ताह की गर्भावस्था का अनुभव वास्तव में अलग-अलग हो सकता है, इसलिए यदि आपको कुछ भी असामान्य नहीं लगता है तो चिंता न करें। हालांकि, यदि आपको मिचली महसूस होती है और आपके स्तनों में दर्द होता है, तो यह भी सामान्य है।
गर्भावस्था के तीसरे सप्ताह के दौरान डायरिया कोई सामान्य लक्षण नहीं है, लेकिन यह शरीर में हार्मोनल परिवर्तन के कारण हो सकता है। पानी, साफ शोरबा, या इलेक्ट्रोलाइट समाधान जैसे बहुत सारे तरल पदार्थ पीकर हाइड्रेटेड रहना आवश्यक है। हालांकि, यदि दस्त बना रहता है या बुखार या पेट दर्द जैसे अन्य लक्षणों के साथ होता है, तो चिकित्सा मूल्यांकन आवश्यक है क्योंकि यह अधिक गंभीर स्थिति का संकेत हो सकता है। यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि दस्त के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कुछ दवाएं गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित नहीं हो सकती हैं, इसलिए कोई भी दवा लेने से पहले स्वास्थ्य सेवा प्रदाता से परामर्श करने की सलाह दी जाती है।
गर्भावस्था के शुरूआती दिनों में पेट फूलना (Bloating) एक सामान्य लक्षण है, जिसमें Pregnancy Week भी शामिल है। शरीर में हार्मोनल परिवर्तन के कारण पाचन तंत्र धीमा हो जाता है, जिससे सूजन और गैस हो जाती है। छोटे, अधिक बार भोजन करना आवश्यक है, उन खाद्य पदार्थों से बचें जो गैस और सूजन का कारण बनते हैं, और सूजन को कम करने के लिए बहुत सारे तरल पदार्थ पीते हैं। हालांकि, अगर सूजन गंभीर है या पेट दर्द जैसे अन्य लक्षणों के साथ, चिकित्सा मूल्यांकन आवश्यक हो सकता है।
3 सप्ताह की गर्भवती होने पर, आपका एचसीजी स्तर लगभग 5 से 72 mIU/mL तक हो सकता है।
तीसरे सप्ताह सहित, प्रारंभिक गर्भावस्था के दौरान mood swings एक सामान्य लक्षण है। शरीर में हार्मोनल परिवर्तन के कारण महिलाएं सामान्य से अधिक भावुक और चिड़चिड़ी महसूस कर सकती हैं। मिजाज को प्रबंधित करने के लिए व्यातनाव कम करने की तकनीक और पर्याप्त आराम सहित आत्म-देखभाल का अभ्यास करना आवश्यक है।
आशा करता हूँ, आप सभी को 3rd week of pregnancy symptoms in hindi व् pregnancy symptoms week 3 in hindi , Pregnancy Week 3 Baby Size अदि के बारे में अच्छे से समझ आया होगा । यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट्स में जरुर बता सकते है । हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है । धन्यावाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…