क्या है इस पोस्ट में ?
Apni gadi apna rozgar 2020 yojna kya hai hindi me । Apply online for Apni car Apna rozgar scheme
पंजाब सरकार के घर घर रोजगार अभियान के तहत इस स्कीम की शुरुआत की है । इस Government Scheme के तहत अपनी गाड़ी अपना रोजगर स्कीम में पंजाब सर्कार आपको पंजाब के नौजवानो को तिपहिया या चौपहिया वाहन खरीदने के लिए राज्य सरकार वाहन की ऑन रोड कीमत पर 15 फीसदी सब्सिडी देगी।
इस Apni gadi apna rojgar scheme का लाभ लेने के लिए आपको गाड़ी खरीदने के लिए 50-75 हजार जो भी काम हो । पैसा अपना वहां खरीदने के लिए देना है । बाकि का पैसा आपको सहकारी बैंक दुवारा लोन दिया जाएगा ।
Apni car apna rojgar kya hai hindi me । Apni gaddi apna rozgar scheme apply । Documents for Apni gaddi apna rojgar scheme application
अगर आप भी युवा हो और आपने रोजगर चलाने के लिए Apni Gaddi लेने को सोच रहे है तो यह स्कीम आपके लिए है । इस आर्टिकल में हम आपको Apni Gadi apna rojgar yojana की पूरी जानकारी देंगे । कृपया इस पोस्ट को धयान से पढ़े ।
यह भी पढ़े :- पंजाब के नौजवानो के लिए रोजगार का मौका (Punjab Ghar Ghar Rojgar Yoajana)
पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना 2020 क्या है ?
Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar 2020
यह Punjab apni car apna rojgar scheme पंजाब के युवा के लिए अपना रोजगर शुरू करने का अच्छा मौका है । यह Apni gaddi अपना rojgar scheme पंजाब की Ghar Ghar Rojgar yojana के अंतर्गत चलाई जा रही है ।
इस अपनी गाड़ी योजना की शुरुआत पहले महाराष्ट्र ,कर्णाटक और पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में हो चुकी है। इस को धयान में रखते हुए पंजाब सर्कार ने इस राजय के नौजवानो को आतम निर्भर बनाने के लिए इस government scheme की शुरुआत की है ।
इस योजना के तहत पंजाब सर्कार युवाओ को आपने 3-4 पहिया वाहन खरीदने के लिए 15 फीसदी सब्सिडी देती है । आपको केवल 50-75 हजार की धनराशि देनी होती है । और बाकि की रकम के लिए सहकारी बैंक से लोन मिल जाता है ।
यह भी पढ़े :- केंद्र सरकार देगी किसानो को 15-15 लाख रुपए PM Kisan FPO Yojana 2020

image credit: Google
पंजाब अपनी गड्डी अपना रोजगर के लाभ क्या है ?
Benefits of Apni Gaddi Apna Rozgar
पंजाब सरकार की Ghar Ghar rojgar अभियान के तहत इस स्कीम की शरुआत की है । जी से राजय के नौजवानो की आतम निर्भर बनाने में मददगार साबित होगी ।
- राजय में बेरोजगारी को काम करने और स्वै रोजगर को बढ़ावा मिलेगा ।
- 4 पहिया वाहन लेने पर 75 हजार या “ऑन रोड” लागत का 15% जो भी कम हो दिया जाता है ।
- इसी तरह 3 पहिया वाहन पर 50 हजार या “ऑन रोड” लागत का 15% दोनों में से जो भी कम हो दिया जाता है ।
- Apni gadi Apna Rojgar स्कीम में Gaddi लेने वाले को केवल 15% राशि का भुगतान करना है ।
- इस Ghar Ghar rojagar योजना के अंतर्गत बाकि बची रही के लिए सहकारी बैंक लोन प्रधान करेगी ।
- यह apni car स्कीम केवल बेरोजगार नौजवानो के लिए है ।
- Apni Gaddi apni rozgar के अंतर्गत अनुसूचित जाति (SC) श्रेणी के आवेदकों को apni गद्दी के लिए 30% ऋण दिया जाता है ।
Apni Gaddi Apna Rojgar 2020 के लिए पात्रता
- आवेदन करता की आयु 21-45 वर्ष होनी चाहिए ।
- Apni Gaddi apna rojagar apply करने के लिए कमर्शियल वहां चलाने के लिए Driving licence होना अनिवार्या है ।
- आवेदन करता उसी जिला का निवासी होना चाहे यह से वह इस Apni car Apna Rozgar स्कीम के लिए अप्लाई कर रहा है ।
यह भी पढ़े :- 10 लाख तक का मुद्रा लोन कैसे अप्लाई करे। Pm mudra loan apply
Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana Online Application Form
पंजाब सरकार इस योजना को निरधारित जिलों में ही लागु कर रही है । इस के पहले चरण में अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और रोपड़ क्लस्टर में मोहाली और फतेहगढ़ साहिब सहित पायलट आधार पर लॉन्च किया जाएगा ।
