Pregnancy Week 6

गर्भ का छठा हफ्ता | Pregnancy 6th Week | Pregnancy Week 6 Symptoms in Hindi

हेलो दोस्तों, Pregnancy week by Week सीरीज में हम आज Pregnancy Week 6 के बारे में जानेगे । के Pregnancy Six Week में Body Changes क्या क्या होते है ? Pregnancy Week Baby Growth क्या है ? Pregnancy 6th week में आपका Baby अपने अंग विकसित करने लगा जाता है । तो आइए जानते है Pregnancy Week 6 Baby Growth , Ultrasound report pregnancy week 6 , Pregnancy Week 6 Symptoms in Hindi एंड Pregnancy week 6 में क्या क्या ख्याल रखना चाहिए । तो बिना देर किये शुरू करते है ।

छठे हफ्ते में बेबी का विकास – 6 Week Pregnancy Baby Growth

छठे हफ्ते प्रेगनेंसी के दौरान आपका बेबी का पूर्ण रूप से विकास होना शुरू हो जाता है। इस समय बेबी का आकार 5 से 6 मिली मीटर के करीब होता है और वही यदि हम इसके सर की बात करे तो ऐसे में Baby Head बॉडी से बड़ा होता है। Pregnancy Week 6 Time बेबी के बॉडी के निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण रूप से शुरू हो जाती है। ऐसे में बेबी के जबड़े और उसके हाथ पैर का निर्माण शुरू हो जाता है और उसी के साथ ही साथ मासपेशियाँ और हडियाँ व् उतक बनने भी शुरू हो जाते है। जोकि समय के साथ ही साथ दिन प्रतिदिन बढ़ते जाते है। जिसके चलते ऐसे में महिलाओं (Pregnant Lady Weight) का वजन कम से कम 2 किलो अधिक बढ़ जाता है।

पीरियड के कितने बाद गर्भ नहीं ठहरता ? Period Ke Kitne Din Baad Pregnancy Nahi Hoti Hai

6 Week Pregnancy Sonography Images

6 Weeks Pregnant: Your Baby’s Development

  • Neural tube बंद होने लगती है जो बच्चे की रीढ़ की हड्डी बनने लगती है।
  • आंख और कान बनने वाली जगह पे छोटे छोटे काले स्पॉट दिखने लगते है ।
  • इसी प्रकार बाहों और पैरों में विकसित होने वाली जगह पे छोटी छोटी कलियां बनने लगती है ।
  • आपके नन्हे-मुन्ने की नाक, मुंह, और भीतरी और बाहरी कान अभी-अभी आकार लेना शुरू कर रहे हैं, साथ ही फेफड़े भी।
  • प्रेगनेंसी छठे हफ्ते में बचे की दिल की धरकन भी स्टार्ट हो जाती है ।

यदि हम बिलकुल आसान शब्दों में समझे तो इस छठे हफ्ते में बेबी के जबड़े, सर, पैर व् उसकी धमनियां और मासपेशियाँ आदि बननी शुरू हो जाती है। इसके साथ ही साथ ह्रदय भी बनना शुरू हो जाता है, जिससे की समय के साथ ही साथ उसकी बॉडी में ब्लड cerculate कर सके।

Your baby at 6 weeks pregnant?

Baby Weight1.13 Grams
Baby Length0.13 inch
Baby Sizeअनार के दाने जितना
Pregnancy Week 6 Baby Chart

प्रेगनेंसी छठे हफ्ते में अल्ट्रासाउंड में क्या देख सकते है ? 6 Week Pregnancy Ultrasound Report

Ectopic pregnancy ultrasound 6 weeks Report में आपको निचे दिए Sign दिख सकते है :-

