क्या है इस पोस्ट में ?
pti ptni se gujara bhatta le sakta hai | Can Husband claim alimony from Wife in India | does wife pay alimony to husband in india | पति भी पा सकता है गुजारा भत्ता | Husband Alimony Rights
हेलो दोस्तों, जैसा कि आप लोग जानते हैं कि शादीशुदा जोड़ा रिश्तो में टकराव और मनमुटाव होने की वजह से तलाक लेने के बारे में कोर्ट में आवेदन करता है। ऐसी स्थिति में अधिकांश देखा गया है कि महिलाएं अपने पति से गुजारा भत्ता लेने के लिए अलग से पति के ऊपर मुकदमा कोर्ट में दर्ज करती हैं। ताकि उन्हें तलाक होने के बाद पति से हर महीने एक निश्चित राशि गुजारा भत्ता के तौर पर प्राप्त हो और इस प्रकार के नियम भारतीय आईपीसी सेक्शन 125 में उल्लेखित किया गया है।
ऐसे में इस कानून के तहत पति को अपनी पत्नी को तलाक होने के बाद गुजारा भत्ता देना होगा दोस्तों क्या आप आपने कभी सोचा है कि पति भी पत्नी से गुजारा भत्ता ले सकता है। अब आपके मन मे सवाल आएगा कि आखिर में पति अपनी पत्नी से गुजारा भत्ता लेगा कैसे? उसकी कानूनी प्रक्रिया क्या होगी? और वह कैसे कोर्ट में अपनी पत्नी से गुजारा भत्ता लेने के लिए मुकदमा जीत सकता है? अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि पोस्ट को आखिर तक पढ़े आइए जाने-
हेलो दोस्तों , आपने यह तो सुना होगा के अगर तलाक़ या अलग रहने की बात आती है तो बहुत बार अदालत पति को पत्नी को गुजरा भत्ता देने का हुकम करती है । पर क्या पति अपनी पत्नी से गुजरा भत्ता की मांग कर सकता है ? हाँ , कर सकता है । यह सच है , इसके लिए भी क़ानूनी प्राबधान है जिसके बारे में आज हम ऐस आर्टिकल में चर्चा करेंगे ।
Husband Wife se Alimony le sakta hai

पति अपनी पत्नी से गुजारा भत्ता कैसे लेगा – pti ptni se gujara bhatta le sakta hai
दोस्तों पति अपनी पत्नी से गुजारा भत्ता तभी ले पाएगा जब वह कोर्ट में इस बात को साबित कर देगा अगर उसकी पत्नी की कमाई उससे अधिक है और इसके अलावा पति के द्वार है उसके पास आए करने का कोई साधन नहीं है व असहाय और बेसहारा है। ऐसी स्थिति में कोर्ट उस व्यक्ति को गुजारा भत्ता देने के लिए एक आदेश जारी कर सकता है। ऐसी स्थिति में पत्नी को अपने पति को प्रत्येक महीने गुजारा भत्ता देना पड़ेगा।
हाल के दिनों में इस प्रकार का केस मुंबई हाई कोर्ट में आया था। जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पर केस किया कि उसे हर महीने अपने पत्नी के द्वारा गुजारा भत्ता चाहिए। तब कोर्ट ने इस मुकदमे पर फैसला सुनाते हुए पत्नी को आदेश जारी किया कि वह अपनी कमाई का आधा हिस्सा अपने पति को गुजारा भत्ता के तौर पर दे।
ऐसे में पत्नी को अपने पति को गुजारा भत्ता देना होगा। हालांकि महिला ने कोर्ट के इस फैसले का ऊपरी अदालत में चुनौती दिया लेकिन वहां से भी कोर्ट ने आदेश दिया कि उसे अपने पति को गुजारा भत्ता देना पड़ेगा। इसके लिए पति ने कोर्ट में इस बात को साबित किया कि उसने अपने पत्नी को आगे की पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया और अपने खुद के पैसे खर्च किए। तभी जाकर उसकी पत्नी आज इस लायक बनी है कि वह महीने में ₹30000 की सैलरी आ रही है पति का कहना कि उसकी पत्नी एक ही स्कूल में टीचर है।
नोट:- इसके अलावा ऐसे पति को भी पत्नी को गुजारा भत्ता देना पड़ता है जो स्वास्थ रूप में असमर्थ और उसके पास इलाज और घर चलाने के लिए पैसे न हो।
पति की दूसरी शादी या कही अफेयर होने पर उसे गुजारा भत्ता नहीं मिलेगा
अगर पति ने दूसरी शादी कर ली है या उसका किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर चल रहा है। तो ऐसी स्थिति में पति अपने पत्नी से गुजारा भत्ता नहीं ले सकता है। इसलिए पति को इस बात का ध्यान देना होगा और कोशिश करना होगा कि अगर उसका अफेयर्स किसी महिला के साथ चल रहा है तो उस बात की खबर उसकी पत्नी को ना हो। नहीं तो पत्नी इस बात को कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश करेगी और ऐसे स्थिति में आप अपने पति से गुजारा भत्ता प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
1 दिन में कोर्ट मैरिज | कोर्ट मैरिज शर्ते, कहा,कैसे करे ? Apply Court Marriage in Hindi
पति अपनी पत्नी से गुजारा भत्ता लेने के लिए क्या करना होगा – How husband get Alimony from wife
- पति को अपने पत्नी से गुजारा भत्ता देने के लिए सबसे पहले कोर्ट में अपनी आर्थिक स्थिति को स्पष्ट करना होगा।
- कोर्ट में उसे अपनी आर्थिक असमर्थता को साबित करना होगा। इसके अलावा उसे इस बात को भी कोर्ट के अंदर रखना होगा कि वह मानसिक रूप से विकलांग हो चुका है।