Apni Gaddi Apna Rozgar योजना के इस पहले चरण में 600 कारों की खरीद पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। पंजाब सरकार ने इस स्कीम के लिए Uber cab कंपनी के साथ समझौता किया है । Uber कंपनी की मांग अनुसार ऊपर दिए जिलों में सब्सिडी पर दिए जाने वाले वाहनों की संख्या निर्धारित की गई है।
इस स्कीम के लिए लाभार्थियों से Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana ऑनलाइन आवेदन लिए जाएगे। लाभार्थियों का चयन संबंधित जिला समिति द्वारा आपणी गद्दी अपना रोजगार योजना के लिए किया जाएगा। इस समिति में डिप्टी कमिश्नर, जिला रोजगार सृजन और प्रशिक्षण अधिकारी, पंजाब राज्य सहकारी बैंक और उबर के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
Apni Gaddi Apna Rozgar योजना 2020 में वाहनों की चुने गए जिला वार संख्या
District wise selected number ऑफ़ Vehicles for Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar Scheme 2020
District Name | Number of Vehicles |
---|---|
रोपड़ , मोहाली , फतेहगढ़ साहिब | 400 |
लुधियाना | 100 |
पटिआला | 50 |
अमृतसर | 50 |
यह भी पढ़े :- जाने पीएम कौशल विकास योजना PM kaushal vikas scheme
अपना गाड़ी अपना रोज़गार के लाभपात्री कैसे चुना जाएगे ?
Selection procedure of Apni Gaddi Apna Rozgar Applicants
Apni Gaddi Apna Rozgar scheme के लिए पहले ऑनलाइन application ली जाएगी । उन सभी में से फिर मेरिट के हिसाब से लाभपात्री चुने जाएगे । यानि कि कुल 100 अंकों में से प्राप्त अंकों के आधार पर लाभपात्रिओ का चयन किया जाएगा ।
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
शेक्षिता | अंक |
8th पास | 20 |
10th पास | 25 |
12th पास | 30 |
स्नातक स्तर पास | 35 |
ड्राइविंग अनुभव (Driving Experience)
लाइसेंस होल्डिंग अवधि | अंक |
0 से 3 साल | 20 |
3 साल से 6 साल तक | 25 |
6 साल से 9 साल तक | 30 |
9 साल से अधिक | 35 |
बाक़ी अंक आपके इंटरव्यू में से लिए जाएगे ।
अपने district में अपनी gaddi अपना रोज़गार स्कीम ज्यादा जायदा जानकारी के लिए Punjab government website par जाए।
हम आशा करते है कि इस आर्टिकल से आपको Apni gaddi apna rozgar scheme kya hai ? Apni gaddi apna rozgar online apply kaise kre ? अपना गाड़ी अपना रोज़गार benefits क्या है ? Apni gadi apna rozgar selection procedure क्या है ? अदि की पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी । इसी तरह की किसी और जानकारी कि साथ किसी अगली जानकारी कि साथ मिलेंगे ।
अगर आपका कोई सुझाव या प्रश्न हो तो आप कमेंट कर सकते है । आप भी अपनी पोस्ट हमारे साथ Guest Post के माधियम से साँझा कर सकते है ।
धन्यवाद।
यह भी पढ़े :- PM Kisan की 6th किश्त Check करे । Pmkisan 6th installment
PM Suksham Khadya Udyog योजना पाए 40 हजार की सब्सिडी
जाने पीएम कौशल विकास योजना PM kaushal vikas scheme

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
Sir Mohali rehta hu kya main iske lie apply ka sakta hu
yes, aap apply kar sakte hai.
Is Apni Gaddi Apna Rozgar ke pehle charan me mohali dist cover kiya jana hai
Sir mere pass pehle se ek gaddi hai, kya main dusri gaddi ke lie apply kar sakta hu
No Sir, Yeh Apni Gaddi Apna rozgar sirf Berozgar naujwano ke lie hai
Kya yeh gaddi uber company me hi chalani pdegi?
Please reply sir
No, yeh sabhi vitran kie jane wale vahno par lagu nhi hoga,
apke area ki requirements uper depend krta hai
Is apni gaddi apna rojgar scheme lai comercial driving licence jaruri hai.
yes, kyoke sabhi vahan commercial purpose ke lie pass kie jaege
Online apply kaise karna hai apni car scheme de lai
Abhi is ke lie koi website nhi hai . jaise hi koi website launch hoga yhi par update kar dege
Kya handicap bhi is Apni gaddi apna rozgar scheme me apply kar sakta hai.
Mere pass pehle se koi rozgar nhi hai.
Sir is apni gaddi yojana ka application form kha milega.