  • Gestational sac: 6 सप्ताह में, अल्ट्रासाउंड जेस्टेशनल सैक का पता लगाने में सक्षम हो सकता है, जो द्रव से भरी संरचना है जहां भ्रूण विकसित होगा।
  • Yolk sac: एक जर्दी थैली, जो विकासशील भ्रूण को पोषक तत्व प्रदान करती है, इस अवस्था में भी दिखाई दे सकती है।
  • Fetal pole: जेस्टेशनल सैक से एक छोटा फलाव, जिसे फीटल पोल के रूप में जाना जाता है, अल्ट्रासाउंड पर देखा जा सकता है। भ्रूण ध्रुव अंततः भ्रूण में विकसित होगा।
  • दिल की धड़कन: कुछ मामलों में, अल्ट्रासाउंड स्क्रीन पर एक छोटे झिलमिलाहट के रूप में भ्रूण के दिल की धड़कन का पता लगाने में सक्षम हो सकता है। हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि दिल की धड़कन 6 सप्ताह में दिखाई नहीं दे सकती है और बाद के चरण में अधिक मज़बूती से पता लगाया जा सकता है।
  • Twin Baby : अगर आपके गर्भ में दो भ्रूण है तो इसका भी पता गर्भावस्था के ६ हफ्ते में अल्ट्रासाउंड के जरिए पता लग जाता है ।

जाने जुड़वाँ बच्चे कैसे होते है देसी और मेडिकल तरीके ? Twin Baby Tips , Types , Medical Treatments , Risks

छठे हफ्ते में प्रेगनेंसी के लक्षण क्या है ? Pregnancy Week 6 Symptoms in Hindi

यदि आपको Pregnancy Week 6 चल रहा है लेकिन आपको नही पता है की ऐसे में प्रेगनेंसी के दौरान 6 Week of Pregnancy में कौन कौन से लक्षण दिखाई देते है। ऐसे में यदि आपको नही पता है की ऐसे में अप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step follow कर सकते हो। जिससे की आपको 6th Week Pregnancy Symptoms बारे में अच्छे से समझ आ सके।

  • Pregnancy Week 6 में आपको आपकी तबियत ख़राब सा महसूस कर सकते हो।
  • आपको अधिक भूख लग सकती है यानि की आप पहले जितना भोजन करते थे अब आपको उससे ज्यादा खाने का मन कर सकते है, क्युकी ऐसे में आपको ज्यादातर भोजन आपके बेबी को लग्न शुरू हो जाता है। 6th Week of Pregnancy me जिस कारन आपको निरंतर पहले से ज्यादा ही भूख लग सकती है।
  • आपके ब्रेस्ट के निपल्स पहले से कही ज्यादा सवेदनशील हो सकते है।
  • Pregnancy Weeks 6 के दौरान आपको white discrage जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, जिसके चलते ऐसे में आपको गन्दी बदबू आनी शुरू हो जाती है।
  • आपके स्तन के शिराओं के कारन आपके स्तन का रंग नीला हो सकता है, और वही आपके निपल्स काले हो सकते है। जिसके चलते आपको ऐसे में ब्रा पहनने की जरुरत पड़ सकती है।
  • Pregnancy Week 6 के दौरान सभी महिलाओं के सर में दर्द हो सकता है ऐसे में आप दवाइयों का सेवन न करे।
  • छठे हफ्ते में प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं का वजन कम हो सकता है ऐसे में आप किसी भी प्रकार कोई चिंता न करे।
  • गर्भावस्था छठे हफ्ते में वेजाइनल अल्ट्रासाउंड की मदद से आप अपने बेबी के दिल की धड़कन सुन सकते हो।

क्या आप जानते है Pregnancy Pillow कब और कौन सा यूज़ करना चाहिए ?

छठे हफ्ते में प्रेगनेंसी के दौरान ध्यान रखने योग्य बताते क्या है ?

यदि आपको 6 week pregnancy चल रहा है लेकिन आपको नही पता है की ऐसे में During Pregnancy किन किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है तो ऐसे में अप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step follow कर सकते हो। जहाँ पर हमने आपको बारीकी से प्रेगनेंसी के दौरान ध्यान रखने योग्य बातों के बारे में बताया है।