- अगर पति को कोई बीमारी हो और काम करने के असमर्थ हो तो वह खर्चे की मांग कर सकता है।
- अगर बच्चे पति के पास है तो वह उनकी देखभाल और स्टडी खर्चे के लिए भी गुजरे भत्ते की मांग कर सकता है।
- इसके इलावा अगर पति ने पत्नी की पढाई या कोई बिज़नेस बनाने में मदद की है तोवह गुजरा भत्ता मन सकता है।
पति अपनी पत्नी से किस धारा के अनुरूप गुजारा भत्ता प्राप्त कर सकता है
हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 के तहत एक पति को अपनी पत्नी से भरण-पोषण प्राप्त करने का अधिकार है। कोई अन्य कानून इसके लिए प्रावधान नहीं करता है। हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 24 के तहत पति को गुजारा भत्ता और कार्यवाही का खर्चा मिल सकता है। हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 25 के तहत पति को स्थायी गुजारा भत्ता और भरण-पोषण पाने का अधिकार है।
कोर्ट के आदेश के बावजूद भी पत्नी पति को गुजारा भत्ता ना दे तो पति क्या करें
अगर कोर्ट ने पत्नी को आदेश जारी किया है, कि वह पति को हर महीने एक निश्चित राशि गुजारा भत्ता देगी। इसके बावजूद भी अगर वह पति को नहीं देती है तो ऐसी स्थिति में पत्नी के ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। कोर्ट के फैसले ना मानने के कारण उ कोर्ट के फैसले का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज हो सकता है। इसलिए पत्नी को कोर्ट ने अगर आदेश दिया है कि उसे पति को गुजारा भत्ता देना है तो उसे देना ही होगा।
तलाक़ के बाद बच्चो की कस्टडी किसे मिलती है? Child Custody after divorce In Hindi
पति को अपनी पत्नी से कितना गुजारा भत्ता महीने में मिल सकता है
दोस्तों पति को अपनी पत्नी से कितना गुजारा भत्ता मिलेगा या पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि पत्नी में कितना पैसा कमाती है। उसके अनुरूप ही आपको कोर्ट की तरफ से पत्नी को आदेश जारी किया जाएगा, कि उसे एक निश्चित राशि आप को गुजारा भत्ता के तौर पर महीने में देनी होगी। पर इसके लिए कोर्ट में यह बात आपको साबित करनी होगी कि आपकी पत्नी की आय काफी अच्छी है और वह आप से अधिक पैसे कमाती है।
आप पत्नी से एक गुजारा भत्ता लेने के लिए आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा
- कोर्ट में आपको ऐसे प्रस्तुत करना होगा कि आप बेसहारा और असहाय हैं।
- Court में जब आप जाएंगे तो आपका पहनावा काफी नॉर्मल तरीके खाना चाहिए।
- कोर्ट में आपको इस बात को साबित करना होगा कि आपकी पत्नी की इनकम अच्छी है.
- Court में अपनी बात को मजबूती के साथ रखें और इसके लिए आपको एक अच्छा वकील जरूर हायर करना चाहिए।
सवाल जवाब (FAQ)
हाँ, न्यायाधीश डांगरी ने हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 25 का हवाला दिया, जिसमें पत्नी या निराश्रित पति के भरण-पोषण का प्रावधान है।
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत, एक महिला पीड़िता अंतरिम गुजारा भत्ता की हकदार है, भले ही वह सहमति से संबंध में रह रही हो। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पीड़ित महिलाओं के पक्ष में कानून बनाया गया है।
महिलाओं की तरह पुरुष भी तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर सकते हैं और यहां उनका अधिकार है। तलाक की याचिका दायर करने के लिए आपसी सहमति की आवश्यकता नहीं है।
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको अब पता लग गया होगा के पति भी पत्नी से क़ानूनी तौर पर गुजारे भत्ते की मांग कर सकता है। जिसके लिए अगर अदालत ने हुकम किया है तो पत्नी मना नहीं कर सकती । क्या पति गुजारा भत्ता ले सकता है? पत्नी से तलाक लेने के लिए क्या करें? पत्नी के गुजरा भत्ता लेने के लिए क्या करे ? आदि सवालों का जवाब आपको यह मिल गया होगा । अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद। pti ptni se gujara bhatta le sakta hai
यह भी पढ़े :-
- पति भी गुजारा भत्ता की मांग कर सकता है | Can Husband claim alimony from Wife
- विधवा द्वारा गोद लिए बच्चे के मृतक पति की संपत्ति पर अधिकार | Window’s Wife Adopted Child Rights on Her Husband’s Property High Court’s decision
- पत्नी की संपत्ति पर पति का हक़ | Wife ki Property par Husband ka kitna hak hai
- बेटे का पूरी प्रॉपर्टी पर नहीं है हक | Bete ka pita ki sampati me adhikar
- पति की कमाई और संपत्ति में पत्नी का कितना हक़ | Patni ka Pti ki property me adhikar
- जाने पिता की संपत्ति पर बेटी का हक क्या है | pita ki sampatti mein beti ka adhikar

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us