क्या है इस पोस्ट में ?
हेलो दोस्तों Pregnancy week by Week जानकारी में हम आज Pregnancy week 9 के बारे में बात करेंगे । Pregnancy week 9 में आपको अपने पेट में बच्चा महसूस होने लगता है। Pregnancy Week 9 Baby Size भी करीब 1 इंच के थोड़ा कम होता है। आइए जानते है इस आर्टिकल में Pregnancy Week 9 Symptoms in Hindi , Baby development at Pregnancy 9th Week के साथ साथ आपको Tips for Pregnancy 9 Week के बारे में जानकारी मिलेगी।
9 Weeks Pregnant Is How Many Months? 2 months and 1 week
Which Trimester? First trimester
How Many Weeks to Go? 31 weeks
Pregnancy 9th Week Calculation
गर्भ का आठवां हफ्ता | Pregnancy 8th Week | Pregnancy Week 8 Symptoms

गर्भ के नौवे हफ्ते में भ्रूण का विकास – Pregnancy Week 9 Baby Growth
9 Week Pregnancy baby size एक से 2 सेंटीमीटर अधिक बढ़ जाता है और धीरे धीरे वजन भी बढ़ना शुरू हो जाता है । इस समय आप अपने पेट में अपने बेबी की हलचल महसूस कर सकते हो और इस समय आपके बेबी का आकार बढ़ने की प्रिय शुरू हो जाती है।
Your Baby at Pregnancy Weeks 9
- बेबी के हाथ पैर में कोहनियों का निर्माण शुरू हो जाता है । जिससे की उसके साथ से हाथ पैर मुड़ सके ।
- Pregnancy Week 9 समय आपके बेबी की आखों का आकार में बदलाव आता है और उसके साथ ही साथ उनकी आखों में रंग भी आ जाता है जोकि काला या फिर भूरा होता है । जिसे हम पिग्मेंट के नाम से जाते है । ये समय अवधि के साथ धीरे धीरे सही हो जाता है जैसे की एक नार्मल व्यक्ति की आखें होती है ।
- इसके साथ ही साथ इस समय बेबी के मुह में एक छोटी सी प्यारी से जीभ बननी शुरू हो जाती है । जिससे की वो समय के हिसाब से बढती चली जाती है ।
- Pregnancy Week 9 में इसके अलावा बेबी के मुह में जबड़ों का भी विकास होना शुरू हो जाता है । जिससे की आगे चलकर दाँतों का निर्माण शुरू हो सके ।

9 weeks Pregnancy Baby Size
Baby Weight | 2 Grams |
Baby Length | 1 inch |
Baby Size | एक Cherry के बराबर |
पीरियड के कितने बाद गर्भ नहीं ठहरता ? Period Ke Kitne Din Baad Pregnancy Nahi Hoti Hai
नोवें हफ्ते प्रेगनेंसी के लक्षण क्या है ? Pregnancy Week 9 Symptoms in Hindi
यदि आपका भी प्रेगनेंसी का नौवां हफ्ता शुरू हो चूका है और आपको जानने है, तो आपको अपने Body में कुछ changes होते है। इस हफ्ते आपको क्या लक्य लक्षण देखने को मिलेगें तो ऐसे में आप निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो । जहाँ पर हमने सभी लक्षणों को पॉइंट्स में बताया है ।
- आपके स्तनों का आकार पहले से अधिक बढ़ जाना ।
- आपको जी मिचलाना और उल्टी आ सकती सकती है ।
- ऐसे में आपको पहले से कही ज्यादा असहजता महसूस हो सकती है ।
- आपके बॉडी में सुजन आ सकती है और इसके साथ ही साथ आपके बॉडी में मरोड़ यानि की ऐठन जैसा महसूस हो सकता है, जोकि आपके पेट में egg इम्प्लांट होने के कारन होता है और इस समय आपका बेबी पहले से कही बढ़ा हो चूका है । जिस कारन आपको ऐसा महसूस होता है ।
- ऐसे में आपके अंदर चिडचिडापन आ सकता है जोकि स्वाभाविक है ।
- प्रेगनेंसी के दौरान आपके मुह में लार अधिक आनी शुरू हो जाती है । जिसके लिए आप चिंगम आदि का use कर सकते हो ।
- आपको बार बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है ।
- ऐसे में आपके चेहरे पर मुहासे आने शुरू हो जाते है, लेकिन ऐसा सभी महिलाओं के साथ नही होता है । सिर्फ कुछ ही महिलाओं के साथ होता है ।
- आपके बॉडी में दर्द काफी अधिक बढ़ जाता है ।
- इस समय आपके वेजाईनल डिस्चार्ज होने की पहले से कही अधिक वृधि का अनुभव कर सकते हो ।
नोवें हफ्ते प्रेगनेंसी के दौरान ध्यान रखने योग्य बाते क्या है ? Tips for Pregnancy Week 9
अब तक आपने Pregnancy Week 9 Symptoms in Hindi में जाना । पर प्रेगनेंसी के नोवें हफ्ते में आपको अपनी प्रेगनेंसी को लेकर अवेयर रहना बहुत ही जरुरी है । ऐसे में यदि आपको नही पता है की During Pregnancy 9th Week आपको किन किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को पढ़ सकते हो । जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में बताया है । जिससे आप Pregnancy Week 9th me अपने बेबी को सिक्योर रख सकोगे ।
- आपको ज्यादा भारी सामान नही उठाना चाहिये ।
- प्रेगनेंसी के दौरान आपको ज्यादा से ज्यादा आराम करना जरुरी है ।
- यदि आप healty प्रेगनेंसी चाहते हो तो ऐसे में आपको रोजाना हल्की फुल्की एक्सरसाइज करनी जरुरी है । जिससे की आप और आपका बेबी दोनों ही स्वास्थ्य रहेगें ।
- आपको एक ही जगह पर ज्यादा देर खड़े रहना या फिर बैठने से परहेज करना चाहिये ।
- बिना डॉक्टर की परमिशन के किसी भी प्रकार की कोई भी दवाई का सेवन न करे ।
- आपको अपने खान पान का ध्यान रखना बहुत जरुरी है, जिससे की आपके बेबी पर इसका बुरा प्रभाव न पड़े ।
- इसके साथ ही साथ आपको पानी अधिक मात्रा में पीना जरुरी है । जिससे की बेबी को पानी की कमी न हो ।
प्रेगनेंसी के दौरान नोवें हफ्ते क्या खाए और क्या न खाए ? 9 Week Pregnancy Diet
यदि आपको प्रेगनेंसी का नोवा हफ्ता चल रहा है तो ऐसे में आपको अपने खान – पीन का काफी ध्यन रखना होगा । ऐसे में यदि आपको नही पता है की इस समय आपको किन किन चीजों का सेवन करना सही है और किसका नही तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को पढ़ सकते हो ।
- ज्यादा मसालेदार चीज़े नही खानी चाहिये ।
- किसी भी प्रकार का कोई भी नशीला पदार्थ व् दारू शराब आदि से दूर रहना जरुरी है ।
- किसी भी प्रकार का कोई भी समुंद्री मीट ना खाएं । ये आपके बेबी के लिए हानिकारक हो सकता है ।
- कैफीन से दुरी बना कर रहे।
- फ़ास्ट फ़ूड व् कोल्ड ड्रिंक्स आदि का सेवन न करे ।
- अध-पका हुआ खाना भी ना खाए ।
- आपको अपने खाने में अंडे दूध, दही व् हरी सब्जियां आदि को सेवन करना चाहिये जोकि आपकी बॉडी के लिए बहुत ही लाभदायक है ।
- यदि आप चाहे तो अपनी रोजमर्रा जिंदगी में dry fruits आदि को भी ऐड कर सकते हो ।
इंडियन सिटीजनशिप कैसे अप्लाई करे- Indian Citizenship Online Apply kaise kre hindi me
गर्भावस्था के नौवे हफ्ते में बच्चा गिरने का डर कितना होता है ? Pregnancy Week 9 Miscarriage Risk
गर्भावस्था के नौवें सप्ताह के दौरान गर्भपात का खतरा (Miscarriage Risk) थोड़ा कम होता है। जैसे-जैसे गर्भावस्था (Pregnancy time ) बढ़ती है बच्चा गिरने का डर कम होता जाता है। हालांकि, पहली तिमाही (first trimester of Pregnancy) में गर्भपात का खतरा लगभग 10-20% ही होता है, जो कि गर्भावस्था के पहले 12 हफ्तों के दौरान होता है।
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि गर्भपात का जोखिम उम्र, स्वास्थ्य की स्थिति और जीवन शैली की आदतों जैसे कई कारकों के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। जिन महिलाओं की उम्र 35 वर्ष से अधिक है, उन्हें कुछ स्वास्थ्य स्थितियां हैं, जैसे कि मधुमेह या थायरॉयड की समस्याएं, या गर्भपात का इतिहास होने पर गर्भपात का खतरा अधिक हो सकता है।
Pregnancy Week 9 FAQ
9th Week Pregnancy Time आप कई लक्षणों का अनुभव कर सकते हैं, जिनमें मॉर्निंग सिकनेस, आपके मुंह में एक धातु का स्वाद,थकान और मिजाज शामिल हैं
गर्भावस्था के 9वें सप्ताह तक आप केवल थोड़ा सा बेबी बंप दिकता है, कुछ में यह दीखता भी नहीं बस महसूस होता है । असल में Pregnancy Baby Bump लगभग 12 से 16 सप्ताह में दिखना शुरू होता है।
9 सप्ताह की गर्भावस्था में आपका शिशु अभी भी बहुत छोटा है, केवल एक चेरी के आकार का, या लगभग एक इंच लंबा।
9 सप्ताह की गर्भावस्था में, गर्भावस्था हार्मोन एचसीजी चरम स्तर पर या उसके करीब होता है। इसका मतलब है कि आपके गर्भावस्था के लक्षण उनके सबसे गंभीर होने की संभावना है
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Pregnancy week 9 में अपने Body और Baby में क्या क्या changes देखने को मिलते है । Pregnancy Week 9 Symptoms in Hindi , 9 weeks pregnant pictures , 9 weeks pregnant belly , 9 week pregnancy baby size के साथ साथ Pregnancy Week 9 में अब तक Pregnancy कितने महीने हो गए ? Pregnancy week 9 में Baby Delivery में अभी कितने महीने बाकि है ? अदि के बारे में डिटेल में बताया है । इसके इलावा अगर आपका की अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यावाद।
यह भी पढ़े :-
- गर्भ का 20वा हफ्ता | Pregnancy 20th Week | Pregnancy Week 20 Symptoms in Hindi
- गर्भ का 19वा हफ्ता | Pregnancy 19th Week | Pregnancy Week 19 Symptoms in Hindi
- गर्भ का 18वा हफ्ता | Pregnancy 18th Week | Pregnancy Week 18 Symptoms in Hindi
- गर्भ का 16वा हफ्ता | Pregnancy 16th Week | Pregnancy Week 16 Symptoms in Hindi
- गर्भ का 15वा हफ्ता | Pregnancy 15th Week | Pregnancy Week 15 Symptoms in Hindi
- गर्भ का 14 हफ्ता | Pregnancy 14th Week | Pregnancy Week 14 Symptoms in Hindi

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
mere ko Pregnant hue 9 Week ho gye hai.lekin abhi bhi kabhi kabhi lagta hai ke periords aaye hue hai . iska mere Baby par koi effect to nhi hoga na ? Please bataie .