  • आपको अपने खाने पिने के लिए पहले से ही तैयारी रखनी होगी, जोकि आपको उलटी आने के समय आपके जी मिचलाने की समस्या को कम कर सकती है।
  • यदि आप नशीले पदार्थो का सेवन करते है तो ऐसे में आप सभी प्रकार के नशीले पदार्थो को छोड़ दे, क्युकी ऐसे में आपके बेबी पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है।
  • प्रेगनेंसी के दौरान आपको किसी भी प्रकार की कोई भी दवाई बिना डॉक्टर की परमिशन के सेवन न करे। ऐसा करने से भी आपके बेबी के उपर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
  • आपको जंक फ़ूड को सेवन नही करना चाहिये, बल्कि इसकी जगह पर आप अपने लिए एक healthy deight plan को फॉलो करना चाहिये। जोकि आपके बेबी के लिए और आपके लिए सबसे बेस्ट है।
  • Pregnancy Week 6 दौरान आपको ज्यादातर पेय पदार्थो का सेवन करे, इसके लिए आप दूध, सिंपल पानी, नारियल पानी व् जूस आदि का सेवन कर सकते है। जोकि आपके बॉडी में एनर्जी प्रदान करता है और आपके बेबी के लाभकारी साबित होता है।
  • यदि आप चाहो तो आप अपने बॉडी में एनर्जी और ताकत के लिए Dry Food का सेवन कर सकते हो. इसके साथ ही साथ नियमित रूप से एक गिलास गरम दूध भी ले सकते हो।
  • प्रेगनेंसी के दौरान आपको कभी भी अपने बेबी के लिए अल्ट्रासाउंड नही करवाना है, जोकि आपके बेबी के उपर बुरा असर डाल सकता है।

प्रेगनेंसी 6 हफ्ते में होने वाले बच्चे का लिंग कैसे पता करे ? 6 Week Pregnancy Symptoms for Baby Boy

अगर बात करे तो Pregnancy Week 6 में तो होने वाला बच्चा लड़का है या लड़की पता नहीं लग सकता । क्योके इस 6 week Pregnancy में होने वाले बच्चे का लिंग विकसित नहीं हुआ होता । होने वाला बच्चा लड़का है या लड़की जानने के लिए आपको 10 week of Pregnancy का वेट करना होता है । इसके बाद Pregnancy Week 11 के स्टार्ट में ही अपने बच्चे के लिंग का पता लगा सकती हैं। अल्ट्रासाउंड से 14 सप्ताह तक यौन अंग प्रकट हो सकते हैं, लेकिन उन्हें 18 सप्ताह तक पूरी तरह सटीक नहीं माना जाता है। यदि आपके पास 10 सप्ताह में CVS है, तो परिणाम आपके बच्चे के लिंग को 12 सप्ताह तक जान सकेंगे। वैसे होने वाला बच्चा का लिंग क्या है ? Hone wala Baby Boy है या Girl जानने के लिए डिटेल में आर्टिकल लिखा है । आप पूरी जानकारी निचे दिए लिंक पर जा के रीड कर सकते है ।

Baby Boy kis Side Rahta Hai Left ya Right | Baby Boy Kis Side Hota hai | होने वाला बच्चा लड़की है या लड़का

सवाल जवाब – Pregnancy Week 6 FAQ

6 सप्ताह की गर्भवती महिला कितने महीने की गर्भवती है?

गर्भावस्था को अक्सर हफ्तों में और कभी-कभी महीनों में भी मापा जाता है। यह देखते हुए कि गर्भावस्था के 40 सप्ताह समान रूप से महीनों में फिट नहीं होते हैं, यह थोड़ा मुश्किल हो जाता है, लेकिन 6 सप्ताह में, आपको गर्भावस्था के दूसरे महीने में माना जाता है, जिसमें आमतौर पर 5 से 8 सप्ताह शामिल होते हैं।

6 सप्ताह के गर्भ में आपका शिशु कितना बड़ा है?

छह सप्ताह में, आपके बच्चे का आकार लगभग 3/16 इंच का हो जाता है – एक अनार के बीज के आकार के बराबर

How big is a fetus at 6 weeks?

लगभग 3/16 इंच लंबा, जो एक अनार के बीज के आकार का होता है।

क्या आप 6 सप्ताह में बच्चे की हलचल महसूस कर सकती हैं?

नहीं जी Baby Moving During Pregnancy काम काम से 15 वे वीक के बाद स्टार्ट होती है।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के अपने इस आर्टिकल में Pregnancy Week 6 के बारे में अच्छी जानकारी हासिल की होगी । यह पर हमने Pregnancy Week 6 Baby Growth , Pregnancy Week 6 Ultrasound Test करे या है ? Pregnancy Week 6 Fetus Size , 6 Week Pregnancy Symptoms for Baby Boy एंड Pregnancy Week 6 Symptoms in Hindi के बारे में डिटेल में जाना है । अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । धन्यावाद ।

यह भी पढ़े :-

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago